अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का इतिहास

औपनिवेशिक काल और विश्व युद्ध : 1780 ई. से 1947 ई.
20-05-2019 10:30 AM
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का इतिहास

खेल जगत के शीर्ष में स्थित क्रिकेट को विश्‍व स्‍तर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वर्तमान समय में आईसीसी में 105 सदस्य हैं: 12 पूर्ण सदस्य हैं तथा 93 सहयोगी सदस्य हैं। आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर पर होने वाले क्रिकेट मैचों, विशेष रूप से क्रिकेट विश्व कप के आयोजन और नियंत्रण के लिए उत्‍तरदायी है। यह अंपायरों (Umpires) और रेफरी (Refree) को भी नियुक्त करता है जो सभी स्वीकृत टेस्ट मैचों, एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भाग लेते हैं।

30 नवंबर, 1907 को दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एब बेली ने मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी, इंग्लैंड) के सचिव, एफ.ई. लेसी को एक पत्र लिखा। इस पत्र में इन्‍होंने 'इंपीरियल क्रिकेट बोर्ड' (Imperial Cricket Board) के गठन का सुझाव दिया। बोर्ड का कार्य इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय मैचों को नियंत्रित करने के लिए नियमों और विनियमों का निर्माण करना होगा। बेली, दक्षिण अफ्रीका में भागीदार देशों के बीच एक त्रिकोणीय टेस्ट श्रृंखला की मेज़बानी करना चाहते थे। ऑस्‍ट्रेलिया ने प्रारंभ में इस प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया, किंतु बेली ने हार नहीं मानी और वे प्रयासरत रहे।

अंततः 15 जून 1909 को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों ने लॉर्ड्स (Lords) में मुलाकात की और इंपीरियल क्रिकेट सम्मेलन की स्थापना की। एक महीने बाद, तीन सदस्यों के बीच दूसरी बैठक हुई। नियमों पर राष्ट्रों के बीच सहमति हुई, और 1912 में पहली बार त्रिकोणीय श्रृंखला इंग्लैंड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। स्‍थापना के समय इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ही इसके सदस्य थे। आगे चलकर वेस्ट इंडीज़ (1928), न्यूजीलैंड (1930), भारत (1932) और द्वीतीय विश्‍व युद्ध के बाद पाकिस्तान (1952) इसके सदस्‍य बने। इसके साथ ही टेस्‍ट मैच खेलने वाले देशों की संख्‍या सात हो गयी। मई 1961 में दक्षिण अफ्रीका ने राष्ट्रमंडल छोड़ दिया और इसके साथ ही इसने आईसीसी की सदस्यता खो दी।

ऊपर दिए गये चित्र में इंग्लैंड में 1882 की ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट मैच टीम को और चित्र के पार्श्व में आईसीसी का नवीनतम लोगो (Logo) दिखाया गया है।

1964 में, आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट न खेलने वाले देशों को भी अपने सदस्‍य के रूप शामिल किया। 1965 में इसका नाम बदलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन कर दिया गया और 1989 में इसका नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद रख दिया गया जो आज तक कायम है। आईसीसी की 1971 की बैठक में, विश्व कप के आयोजन का विचार पेश किया गया था। 1973 की बैठक में, निर्णय लिया गया कि 1975 में इंग्लैंड में एक विश्व कप खेला जाएगा। छह टेस्ट खेलने वाले देशों और पूर्वी अफ्रीका और श्रीलंका को भी इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया। 1991 में, आईसीसी के इतिहास में पहली बार बैठक को इंग्लैंड से बाहर मेलबर्न में आयोजित किया गया था। रंगभेद खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी के पूर्ण सदस्य के रूप में फिर से चुना गया। 1992 में, जिम्बाब्वे को तथा 2000 में, बांग्लादेश को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के क्रमशः नौवें तथा दसवें पूर्ण सदस्य के रूप में चुना गया। 2005 में, आईसीसी ने दुबई में अपना नया मुख्यालय स्थानांतरित किया। 2017 में, आईसीसी पूर्ण परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से वोट देने के बाद, अफगानिस्तान और आयरलैंड को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के ग्यारहवें और बारहवें पूर्ण सदस्य के रूप में चुना गया।

महिला क्रिकेट टीम का पहला टेस्ट मैच 1934 में खेला गया जो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ। 1958 में अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट परिषद की स्थापना की गयी, 2005 में इसका आईसीसी में विलय हो गया। पहला महिला विश्‍व कप 1973 में खेला गया, जिसकी मेज़बानी इंग्‍लैण्‍ड ने की।

संदर्भ:
1. https://www.ICC-cricket.com/about/cricket/history-of-cricket/20th-century
2. https://en.wikipedia.org/wiki/International_Cricket_Council
3. https://www.ICC -cricket.com/about/the-आईसीसी/history-of-आईसीसी/1909-1963