कुछ हल्के फुल्के व्यंगो से बनाए रविवार को ठहाकेदार

दृष्टि II - अभिनय कला
27-01-2019 10:00 AM

रविवार का दिन हम सब केलिए बहुत खास होता है। इस दिन हम अपने रोज़ के व्यस्त दिनचर्या से मुक्त होकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत कर पते है। तो आज हम भी आपके लिए इस रविवार को एक हल्का फुल्का व्यंग और हास्य से भरपूर स्वर्गीय कवि प‍ंडित ओम व्‍यास जी का एक वीडियो लाये है जिसे देख आपका रविवार और भी मनोरंजक बन जायेगा।

तो ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें और इसका आनंद लें।

सन्दर्भ:

1. https://www.youtube.com/watch?v=dsV1FpOUlGw&t=2s