समय - सीमा 266
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1049
मानव और उनके आविष्कार 813
भूगोल 260
जीव-जंतु 315
हमारे देश को आज़ाद करवाने में कई महान व्यक्तित्वो का हाथ रहा है जिन्होंने दिन रत संघर्ष कर हमें अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्त करवाया। आज उन्ही के बदौलत हम सान से अपने देश में रह सकते है। ऐसे ही एक महान नेता थे सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने हमारे देश को स्वतंत्र कारवाने में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हम सरदार पटेल को लौह पुरुष के नाम से भी संबोधित करते है।
आज हम आपके लिए हमारे देश के लौह पुरुष का एक भाषण का वीडियो लाये है जो उन्हों ने 16 अगस्त 1948 को भारत के आज़ाद होने के ठीक एक वर्ष बाद दी थी। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने इस भाषण में देश के स्वतंत्र होने के एक वर्ष पूर्ण होने पर हमारे देशवासियों को इस संघर्षपूर्ण वर्ष को धीरज के साथ बिताने केलिए बधाई दी। पटेल नें उस वक्त अपने और आस पास के देश में हो रही समस्याओं के बारे में बात की और अपने भाषण में उन्होंने हमारे देश के राष्ट्र पिता महात्मा गांधी को भी याद किया और देश को आज़ाद करने में उनके योगदान को अमूल्य बताया। अपने इस भाषण में पटेल ने देश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया और हमारे देशवाशियों से धैर्यपूर्वक सभी समश्याओं का सामना करने का आग्रह किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल के इस पूरे भाषण को सुनने केलिए ऊपर दिये गए वीडियो पे क्लिक करे।
सन्दर्भ:
1.https://en.wikipedia.org/wiki/Vallabhbhai_Patel
2.https://www.youtube.com/watch?v=iFX1UP3xRPs