ज़िन्दगी जीने के कुछ नियम

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
30-12-2018 10:00 AM
ज़िन्दगी जीने के कुछ नियम

आज हम आपके साथ दलाई लामा द्वारा बताये गए ज्ञान के कुछ शब्द साझा करेंगे जो कि एक अच्छा जीवन व्यतीत करने के लिए एक नियमावली की तरह काम करते हैं:

• हमेशा ध्यान रखें कि गहरे प्रेम और बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने में बृहत जोखिम भी शामिल होता है।

• जब भी आप हारें, तो अपनी हार से सबक ज़रूर लें।

• तीन चीज़ों का सदैव पालन करें:
o स्वयं का सम्मान
o दूसरों का सम्मान
o खुद के कार्यों के लिए खुद की ज़िम्मेदारी

• ध्यान रखिये कि कई बार मनचाही चीज़ न पाना भी अच्छे भाग्य का अद्भुत खेल होता है।

• नियमों को जानें ताकि आप जान सकें कि उन्हें कैसे ठीक से तोड़ना है।

• एक छोटे से विवाद को एक अच्छी दोस्ती को चोट न पहुंचाने दें।

• जब आपको अहसास हो कि आपसे कोई गलती हुई है, तब तुरंत उसे ठीक करने के लिए कदम उठायें।

• अकेले में रोज़ कुछ समय बिताएं।

• बदलाव के लिए सदैव अपनी बाहें खोले रहें, लेकिन अपने मान को न खोएं।

• याद रखें कि मौन कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब होता है।

• एक अच्छा, सम्मानजनक जीवन जिएं। इस प्रकार जब आप बड़े हो जाएँगे और वापस अपने अतीत के बारे में सोचेंगे, तो आप दूसरी बार इसका आनंद ले पाएंगे।

• आपके घर में एक प्यार भरा माहौल आपके जीवन की नींव है।

• प्रियजनों के साथ असहमति में, वर्तमान स्थिति से ही निपटें। अतीत को बीच में ना लायें।

• अपना ज्ञान दूसरों से साझा करें। यह अमरता प्राप्त करने का एक तरीका है।

• पृथ्वी के साथ सौम्य रहें।

• साल में एक बार, किसी ऐसे स्थान पर जाएँ जहाँ आप पहले कभी नहीं गए हों।

• याद रखें कि सबसे अच्छा रिश्ता वह है जिसमें एक-दूसरे के लिए आपका प्यार एक-दूसरे के लिए आपकी जरूरत से ज्यादा है।

• अपनी सफलता को आंकते समय यह ध्यान रखें कि उसे पाने के लिए आपने कितने बलिदान दिए हैं।

सन्दर्भ:
1.https://labcit.ligo.caltech.edu/~mevans/docs/LamaLife.html