यातायात से जुड़े आम लेकिन इन खास नियमों के बारे में शायद ही हर भारतीय को पता हो

मेरठ

 08-11-2018 10:00 AM
य़ातायात और व्यायाम व व्यायामशाला

हमारे देश में लोगों की जान जाने के कारणों में से रोड एक्सीडेंट एक मुख्य कारण है। भारत में हर चार मिनट में 1 व्यक्ति सड़क हादसे में अपनी जान गँवा देता है। साल 2013 में रोड एक्सीडेंट के कारण 1,37,000 लोगों की मौत हो गयी थी। यह आंकड़े दिन प्रतिदिन और भी बढ़ते जा रहे हैं। जिसका मुख्य कारण है लोगों को यातायात के नियमों के बारे में अच्छे से जानकारी न होना और साथ ही सावधानी न बरतना। इन आंकड़ों में हर उम्र के लोग शामिल हैं। एक दिन में रोड एक्सीडेंट के कारण 377 लोगों की जान जाती है जिसमें जान गंवाने वालों में 16 बच्चे भी हैं। आइये जानते हैं यातायात से जुड़े कुछ खास नियम जो आपको शायद ही मालूम हों।

1. पार्किंग स्थल में आपके बाहर निकलने वाले रास्ते पर यदि किसी ने गाड़ी पार्क कर दी है, और आप बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, तो आप अपने पार्किंग (Parking) स्थल में फंसे होने की सूचना पुलिस को दे सकते हैं और पुलिस को बुलाकर उस वहाँ चालक से 100 रुपये का जुर्माने के तौर पर भुगतान करवा सकते हैं।

2. आपकी कार में हॉर्न का काम न करना भी आपको मुसीबत में डाल सकता है। एक कानून कहता है कि यदि आपकी कार का हॉर्न रोड पर लोगों और दूसरे ड्राइवर्स को चेतवानी नहीं दे सकता है तो चालक पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

3. चेन्नई और कोलकाता में यदि कोई ड्राइवर दुर्घटना के दौरान अपनी सवारी को प्राथमिक उपचार नहीं मुहैया करवा पाता है तो उसे तीन महीने की जेल और 500 रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है।

4. कई लोगों को कार के अंदर धुम्रपान करना बहुत पसंद होता है। नियम के अनुसार यदि कोई व्यक्ति दिल्ली एन.सी.आर. में गाड़ी के अंदर धुम्रपान करता है तो उसके पकड़े जाने पर उसे 100 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।

5. खाली जगह दिखते ही कुछ लोगों को गाड़ी पार्क करने की आदत होती है। कोलकाता में यदि चालक गाड़ी को बस स्टैंड या किसी भी सार्वजनिक संपत्ति के सामने पार्क करता है तो उसे 100 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।

6. हम सभी को कभी-कभी ज़रुरत पड़ने पर दोस्तों से उनके वाहन लेने की आदत होती है। यदि आप चेन्नई में हैं और आपने अपने ज़रुरत पड़ने पर दोस्त का वाहन उपयोग करना शुरू कर दिया है लेकिन इस बारे में आपके दोस्त को नहीं पता है तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। आपको ऐसा करने पर 3 महीने की जेल और 500 या उससे ज़्यादा का जुर्माना लग सकता है।

7. कुछ लोगों को अपनी गाड़ी को घर बनाने की आदत होती है। लोग अपनी गाड़ी को हर तरीके की चीज़ों से सजा देते हैं। लेकिन ध्यान रहे यदि आप मुंबई में हैं और आपने कार के डैशबोर्ड पर एक टी.वी. या किसी भी वीडियो डिवाइस (Video Device) को लगाया है तो आप एक दंडनीय अपराध कर रहे हैं, और ऐसा करने वाले पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

8. कुछ लोगों को गाड़ी को चालू छोड़कर जाने की भी आदत होती है। लोग गाड़ी का इंजन (Engine) बंद करना भूल जाते हैं। यदि अपने यह चीज़ मुंबई में की तो वहां की ट्रैफिक पुलिस आप पर 100 रुपये का जुर्माना लगा सकती है।

तो ये थे कुछ ऐसे ट्रैफिक नियम जो काफी बार अनदेखे कर दिए जाते हैं तथा इनकी वजह से भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से हमें कई हादसे झेलने पड़ जाते हैं। इसलिए याद रखें, ट्रैफिक नियम हमारी खुदकी सुरक्षा के लिए बने हैं, इनका पालन करें तथा खुद की और दूसरों की ज़िंदगी की कदर करें।

संदर्भ:
1.https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/road-safety-week-traffic-rules-1219159-2018-04-24
2.https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/traffic-laws-261681-2015-09-07

RECENT POST

  • चलिए अवगत होते हैं, भारत में ड्रॉपशिपिंग शुरू करने के लिए लागत और ज़रूरी प्रक्रियाओं से
    संचार एवं संचार यन्त्र

     15-01-2025 09:30 AM


  • आध्यात्मिकता, भक्ति और परंपरा का संगम है, कुंभ मेला
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     14-01-2025 09:26 AM


  • भारतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लचीलेपन का श्रेय जाता है, इसके मज़बूत डेयरी क्षेत्र को
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     13-01-2025 09:26 AM


  • आइए, आज देखें, भारत में पोंगल से संबंधित कुछ चलचित्र
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     12-01-2025 09:30 AM


  • जानिए, तलाक के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए, कुछ सक्रिय उपायों को
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     11-01-2025 09:26 AM


  • इस विश्व हिंदी दिवस पर समझते हैं, देवनागरी लिपि के इतिहास, विकास और वर्तमान स्थिति को
    ध्वनि 2- भाषायें

     10-01-2025 09:31 AM


  • फ़िनलैंड के सालाना उपयोग से अधिक विद्युत खपत होती है, क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग में
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     09-01-2025 09:27 AM


  • आइए जानें, भारत और अमेरिका की न्यायिक प्रणाली के बीच के अंतरों को
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     08-01-2025 09:26 AM


  • आइए जानें, हमारी प्रगति की एक प्रमुख चालक, बिजली के व्यापार के बारे में
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     07-01-2025 09:43 AM


  • भारत में परमाणु ऊर्जा का विस्तार: स्वच्छ ऊर्जा की ओर एक सशक्त कदम
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     06-01-2025 09:30 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id