रविवार वीडियो: गलतियों से सीखकर ही सफलता प्राप्त हो सकती है

मेरठ

 04-11-2018 10:00 AM
विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

आज का ज़माना है तेज़ी का, एक ऐसा समय जहाँ हर किसी को पीछे छूट जाने का डर हमेशा लगा रहता है। सभी जैसे एक दौड़ में लगे हैं, जहाँ यदि कोई आगे निकल जाता है तो संतुष्ट महसूस करता है और यदि पीछे रह जाता है तो अपने जीवन में निराशा घोल लेता है। आज हम बात करने जा रहे हैं इसी निराशा से लड़ने की।

कई बार जीवन में ऐसी असफलताएं हमें झेलनी पड़ती हैं जो हमें अन्दर तक झकझोर के रख देती हैं। परन्तु क्या इसका मतलब ये है कि हम उसी निराशा के समुन्दर में गोते लगाते रहें? ऐसी परिस्थिति को दो तरीके से झेला जा सकता है। या तो ये मान लिया जाए कि यह काम हमारे लिए बना ही नहीं है, या फिर पिछली असफलता की गलती से सीखकर दोबारा खड़े होकर एक बेहतर प्रयास करें। आखिरकार दीवार पर चढ़ने का प्रयास करने वाली मकड़ी की कहानी तो हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। और उसका अंत भी हम सभी जानते हैं।

तो प्रस्तुत करते हैं आपके सामने कहानी एक नन्ही चिड़िया की। इस चिड़िया के बच्चे का पानी के साथ पहला अनुभव कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहता। इसी से इसके मन में पानी का भय बैठ जाता है। परन्तु हार न मानते हुए कैसे यह अपने डर पर विजय पाता है, वह देखने लायक है। साथ ही यह वीडियो हमें एक-दो बातें बच्चों की सही परवरिश करने के बारे में भी सिखा देती है। आप इसमें देखेंगे कि कैसे कभी-कभी अपने बच्चों को उनकी परेशानियों से खुद झूझने देना उनके हित में होता है। इसी से उनका पूर्ण व्यक्तित्व विकसित होता है।

तो क्लिक कीजिये ऊपर दिए गए वीडियो पर और इस्तेमाल बिताइए अपना रविवार कुछ सकारात्मक ख़यालों के साथ।

संदर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=eWR6cbmZGss

RECENT POST

  • राजस्थान के बाड़मेर शहर का एप्लिक कार्य, आप को भी अपनी सुंदरता से करेगा आकर्षित
    स्पर्शः रचना व कपड़े

     18-10-2024 09:22 AM


  • मानवता के विकास में सहायक रहे शानदार ऑरॉक्स को मनुष्यों ने ही कर दिया समाप्त
    स्तनधारी

     17-10-2024 09:24 AM


  • वर्गीकरण प्रणाली के तीन साम्राज्यों में वर्गीकृत हैं बहुकोशिकीय जीव
    कोशिका के आधार पर

     16-10-2024 09:27 AM


  • फ़िल्मों से भी अधिक फ़िल्मी है, असली के जी एफ़ की कहानी
    खदान

     15-10-2024 09:22 AM


  • मिरमेकोफ़ाइट पौधे व चींटियां, आपस में सहजीवी संबंध से, एक–दूसरे की करते हैं सहायता
    व्यवहारिक

     14-10-2024 09:28 AM


  • आइए देखें, कैसे बनाया जाता है टूथपेस्ट
    वास्तुकला 2 कार्यालय व कार्यप्रणाली

     13-10-2024 09:16 AM


  • द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स: रामायण की भांति,अंगूठी पर केंद्रित, प्रकाश की जीत का कालजयी महाकाव्य
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     12-10-2024 09:25 AM


  • आइए जानें, स्टॉक एक्सचेंज और इसके महत्त्वों के बारे में
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     11-10-2024 09:18 AM


  • नागर और द्रविड़ शैली का मिश्रण है मंदिर वास्तुकला की वेसर शैली
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     10-10-2024 09:17 AM


  • पोस्टक्रॉसिंग से आप, मेरठ के दुर्लभ चित्रों को दर्शाते पोस्टकार्ड, दुनिया से साझा करें !
    संचार एवं संचार यन्त्र

     09-10-2024 09:13 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id