समय - सीमा 276
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1032
मानव और उनके आविष्कार 812
भूगोल 249
जीव-जंतु 302
आज कल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोग एनिमेटेड छवियों (Animated Images) को देखना काफी पसंद करते हैं जिसे लोग GIF भी कहते हैं। पिछले एक दशक से लोग GIF का इस्तेमाल करते आ रहे हैं और आज लोगों के बीच यह कला काफी प्रसिद्ध भी है।
हम आज बात करेंगे पुणे स्थित डिजाइनर और दृश्य कलाकार अद्रिता दास, उर्फ दास नाइज, की जो भगवानों और फिल्मी अभिनेताओं के उपर GIF बनाती हैं और अपने कार्य सेल्फी गॉड्स (Selfie Gods) के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। अद्रिता कि GIFS में आपको दक्षिण एशियाई झलक देखने को मिलेगी।
एक इंटरव्यू (interview) के दौरान अद्रिता नें कहा कि इन्हों नें GIF बनाना कॉलेज के दिनों से ही सुरु कर दिया था और आंटी GIF और किम जॉन्ग उन वाली GIF इनकी सबसे पसंदीदर GIF हैं जिन्हें बनाने में उन्हें 5 मिनट से भी कम लगा था और वह उसे देख के काफी हंसी थी। अद्रिता नें आज तक कई सारे GIFS बनाई हैं और उनकी अधिक रूची बॉलीवुड (bollywood) अभिनेत्रियों और महिलाओं में रहती हैं इसलिए वह इनके उपर ही गिफ्स बनाती हैं।
संदर्भ:
1.https://scroll.in/magazine/812463/10-indian-artists-who-are-using-gifs-to-create-fascinating-art