समय - सीमा 266
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1048
मानव और उनके आविष्कार 813
भूगोल 260
जीव-जंतु 314
आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश के रामपुर में शूट की गयी पहली फिम्ल “डांस में मेरी लग गयी” की, यह फिल्म समृद्धि भूमि फिल्म प्रोडेक्शन हाऊस के बैनर तले बनी है जिसका निदेशन महफूज मिया ने किया हैं और इस फिल्म में रज़ा मुराद और शक्ति कपूर मुख्या किरदार मे नज़र आयेंगे । आपको बता दें कि रज़ा मुराद का जन्म रामपुर में ही 2 जुलाई 1950 में हुअ था, वह हिंदी फिल्म जगत के बहुत ही विख्यात कलाकार हैं और करीब 250 हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
इस फिल्म के निर्देशक महफूज मिया का कहना हैं कि उन्हों नें यह फिल्म भारत के विभिन्य सहरों से गरीब बच्चों को लेके बनायीं है जो फिल्मों मे काम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिल पाता हैं । इस फिल्म केलिए उत्तरा खंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मधय प्रदेश जैसी शहरों से करीब 12000 बच्चों की ऑडिशन ली गयी थी और यह फिल्म कुल 50 करोड़ की लागत से बनी थी.उपर दिये गए वीडियो में आप देखेंगे कि फिल्म के निर्देशक और अभीनेता रज़ा मुराद नें अपनी फिल्म के बारे में क्या कहना हैं।
संदर्भ:
1.https://en.wikipedia.org/wiki/Raza_Murad
2.https://www.amarujala.com/bashindey/faridabad-farmer-son-will-be-seen-in-bollwood-movie-dance-mein-meri-lag-gayi