चुनाव के दौरान वाहनों के अधिग्रहण को वास्तविक समस्या होने पर कह सकते हैं “ना”

मेरठ

 21-08-2018 02:28 PM
नगरीकरण- शहर व शक्ति

भारत जैसे विशाल जंनसंख्‍या वाले लोकतांत्रिक उपमहाद्वीप में चुनाव के दौरान प्रचार हेतु या चुनाव स्‍थल तक पहुंचने तथा चुनाव सामाग्री पहुंचाने के लिए वाहनों की मांग अक्‍सर बढ़ जाती है। हालांकि चुनाव के दौरान पहले सरकारी और फिर व्यावसायिक या सार्वजनिक वाहनों का चयन होता है। परंतु अधिक से अधिक लोग निजी वाहनों की तुलना में सार्वजनिक वाहनों पर निर्भर हैं। अगर केवल सार्वजनिक और सरकारी वाहन का चयन होगा तो संपूर्ण सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था गिर जाएगी। इसलिये निजी वाहनों की आवश्यकता होती है।

क्‍या आप जानते हैं यदि कोई चुनावी पार्टी आपसे आपके व्‍यक्तिगत वाहन के लिए अनुरोध करती है तो आप उसे मना कर सकते हैं? या यदि किसी कारणवश आपका वाहन क्षतिग्रस्‍त हो जाता है तो इसकी भरपाई किसके द्वारा की जाएगी ? चलो इसी चुनाव से संबंधी इसी प्रकार के कुछ मानदंडों को जानने का प्रयास करते हैं।

विधानसभा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के प्राविधानों के तहत चुनाव शुरु होते ही छोटे-बड़े चार पहिया वाहनों का अधिग्रहण कर सकती है। इसके लिए वाहन स्वामियों को एआरटीओ(R.T.O) कार्यालय की ओर से अधिग्रहण नोटिस भेज दिया जाता हैं। इस अधिनियम की उपधारा 1(b) के तहत किसी भी मतदान केंद्र से मतपत्र बॉक्स को ले जाने के उद्देश्य से या चुनाव के दौरान आचरण को बनाए रखने के लिए पुलिस बल के सदस्यों या अधिकारी को पहुंचाने के उद्देश्य से, या उम्मीदवार के चुनाव से जुड़े किसी भी उद्देश्य के लिए वैध रूप से ऐसा कोई यान या वाहन जो सड़क परिवहन के प्रयोजन के लिए उपयोग में आता है या उपयोग में लाए जाने योग्य है, भले ही वह यांत्रिक शक्ति से नोदित हो या न हो, चुनाव में मतदान पूरा होने तक इसका अधिग्रहण किया जा सकता है।

परंतु लोक प्रतिनिधित्व नियम 1951 की धारा 160 के तहत निर्वाचन आयोग कोई भवन या वाहन के चुनाव के लिए अधिग्रहित करने का अधिकार तो देती है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति जो अपने वाहन के साथ इस प्रक्रिया में भाग लेने में सक्षम नहीं है और उसके पास वास्तविक कारण हैं, तो वह अपने दस्तावेज डीईओ (जिला निर्वाचन अधिकारी) कार्यालय में ले जा सकता है और इस मांग को ना बोल सकता है। अधिकारी आपकी बात सुनेंगे, और वाहन नही लेंगे। वैसे तो चुनाव में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की सुरक्षा ड्राइवरों और मालिकों के स्वयं के हाथ में होती है परंतु वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त या क्षतिग्रस्त हो जाने पर अलग-अलग मामलों की जांच की जाती है। यदि आपको अधिग्रहण नोटिस मिल गया है और आपको समझ नही आ रहा है कि क्या करें तो भी आप जिला निर्वाचन अधिकारी से बात कर सकते है, समस्याएं वास्तविक हुई तो वाहन नहीं लिया जाएगा हैं।

संदर्भ:

1.https://indiankanoon.org/doc/76051674/
2.https://timesofindia.indiatimes.com/assembly-elections-2011/west-bengal/You-can-refuse-to-give-your-car-but-cite-a-genuine-reason/articleshow/7938613.cms

RECENT POST

  • इस विश्व हिंदी दिवस पर समझते हैं, देवनागरी लिपि के इतिहास, विकास और वर्तमान स्थिति को
    ध्वनि 2- भाषायें

     10-01-2025 09:31 AM


  • फ़िनलैंड के सालाना उपयोग से अधिक विद्युत खपत होती है, क्रिप्टोकरेंसी की माइनिंग में
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     09-01-2025 09:27 AM


  • आइए जानें, भारत और अमेरिका की न्यायिक प्रणाली के बीच के अंतरों को
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     08-01-2025 09:26 AM


  • आइए जानें, हमारी प्रगति की एक प्रमुख चालक, बिजली के व्यापार के बारे में
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     07-01-2025 09:43 AM


  • भारत में परमाणु ऊर्जा का विस्तार: स्वच्छ ऊर्जा की ओर एक सशक्त कदम
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     06-01-2025 09:30 AM


  • आइए, आज देखें, अब तक के कुछ बेहतरीन तेलुगु गीतों के चलचित्र
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     05-01-2025 09:25 AM


  • भारत के 6 करोड़ से अधिक संघर्षरत दृष्टिहीनों की मदद, कैसे की जा सकती है ?
    संचार एवं संचार यन्त्र

     04-01-2025 09:29 AM


  • आइए, समझते हैं, मंगर बानी और पचमढ़ी की शिला चित्रकला और इनके ऐतिहासिक मूल्यों को
    जन- 40000 ईसापूर्व से 10000 ईसापूर्व तक

     03-01-2025 09:24 AM


  • बेहद प्राचीन है, आंतरिक डिज़ाइन और धुर्री गलीचे का इतिहास
    घर- आन्तरिक साज सज्जा, कुर्सियाँ तथा दरियाँ

     02-01-2025 09:36 AM


  • विविधता और आश्चर्य से भरी प्रकृति की सबसे आकर्षक प्रक्रियाओं में से एक है जानवरों का जन्म
    शारीरिक

     01-01-2025 09:25 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id