कलाकृति जो दर्शाती है कचरे की बड़ी समस्या

मेरठ

 28-07-2018 01:39 PM
नगरीकरण- शहर व शक्ति

दुनिया भर में, हर महीने लाखों टन अपशिष्ट या तो भूमि में दब जाता है या समुद्रों में डाल दिया जाता है, जो पर्यावरण की बड़ी समस्‍या बनती जा रही है। मेरठ में ही प्रतिदिन 800 मीट्रिक टन की अपष्टि पैदा होती है। भविष्य के अस्तित्व के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत का नवीनीकरण और पुनःचक्रण करने की आवश्यकता को देखते हुए इस महीने, शहर की नगर निगम द्वारा एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अपशिष्ट पदार्थों के माध्‍यम से ऊर्जा,खाद और बायोगैस (biogas) के उत्‍पादन की आवश्यकता पर जोर देती है।

यह सतर्कता है प्राधिकारी के, जो अनुपचारित कचरे की समस्या को समझकर उपयोग ढून्ढ निकाल रहे है। अपशिष्ट के विशाल पैमाने को और उससे जुड़े पारिस्थितिक समस्या को सामने लाना आवश्यक है, इसको ध्यान में रखते हुए विश्व भर के छविकारों ने अपने आधुनिक कलाकृतियों के माध्यम से उसपर चर्चा करने कीप्रेरणा देते हैं।

भारत के प्रसिद्द कलाकार, विवान सुन्दरम की एक मशहूर कलाकृति है ‘ट्रैश’ (Trash)। इसमें उन्होंने पूंजीवादी खपत से उत्पन्न हुई अपशिष्ट, और प्रयुक्त सामग्री कि अर्थव्यवस्था को दर्शाई है; दिल्ली में इसके एक प्रदर्शनी में उन्होंने वेस्ट पिकर (waste-picker) को भी इस कलाकृति के निरमान में शामिल किया।

घाना, अफ्रीका में पीटर ह्यूगो नाम के फोटोग्राफर नें तस्वीरों के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक (electronic) अपशिष्ट के एक विशाल गड्ढे को दर्शाई है, जिस वजह से आस-पास के हज़ारों लोगों का घरेलू वातावरण दूषित है। इस कलाकृति का नाम है ‘परमानेंट एरर’ (Permanent Error), इलेक्ट्रोनिक भाषा में जिसका मतलब है स्थायी त्रुटी। ‘लैंडफिलहरमोनिक’ (Landfillharmonic) पाराग्युए में वादक का समूह है, जिन्होंने अपशिष्ट से वाद्य बनाये हैं । ऐसे विश्व में कई कलाकृति हैं, जो अपशिष्ट और पुनरावृत्ति के विषयों को दिलचस्प आकर दे रहे हैं

संदर्भ:
1. https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/61532121727-meerut-news
2. http://www.gallerychemould.com/exhibitions/vivan-show-2008/
3. https://www.mnn.com/lifestyle/arts-culture/stories/when-art-is-garbage
4. http://www.gupmagazine.com/portfolios/pieter-hugo/permanent-error

RECENT POST

  • जानें भारतीय उपमहाद्वीप में पहली दर्ज राज्य-स्तरीय सभ्यता, कुरु साम्राज्य के बारे में
    ठहरावः 2000 ईसापूर्व से 600 ईसापूर्व तक

     22-10-2024 09:27 AM


  • आइए जानें, तंजावुर गुड़ियों के पीछे छिपे विज्ञान और सांस्कृतिक धरोहर का महत्व
    हथियार व खिलौने

     21-10-2024 09:27 AM


  • आइए देखें, कृत्रिम बुद्धिमत्ता में सांख्यिकी कैसे बनती है सहायक
    संचार एवं संचार यन्त्र

     20-10-2024 09:26 AM


  • चीन के दुर्लभ विशाल सैलामैंडर को क्यों एक स्वादिष्ट भोजन मान लिया गया है?
    मछलियाँ व उभयचर

     19-10-2024 09:18 AM


  • राजस्थान के बाड़मेर शहर का एप्लिक कार्य, आप को भी अपनी सुंदरता से करेगा आकर्षित
    स्पर्शः रचना व कपड़े

     18-10-2024 09:22 AM


  • मानवता के विकास में सहायक रहे शानदार ऑरॉक्स को मनुष्यों ने ही कर दिया समाप्त
    स्तनधारी

     17-10-2024 09:24 AM


  • वर्गीकरण प्रणाली के तीन साम्राज्यों में वर्गीकृत हैं बहुकोशिकीय जीव
    कोशिका के आधार पर

     16-10-2024 09:27 AM


  • फ़िल्मों से भी अधिक फ़िल्मी है, असली के जी एफ़ की कहानी
    खदान

     15-10-2024 09:22 AM


  • मिरमेकोफ़ाइट पौधे व चींटियां, आपस में सहजीवी संबंध से, एक–दूसरे की करते हैं सहायता
    व्यवहारिक

     14-10-2024 09:28 AM


  • आइए देखें, कैसे बनाया जाता है टूथपेस्ट
    वास्तुकला 2 कार्यालय व कार्यप्रणाली

     13-10-2024 09:16 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id