समय - सीमा 276
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1030
मानव और उनके आविष्कार 812
भूगोल 249
जीव-जंतु 301
क्या आप कृत्रिम बुद्धिमत्ता/ आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के बारे में जानते हैं? आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर से सम्बंधित एक तकनीक है और इसका प्रयोग मशीनों (Machines) को इंसानों की तरह सोचने के काबिल बनाने के लिए किया जाता है। AI का प्रयोग करके मशीन इंसानों की तरह निर्णय ले सकती है। शायद आपको इस बात का एहसास न हो, पर AI का इस्तेमाल आपकी रोज़-मर्रा में इस्तमाल की जाने वाली एप्प्स, जैसे फेसबुक (Facebook), गूगल मैप्स (Google Maps) इत्यादि में भी किया जाता है।
जब भी आप अपने दोस्तों के साथ कोई चित्र फेसबुक पर डालते हैं, फेसबुक तुरंत आपके दोस्तों का चेहरा पहचान जाता है। दरअसल फेसबुक एक फेशिअल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर (Facial Recognition Software) की मदद से ऐसा कर पाता है। यह सॉफ्टवेयर AI का प्रयोग करता है। फेसबुक अपनी न्यूज़ फीड (News Feed) दिखाने में भी AI का इस्तेमाल करता है।
आज कल के स्मार्टफोंस (Smartphones) वाणी को अक्षरों (Speech-to-Text) में तब्दील करने की क्षमता रखते हैं। यह भी AI के द्वारा ही संभव हो पाया है। स्मार्टफोन उपयोगकर्ता बोल कर ही अपने फोन पर समाचार, संगीत इत्यादि का अन्वेषण कर सकते हैं। गूगल असिस्टेंट (Google Assistant), Alexa इत्यादि के द्वारा कोई भी स्मार्टफोन उपयोगकर्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
आने वाले समय में हमें स्वचालित गाड़ियाँ (Autonomous Cars) भी देखने को मिलेंगी, जो कि बिना किसी मानव आदेश के संचालित की जाने की क्षमता रखेंगी। AI द्वारा, इन गाड़ियों में अपने आस-पास की वस्तुओं को जान पाने की (detect) काबिलियत होगी। वर्तमान में अमेरिकन कम्पनी टेस्ला (Tesla) इस प्रौघोगिकी को इस्तेमाल करने वाले वाहन बना रही है। इसके अलावा AI पर आधारित इंसान-रुपी रोबोट (Robot) की प्रौद्योगिकी पर भी काम काफी तेज़ गति से चल रहा है। चित्र में दिखाये गए रोबोट का नाम है ‘सोफिया’ और हाल ही में इस रोबोट को सऊदी की नागरिकता भी प्रदान की गयी थी। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस तकनीक पर चलने वाले रोबोट इंसान से कितने मिलते-जुलते हैं।
AI का इस्तेमाल दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अनुमान है कि भविष्य में ज़्यादातर कामों के लिए मानव AI का ही उपयोग करेंगे।
संदर्भ:
1. https://hindime.net/artificial-intelligence-kya-hai-hindi/
2. https://myhindi.org/artificial-intelligence-hindi/
3. https://en.wikipedia.org/wiki/Artificial_intelligence
4. https://www.techemergence.com/everyday-examples-of-ai/