मुश्किल समय में लगाइए ध्यान

मेरठ

 13-07-2018 01:59 PM
विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

मानसिक स्वास्थ्य, आज से कुछ वर्ष पहले कोई इसके बारे में जानता भी नहीं था कि असल में यह भी एक तरह का स्वास्थ्य है। विश्व स्वास्थ्य संगठन, मानसिक स्वास्थ्य को परिभाषित करते हुए कहता है कि यह सलामती की एक स्थिति है जिसमें किसी व्यक्ति को अपनी क्षमताओं का एहसास रहता है, वह जीवन के सामान्य तनावों का सामना कर सकता है, लाभकारी और उपयोगी रूप से काम कर सकता है और अपने समाज के प्रति योगदान करने में सक्षम होता है। परन्तु यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में एक कठिन समय से गुज़र रहा हो और वह अपना मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखना चाहे तो इसके लिए वह क्या कर सकता है। कुछ प्रयास जो कि मानसिक संतुलन एवं स्वास्थ्य को बनाये रखने में सफल साबित होते हैं, उन्हीं में से एक है ‘ध्यान’ लगाना।

हाल ही में मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में वहाँ के फुटबॉल कोच और खिलाडियों ने लड्डू बांटकर एक बात की ख़ुशी मनाई। क्या आप जानते हैं क्या थी वह ख़ुशी की बात? बात यह थी कि थाईलेंड की फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी व उनके कोच जो 17 दिन से वहाँ की थाम लुआंग गुफा में फंसे थे, उन्हें सलामती के साथ बाहर निकाल लिया गया। 17 दिन यानी आधे माह से भी ज़्यादा एक गुफा में कैद थे ये 13 लोग, परन्तु फिर भी इन्होंने हिम्मत न हारी और अंत में सफलतापूर्वक इन्हें निकाला गया। कहाँ से आई इनमें इतनी हिम्मत और इतना मानसिक संतुलन कि बाहर निकाले जाने कि बाद भी उनमें से किसी की आँख में एक आंसू तक नहीं आया। पूछताछ पर पता चला कि असल में टीम के कोच इससे पहले 12 साल तक एक बौद्ध भिक्षु के रूप में प्रशिक्षित हुए थे जिस कारण वे ध्यान लगाने में माहिर थे।

ऐसे किसी अनुभव के दौरान कठोर से कठोर व्यक्ति भी चिंता, भय, भ्रम, निराशा आदि का शिकार हो जाता है। परन्तु लगता है ध्यान की शक्ति ने इन सभी कमज़ोरियों को मात दे दी। हालांकि सभी लड़के ज़िंदादिल प्रतीत हो रहे हैं फिर भी डॉक्टरों द्वारा उनकी उचित देखभाल की जा रही है।

अतः यह कहा जा सकता है कि तनाव, चिंता और दर्द को कम करने के लिए और शान्ति, धारणा, आत्म कल्याण और अपने चित्त को शांत करने के लिए ध्यान लगाना एक प्रभावी तरीका साबित हो सकता है तथा हर व्यक्ति को एक ना एक बार इसका अभ्यास ज़रूर करना चाहिए।

संदर्भ:

1. https://www.standard.co.uk/news/world/thailand-cave-rescue-meditation-led-by-coach-helped-boys-survive-terrifying-ordeal-family-say-a3883386.html
2. https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/meerut/41531343896-meerut-news

RECENT POST

  • मेरठ की ऐतिहासिक गंगा नहर प्रणाली, शहर को रौशन और पोषित कर रही है!
    नदियाँ

     18-09-2024 09:18 AM


  • क्यों होती हैं एक ही पौधे में विविध रंगों या पैटर्नों की पत्तियां ?
    कोशिका के आधार पर

     17-09-2024 09:16 AM


  • आइए जानें, स्थलीय ग्रहों एवं इनके और हमारी पृथ्वी के बीच की समानताओं के बारे में
    पर्वत, चोटी व पठार

     16-09-2024 09:34 AM


  • आइए, जानें महासागरों से जुड़े कुछ सबसे बड़े रहस्यों को
    समुद्र

     15-09-2024 09:27 AM


  • हिंदी दिवस विशेष: प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण पर आधारित, ज्ञानी.ए आई है, अत्यंत उपयुक्त
    संचार एवं संचार यन्त्र

     14-09-2024 09:21 AM


  • एस आई जैसी मानक प्रणाली के बिना, मेरठ की दुकानों के तराज़ू, किसी काम के नहीं रहते!
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     13-09-2024 09:10 AM


  • वर्षामापी से होता है, मेरठ में होने वाली, 795 मिलीमीटर वार्षिक वर्षा का मापन
    जलवायु व ऋतु

     12-09-2024 09:25 AM


  • परफ़्यूमों में इस्तेमाल होने वाले हानिकारक रसायन डाल सकते हैं मानव शरीर पर दुष्प्रभाव
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     11-09-2024 09:17 AM


  • मध्यकालीन युग से लेकर आधुनिक युग तक, कैसा रहा भूमि पर फ़सल उगाने का सफ़र ?
    मध्यकाल 1450 ईस्वी से 1780 ईस्वी तक

     10-09-2024 09:32 AM


  • पेट्रोलियम के महत्वपूर्ण स्रोत हैं नमक के गुंबद
    खनिज

     09-09-2024 09:43 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id