चोरी चोरी फिल्म का यह गाना आया था इटली से

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
05-07-2018 01:41 PM

‘आजा सनम मधुर चांदनी में हम-तुम मिले
तो वीराने में भी आ जाएगी बहार’

सन 1956 में रिलीज़ की गयी फिल्म ‘चोरी चोरी’ का यह गाना आज भी मेरठ के कई घरों में बजता सुनाई पड़ जाता है। ‘चोरी चोरी’ अपने समय की एक सुपरहिट फिल्म थी जिसमे अभिनय किया गया था राज कपूर, प्राण और नरगिस द्वारा। फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हुए थे जिनमें आवाज़ थी लता मंगेशकर, मन्ना डे और मोहम्मद रफ़ी की। इस फिल्म से प्रेरित होकर सन 1991 में ‘दिल है के मानता नहीं’ नाम की फिल्म बनाई गयी थी।

‘चोरी चोरी’ का यह गाना ‘आजा सनम’ असल में इटली के एक लोक गीत ‘टारंटेल्ला नापोलिटाना’ (Tarantella Napoletana) से प्रेरित है जिसे मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘दि गॉडफादर’ (The Godfather) में भी प्रयोग किया गया था। इस गीत को आप नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके सुन सकते हैं-


संदर्भ:
1.https://en.wikipedia.org/wiki/Chori_Chori
2 https://www.youtube.com/watch?v=nIkFW78x6UA
3.https://www.indiatimes.com/entertainment/16-famous-bollywood-songs-you-wouldnt-believe-were-copied-from-the-west-234526.html
4.https://www.youtube.com/watch?v=be2ZHZuiC18