भारतीय आभूषणों का इतिहास करीब 5,000 साल पुराना है| आभूषण पहनने की लालसा व्यक्तियों मे शुरूआती समय से ही थी|
भारत आभूषण निर्माण व इसे प्रयोग करने मे हमेशा से अग्रणी रहा है| मेरठ मे प्राचीन काल से ही परम्परागत आभूषणों का कार्य होता आ रहा है| मेरठ के आभूषणों कि चर्चा पूरे भारत मे है, यहाँ इनका अपना वैश्विक बाज़ार व हस्तकला केंद्र है|
यहाँ के आभूषणों का बाज़ार व बनाने की प्रक्रिया 1908 में शुरू हुई थी| इस दौर के पहले मेरठ के आभूषण वैश्विक पटल पर मशहूर नहीं थे| उस समय हीरा बुलियन बैंक ने बने बनाये आभूषणों की बिक्रि शुरू कि जो परम्परागत उधारी व्यवसाय से बिल्कुल अलग था| इस नये कार्य ने आभूषण के क्षेत्र को नए व्यवसाय तथा रोजगार से अवगत कराया|