रामपुर में साक्षरता का स्तर

अवधारणा II - नागरिक की पहचान
07-06-2017 12:00 PM
रामपुर में साक्षरता का स्तर
23 लाख से ज्यादा आबादी वाला रामपुर जिला अपनी हस्तशिल्प, धरोहर और एतिहासिक ऐश्वर्य के लिए विख्यात है| यहाँ कुल 52 प्रतिशत पुरुष तथा 48 प्रतिशत महिलाएँ हैं। गौरतलब है की एक जमाने में जहाँ रामपुर साक्षरता मे उन्नत व अग्रसर था, वहीं आज यहाँ की साक्षरता का दर सिर्फ 53 प्रतिशत ही रह गया है। यहाँ पर उन्नति के साथ-साथ पक्की सड़कें व मकान बनते गए परन्तु यहाँ कि धरोहर को सम्भालने व सवारने मे किसी का ध्यान ना गया।