मूलभूत संरचना किसी भी स्थान, प्रदेश, या जिले को एक ठोस बुनियादी आधार देती है। रामपुर मे यदि सड़कों व रेलमार्गों की बात करें तो विभिन्न मुख्य वैशिष्ट्य सामने आते हैं। यहाँ पर कुल 77 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं, 163 किलोमीटर जिला राजमार्ग हैं, 1215 किलोमीटर अन्य जिला स्तरिय व ग्रामीण सड़क और 643 किलोमीटर गाँव व कृषि विकास सड़के हैं। यहाँ पर रेल मार्ग की लम्बाई करीब 74 किलोमीटर है। कुल मिला कर यहाँ पर 3 लाख 90 हज़ार गृहस्थ निवास करते हैं। बिजली एवं सड़कों से यहाँ पर कई मूलभूत जरूरतों की पूर्ति हुई है।