आइए देखें, हमारे रामपुर शहर के कुछ पुराने और दुर्लभ चलचित्र

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
21-07-2024 09:02 AM
Post Viewership from Post Date to 21- Aug-2024 (31st) day
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1843 72 0 1915
* Please see metrics definition on bottom of this page.

हमारा शहर रामपुर अंग्रेजी शासन के दौरान देश की मशहूर रियासतों में से एक था। इस शहर की स्थापना 1774 में नवाब  फ़ैज़ुल्लाह खान द्वारा की गई थी। इससे पहले यहां कठेर नाम का जंगल हुआ करता था और राजा राम सिंह जोकि कठेरिया राजपूत थेवह कुछ लोगों के साथ जंगल में एक छोटे से हिस्से में निवास किया करते थे। जब नवाब  फ़ैज़ुल्लाह खान रामपुर आए तो दोनों में शिष्टाचार मुलाकात हुई और समझौता हुआ। इसके बाद इसको रामपुर स्टेट के नाम से जाना जाने लगा। शहर बसाने के कुछ समय बाद ही नवाब   फ़ैज़ुल्लाह खान ने मदरसा आलिया, जिसे ओरिएंटल कॉलेज भी कहा जाता है, की स्थापना की। धीरे-धीरे यहां अन्य प्रसिद्ध इमारतों और ऐतिहासिक स्थलों का निर्माण हुआजिनमें रज़ा लाइब्रेरीगांधी समाधिनवाब रेलवे स्टेशनहामिद इंटर कॉलेज रज़ा डिग्री कॉलेज ज़िला  जेललखीबाग कोठीबेनज़ीर कोठीबिलासपुर का भाखड़ा बांध आदि प्रसिद्ध हैं। यहां की ऐतिहासिक इमारतें, रामपुर के गौरवशाली इतिहास को बयां करती हैं। तो आइए, आज हम हमारे शहर रामपुर की 1927 में ब्रिटिश  फ़िल्म निर्माता रोजर डुमास (Roger Dumasद्वारा बनाई गई एक दुर्लभ वीडियो रिकॉर्डिंग का आनंद  लेंगेतथा  देखेंगे कि लगभग सौ साल में हमारे शहर में तब से लेकर अब तक क्या-क्या परिवर्तन हुए हैं।





संदर्भ:

https://tinyurl.com/8b4xjptn

https://tinyurl.com/29b48n9e 

https://tinyurl.com/4hjhj2b3