Post Viewership from Post Date to 09-Aug-2024 (31st Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2939 154 3093

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

उद्योग जगत में असफल, मेरठ का पड़ोसी 'मोदीनगर' अब शिक्षा जगत में धूम मचाने को तैयार है!

मेरठ

 09-07-2024 09:42 AM
नगरीकरण- शहर व शक्ति

मेरठ से मात्र 50 मिनट की दूरी पर ‘मोदीनगर’ नामक एक ऐसा शहर है, जिसे बसाने वाले "मोदी समूह (Modi Group)" ने भारत के शिक्षा और औद्योगिक क्षेत्र में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। इस शहर में चीनी, खाद्य तेल, कपड़ा, साबुन, वार्निश, लालटेन, ग्लिसरीन, सूती धागे, कार्बन डाइ ऑक्साइड एवं आटे सहित उन अधिकांश वस्तुओं का उत्पादन किया जाता है, जिनका प्रयोग हमारे जीवन में दैनिक रूप से किया जाता है। आज हम इस शहर की स्थापना और इसके आर्थिक महत्व को समझने का प्रयास करेंगे। मोदीनगर भारत के उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का एक प्रमुख शहर है। यह गाजियाबाद शहर से लगभग 24 किमी और नई दिल्ली से 48 किमी की दूरी पर स्थित है। मोदीनगर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा है। इस शहर की स्थापना 1933 में गुजरमल मोदी द्वारा की गई थी, जिन्होंने अपने भाई केदारनाथ मोदी (Kedarnath Modi) के साथ मिलकर यहाँ मोदी ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज (Modi Group of Industries) की शुरुआत की थी। 1970 के दशक में, मोदी समूह भारत का सातवाँ सबसे बड़ा व्यावसायिक समूह बन गया, जिसकी संपत्ति उस समय 900 करोड़ रुपये और वार्षिक बिक्री 1,600 करोड़ रुपये थी। 1980 के दशक के दौरान, मोदीनगर की लगभग 60% आबादी मोदी समूह के लिए ही काम करती थी। यहाँ के कर्मचारियों को तीन बेडरूम वाले घर दिए गए थे, जिनमें सभी बुनियादी सुविधाएं भी दी गई थीं। यहाँ तक कि उनके सेवानिवृत्त होने के बाद, उनके बच्चे भी कंपनी में नौकरी पा सकते थे, जिससे परिवारों के लिए नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित होती थी। यहाँ पर स्कूल, अस्पताल और अन्य सभी आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध थीं, जिससे यह पूरा शहर एक बड़े किंतु घनिष्ठ परिवार जैसा प्रतीत होता था। मोदीनगर की स्थापना 1933 में गुजरमल मोदी ने एक चीनी मिल स्थापित करने के सपने के साथ की थी। उनके सपनों की चीनी मिल सितंबर 1933 में शुरू की गई थी, लेकिन 1936 में इसे वित्तीय घाटे का सामना करना पड़ा। इन चुनौतियों से निपटने के लिए, गुजरमल ने चीनी के स्टॉक को नियंत्रित करने और मूल्य सीमा निर्धारित करने हेतु चीनी मिल मालिकों का एक सिंडिकेट (Syndicate) यानी व्यवसाय-संघ बनाया। 1949 में, मोदी स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स (Modi Spinning and Weaving Mills) का उद्घाटन किया गया, जो मोदी परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण उद्यम बन गया। हालाँकि, 1976 में गुजरमल की मृत्यु के बाद, व्यवसाय के स्वामित्व को लेकर उनके बेटों और उनके भाई के बेटों के बीच पारिवारिक झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद व्यवसाय में भारी गिरावट देखी गई और अधिकांश मिलें एक-एक करके बंद हो गईं। 1989 में एक समझौता फार्मूले के साथ झगड़े को सुलझाया जरूर गया, लेकिन नुकसान तो पहले ही हो चुका था। 2007 में यहाँ की आखिरी मिल भी बंद हो गई। मोदी साम्राज्य के पतन के बाद, कई कारखाने बंद हो गए, और लोगों की नौकरियां चली गईं। वे आस-पास के शहरों में काम की तलाश करने लगे। मोदी नगर एक औद्योगिक शहर हुआ करता था, लेकिन अब यह शहरीकृत हो गया है। यह शहर दिल्ली-मेरठ प्रमुख सड़क के किनारे विकसित हुआ, जिससे इसकी अर्थव्यवस्था को बढ़ने में मदद मिली थी। आज, मोदीनगर एक शैक्षणिक केंद्र में बदल गया है, जहाँ ललित कला और अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। मोदीनगर में जलवायु और अच्छी सिंचाई, इसे फलों और सब्जियों की खेती के लिए एक आदर्श स्थान बनाती है। हाल के वर्षों में, मोदीनगर दिल्ली के लिए एक "बेडरूम समुदाय (Bedroom Community)" के रूप में विकसित हुआ है। इसका मतलब है कि बहुत से लोग मोदीनगर में रहते हैं लेकिन काम करने के लिए दिल्ली आते हैं। इसके अतिरिक्त, मोदीनगर अपने बढ़ते प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए जाना जाता है।
मोदीनगर में कई प्रसिद्ध स्कूल भी हैं, जिनकी सूची निम्नवत दी गई है:
- नवीन बाल विद्यालय (Naveen Bal Vidyalaya)
- डॉ. के. एन. मोदी ग्लोबल स्कूल (Dr. K.N. Modi Global School)
- डॉ. के.एन. मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज (Dr. K.N. Modi Science and Commerce Inter College)
- माँ शारदे अकादमी (Maa Sharde Academy)
- मॉडर्न अकादमी (Modern Academy)
- हेरिटेज अकादमी (Heritage Academy)
- ग्रीन लैंड अकादमी (Green Land Academy)
- करतारसिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज (Kartar Singh Memorial Inter College)
- शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल (Shiksha International School)
- सेंट टेरेसा अकादमी (St. Teresa Academy)
- समरफील्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन (Summerfield College of Higher Education)
- तुलसी राम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल (Tulsi Ram Maheshwari Public School)
- छाया पब्लिक स्कूल (Chhaya Public School)
- दयावती मोदी पब्लिक स्कूल (Dayawati Modi Public School)
- बाल बाड़ी पब्लिक स्कूल (Bal Bari Public School)
- महर्षि इंटर कॉलेज (Maharshi Inter College)
- बाल उपवन स्कूल (Bal Upvan School)
मोदीनगर में कई उच्च शिक्षा संस्थान भी हैं, जिनकी सूची निम्नवत दी गई है:
- मल्टीएनिमल मोदी पीजी कॉलेज (Multanimal Modi PG College)
- एसआरएम यूनिवर्सिटी (SRM University)
- जगन्नाथ ग्रुप ऑफ संस्थान (Jagan Nath Group of Institutions)
- गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पी जी कॉलेज (Ginny Devi Modi Girls PG College)
- केएन मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज (K.N. Modi Engineering College)
- जनता डिग्री कॉलेज पटला (Janta Degree College Patla)
- डीजे कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड रिसर्च (DJ College of Dental Sciences and Research)
- दिव्य ज्योति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (Divya Jyoti Ayurvedic Medical College and Hospital)
ये सभी संस्थान मिलकर, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा से लेकर इंजीनियरिंग (Engineering), डेंटल साइंस (Dental Science) और आयुर्वेदिक चिकित्सा (Ayurvedic Medicine) सहित उच्च शिक्षा तक कई तरह के शैक्षिक अवसर प्रदान करते हैं। हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा यहाँ पर नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) सेवा का शुभारंभ भी किया गया। यह नई ट्रेन 17 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दुहाई और मोदी नगर उत्तर के बीच चलती है। यह मेरठ को नई दिल्ली से तेज़ ट्रेन से जोड़ने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है।
इस नए सेक्शन में तीन स्टेशन शामिल हैं:
- मुरादनगर (Muradnagar)
- मोदी नगर दक्षिण (Modi Nagar South)
- मोदीनगर उत्तर (Modinagar North)
इस पूरी परियोजना में लगभग 30,274 करोड़ रुपये की लागत आ रही है और इसके 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। पूरा होने के बाद, यह ट्रेन उत्तर प्रदेश के मेरठ को नई दिल्ली के सराय काले खां से जोड़ेगी। पूरा होने पर, यह दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा के समय को एक घंटे से भी कम कर देगी। इस नई ट्रेन सेवा का उद्देश्य सड़कों पर यातायात को कम करना और सरकार की विकास योजनाओं के अनुरूप दिल्ली के आसपास के शहरी क्षेत्रों को विकसित करने में मदद करना है।

संदर्भ
https://tinyurl.com/47vhe38f
https://tinyurl.com/4zxbv9cc
https://tinyurl.com/yckfk8t6
https://tinyurl.com/4nsn9u39

चित्र संदर्भ
1. 'मोदीनगर' के वृहिंगम दृश्य को दर्शाता चित्रण (youtube)
2. गुजरमल मोदी जी को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
3. मोदीनगर बिस्किट फैक्ट्री में ली गई तस्वीर को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
4. लक्ष्मी नारायण मंदिर, मोदीनगर,को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)
5. मोदीनगर रेलवे स्टेशन को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)

***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • अपने युग से कहीं आगे थी विंध्य नवपाषाण संस्कृति
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:28 AM


  • चोपता में देखने को मिलती है प्राकृतिक सुंदरता एवं आध्यात्मिकता का अनोखा समावेश
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:29 AM


  • आइए जानें, क़ुतुब मीनार में पाए जाने वाले विभिन्न भाषाओं के शिलालेखों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:22 AM


  • जानें, बेतवा और यमुना नदियों के संगम पर स्थित, हमीरपुर शहर के बारे में
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:31 AM


  • आइए, अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस के मौके पर दौरा करें, हार्वर्ड विश्वविद्यालय का
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:30 AM


  • जानिए, कौन से जानवर, अपने बच्चों के लिए, बनते हैं बेहतरीन शिक्षक
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:17 AM


  • आइए जानें, उदासियों के ज़रिए, कैसे फैलाया, गुरु नानक ने प्रेम, करुणा और सच्चाई का संदेश
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:27 AM


  • जानें कैसे, शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के बीच अंतर को पाटने का प्रयास चल रहा है
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:20 AM


  • जानिए क्यों, मेरठ में गन्ने से निकला बगास, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था के लिए है अहम
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:22 AM


  • हमारे सौर मंडल में, एक बौने ग्रह के रूप में, प्लूटो का क्या है महत्त्व ?
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:29 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id