बचपन में खेलते वक़्त हम में से कितने ही लोगों ने हेलिकॉप्टर नाम के कीटक पर डोरी बांध कर खेला होगा! इस कीट का नाम है व्याध-पतंग। इसके आकार की वजह से इसे हेलिकॉप्टर कहा जाता है। व्याध-पतंग जंतु जगत के ओडोनाटा (Odonata) गण का कीट है तथा इसका उपगण अनिसोप्टेरा (Anisoptera) है क्यूंकि इसके आगे के पंख पिछले पंखों से बड़े होते हैं। व्याध-पतंग का शरीर दीर्घीभूत होता है जो आगे से मोटा और नीचे उतरते शंकु की तरह पतला हो जाता है। सभी कीटों की तरह इनके 6 पैर होते हैं लेकिन वो ठीक से चल नहीं पाते मगर इनकी उड़ने की शक्ति बड़ी लाजवाब होती है, वे बड़े फुर्तीले होते हैं, तथा उड़ते वक़्त इनके रंगों की वजह से सतरंगी होने का आभास दिलाते हैं, इसीलिए तो बचपन में इन्हें पकड़ना और भी मजेदार लगता था।
इनकी आंखे बड़ी बहुमुखी होती हैं। इनकी यौजिक आँखों में से हर आँख में 24,000 ओम्माटीडिया (Ommatidia) होती हैं। हर एक ओम्माटीडिया से आस-पास के क्षेत्र का अलग-अलग नजरिया व्याध-पतंग के दिमाग तक पहुंचता है। व्याध-पतंग के 32.5 करोड़ वर्ष पहले के जीवाश्म मिले हैं जिसका मतलब है कि यह बहुत प्राचीन जीव हैं। यह शिकारी मांसाहारी जीव पानी तथा आद्रभूमि के नज़दीक दिखते हैं। इनके प्रजनन का तरीका बड़ा ही अलग होता है, वे अप्रत्यक्ष, देरी से होता गर्भाधान के तरीके से प्रजनन की ओर बढ़ते हैं। समागम के वक़्त नर मादा को सर की तरफ से पकड़ते हैं और मादा अपने पेट को अपने बदन के नीचे मोड़ लेती है और नर के अतिरिक्त प्रजननांग से शुक्राणु जमा करती है, यह दूर से दिल के अकार जैसे दिखता है।
व्याध-पतंग ने वैज्ञानिक तकनीक में बहुत महत्वपूर्ण जगह पायी है। इसकी शारीरिक और व्यवहारिक विशेषताओं को देख कर वैज्ञानिकों ने एक प्रयोग किया है। उन्होंने एक व्याध-पतंग के डीएनए (DNA) गुणसूत्रों में बदलाव कर के साईबोर्ग यंत्र (Cyborg) जैसा बना दिया जिसमें उन्होंने उनकी नस के रज्जू के गुणसूत्रों को उनकी आँखों की तरह प्रकाश संवेदी बना दिया है। इन्हें वे परिचालन-तंत्रिकाकोशिका कहते हैं। उनका दावा है कि इसका इस्तेमाल वे गुप्तचरी आदि के लिए कर सकते हैं क्यूंकि आनुवंशिक रूप से उपांतरित व्याध-पतंग एक सूक्ष्म-हवाई वाहन जैसा है जो किसी भी मानव निर्मित मशीन से ज्यादा हल्का, अतिसूक्ष्म और गूढ़ है।
प्रस्तुत चित्र मेरठ में सामान्यतः मिलने वाले व्याध-पतंग का है।
1. http://dragonflysoc.org.uk/
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Dragonfly
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.