मेरठ भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का महतवपूर्ण शहर है। नगर निगम के अधीन यह शहर उत्तर प्रदेश के विकास और शिक्षा क्षेत्र में सबसे तेज़ी से आगे बढ़ने वाला शहर है साथ ही ऐतिहासिक दृष्टि से भी मेरठ काफी महत्वपूर्ण है। सन 2011 की जनगणना के अनुसार मेरठ शहर की कुल जनसंख्या तक़रीबन 1,305,429 है। क्रीडा सामग्री, सर्राफा, वाद्ययन्त्र आदि का निर्माण यह नौकरी के सहित यहाँ के मुख्य व्यवसाय हैं। आवागमन के लिए यहाँ पर वायुमार्ग, रेल मार्ग, सड़क मार्ग आदि उपलब्ध हैं तथा शहर के अन्दर आवागमन के लिए रिक्शा, बस, सायकल रिक्शा आदि उपलब्ध हैं। इन्ही में से एक है यहाँ की ‘ओरिजिनल मिनी मेट्रो’ (Original Mini Metro) और नहीं यह कोई पटरी पर चलने वाली चीज़ नहीं बल्कि रिक्शा का एक प्रकार है!
मिनी मेट्रो मेरठ में यात्रा सुकर करने वाली एक जीवनदायी सुविधा जैसी है जो प्रदूषण भी नहीं करती। मेरठ के रास्तों में यह आपको लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती दिखाई देगी वो भी बड़ी कम क़ीमत पर। मेरठ में मेट्रो-रिक्शा को इ-रिक्शा भी कहा जाता है और इसे चलाना एक प्रमुख रोज़गार का साधन है। मेट्रो-रिक्शा प्रदूषण नहीं करती तथा किफ़ायती भी है क्यूंकि यह विद्युत धारा पर चलती है जिसमें एक विद्युत आवेग पर ये तक़रीबन 100 से 140 किमी चल सकती है। साथ ही यह 1 चलाने वाले के साथ 4 लोगों को और थोड़े सामान को ढो सकती है, मतलब कुछ 380 किलो का वजन ये आराम से उठा सकती है। इसकी क़ीमत भी बाकी रिक्शा आदि की तुलना में काफी कम है। किफ़ायती होने की वजह से तथा इसके उपयोग में बिलकुल प्रदूषण नहीं होने आदि कारणों की वजह से सरकार भी इसका समर्थन करती है तथा इसके इस्तेमाल के लिए बढ़ावा दे रही है। फिलहाल महारष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान इन राज्यों में सरकार ने इसे अनुमोदित किया है, मेरठ में ये काफी सफल रहा है।
1. https://www.census2011.co.in/census/city/101-meerut.html
2. https://www.indiamart.com/unicornauto/electric-auto-rickshaws.html
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.