रामपुर के उद्योग: राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर

शहरीकरण - नगर/ऊर्जा
09-03-2018 02:14 PM
रामपुर के उद्योग: राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर

रामपुर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद विभाग के सबसे छोटे हिस्से में से एक है। दिसम्बर 1949 के पहले यह रामपुर रियासत था जो रामपुर नवाबों के अधीन था। चीनी प्रसंस्करण, आसवनी, कपड़ा बनाना आदि यहाँ के प्रमुख उद्योग हैं। सन 1935-45 के बीच यहाँ पर कुछ नए उद्योगों की स्थापना हुई जिनमें से रज़ा टेक्सटाइल मिल, रज़ा आसवानी रामपुर नवाबों आदि के द्वारा शुरू की गयी।

आगे चल रज़ा टेक्सटाइल मिल तो बंद होकर खंडहर बन गयी है लेकिन रज़ा आसवानी आज रेडिको खेतान मर्यादित के नाम से नए रूप में जागतिक स्तर पर प्रसिद्ध हो गयी है तथा भारत में सबसे बड़ी आसवानीयों में से एक है। इस कारखाने में बनने वाली 8 पीएम व्हिस्की, मैजिक मोमेंट वोडका, कॉन्टेसा रम और ओल्ड एडमिरल ब्रांडी जग प्रसिद्ध है जिसमें से 8पीएम व्हिस्की तो पहले साल में दस लाख बक्से बेचने की वजह से लिम्का विश्वअभिलेख पुस्तक में दर्ज हो चुकी है। रामपुर के इन जगप्रसिद्ध मद्यों को बहुत से ख़िताब और सम्मान मिले हैं। रज़ा आसवानी के इस डूबते उद्योग को श्री. खेतान ने सन 1972 में श्री. डालमिया से ख़रीदा और रेडिको खेतान नाम के छाप के साथ विश्व के आगे रखा।

रामपुर के दूसरे प्रसिद्ध उद्योगों के नाम हैं रामपुर फर्टिलाइजर मर्यादित, कपिल मेंथोल एंड अलाइड केमिकल्स मर्यादित, रूद्र बिलास किशन सहकारी चीनी मिल्स मर्यादित।

रामपुर में प्रौद्योगिकी, कला-कौशल और फिर इनसे थोड़े कम स्तर पर कृषि से लोगों को रोजगार मिलता है। सरकार की तरफ से आज यहाँ पर प्रोद्योगिकी को बढ़ावा देकर रोजगार निरमाण की पूरी कोशिश की जा रही है।

1. एमएसएमई, रामपुर
2. http://www.radicokhaitan.com/rampurdistillery.html
3. http://www.rampurfert.com/
4. वर्ल्ड व्हिस्की: ए नेशन बाय नेशन गाइड टू द बेस्ट- डी.के.
5.http://www.thehindu.com/news/national/other-states/politics-drives-workers-to-penury-in-royal-rampur/article2947369.ece