City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
2837 | 211 | 3048 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
आज के दिन, आप सभी हमारे देश भारत कीके क्रिकेट(Cricket)संघ टीम को, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023(ICC Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया(Australia)संघ के साथ बराबरी करते हुए देखेंगे। भारतीय क्रिकेट टीमसंघ इस वर्ष विश्व कप में अपराजित रहा है। अतः आज हम सभी की नज़रे विश्व कप पर टिकी हुई हैं।
हम जानते ही हैं कि, क्रिकेट के खेल में, बल्लेबाजी (Batting) रन (Run) बनाने एवं किसी खिलाडी के विकेट(Wicket) को रोकने के लिए, गेंदबाज द्वारा फेंकी गई गेंद को, बल्ले से मारने का कार्य या कौशल है। सितंबर 2021 से, किसी भी खिलाडी, जो वर्तमान समय में, बल्लेबाजी करता है, को आधिकारिक तौर पर बल्लेबाज(Batter) के रूप में जाना जाता है। जबकि, इनके लिए, ऐतिहासिक रूप से, बैट्समैन (Batsman) एवं बैट्सवूमन(Batswoman) शब्द का इस्तेमाल किया जाता था।
अलग-अलग स्टेडियम(Stadium) की क्रिकेट पिचों(Cricket pitch) पर खेलते समय बल्लेबाजों को विभिन्न परिस्थितियों के अनुरूप ढलना पड़ता है।साथ ही, बल्लेबाजों के लिए, मुख्य चिंता का विषय अपना विकेट न खोना एवं जितनी जल्दी हो सके, अधिक से अधिक रन बनाना होता है। इसलिए, उत्कृष्ट शारीरिक बल्लेबाजी कौशल के साथ-साथ, शीर्ष स्तर के बल्लेबाजों में, त्वरित प्रतिक्रिया, उत्कृष्ट निर्णय लेने के कौशल तथा अच्छे रणनीति विचार होना आवश्यक हैं।
क्रिकेट के कुछ सबसे महानतम खिलाडियों में से एक, सचिन तेंदुलकर का नाम हम सब जानते ही हैं। साथ ही, कई अन्य भारतीय एवं विदेशी खिलाड़ियों एवं उनकी बल्लेबाजी की शैली के नाम भी कई लोगों के जुबान पर रहते हैं। क्रिकेट बल्लेबाजी की शैली के ऐसे ही, विभिन्न कट बैटिंग शॉट्स(Cut batting shots) में से, स्क्वेयर कट(Square cut) आज भी, उत्कृष्ट बल्लेबाजों की श्रेणी को दर्शाता है।
स्क्वेयर कट, गेंद पर एक क्रॉस बैटिंग(Cross Batting) प्रहार या स्ट्रोक(Stroke) है, जो गेंद को विकेट के चौरस या पॉइंट(Point) के थोड़ा पीछे रखने हेतु, पिछले पैर से खेला जाता है। आज रविवार के दिन, हम इस लेख के संदर्भ खंड में प्रस्तुत लिंक के माध्यम से, स्क्वेयर कट से संबंधित कुछ सर्वोत्तम वीडियो देखेंगे।
संदर्भ
https://tinyurl.com/puruvjya
https://tinyurl.com/c66w944n
https://tinyurl.com/yucdkarj
https://tinyurl.com/2amrhme9
https://tinyurl.com/y5jf9xb2
https://tinyurl.com/yckuzh9a
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.