संसार भर के कितने ही देश अपनी ऐसी ही संस्कृतियों के सहारे ही पर्यटन को बढावा देते हैं जिससे वहाँ के लोगों को नौकरियाँ व सरकारी खाते में मोटी रकम जाती है। भारत में पर्यटन विश्व के कई देशों से बेहतर हो सकता है जिससे यहाँ पर बड़ी संख्या में व्यापार, नौकरियाँ बढने के आसार है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है ताजमहल जिसके कारण आगरा में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं जिससे यहाँ के लोगों को बड़ी संख्या में नौकरियाँ भी मिली हैं। सरकार को भी ताजमहल से प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में धन प्राप्त होता है, 2015-16 के सत्र में ताजमहल ने 23.88 करोड़ रुपय की आमदनी की। यदि खर्च व फायदे की तरफ नज़रक डाली जाये तो ताजमहल ने 3 साल में 75.91 करोड़ की आमदनी की तथा इसके रखरखाव में मात्र 11 करोड़ की धनराशी का व्यय हुआ। भारत में ऐसे ही कितने ही धरोहर उपलब्ध हैं जो बड़ी संख्या में आमदनी करने व नौकरियाँ देने का मद्दा रखते हैं। लखनऊ एक नज़ाकत से बनाया गया शहर है जो कि अवध कला के पराकाष्ठा को प्रदर्शित करता है। इस शहर का निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था, शहर के निर्माण के पहले के भी कई पुरातात्विक साक्ष्य हमको प्राप्त हुये हैं। इस शहर के 59 धरोहरें पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अन्तर्गत आती हैं जिसका रख-रखाव भी सर्वेक्षण द्वारा किया जाता है। लखनऊ शहर के ट्रेडमार्क के रूप में जाना जाने वाला रूमी दरवाजा, रेज़ीडेसी, विक्टोरिया मेमोरियल व अन्य कई पुरातात्विक टीले आते हैं। रूमी दरवाजे के ही कारण लखनऊ को कांस्टेंटिनोपल (इस्तांबुल) कहा जाता है। रूमी दरवाजे का निर्माण सन् 1784 में किया गया था। इसके निर्माण के पीछे लखनऊ में आया अकाल था। असफ-उद-दौला ने रोजगार की उपलब्धता कराने के लिये इस दरवाजे का निर्माण करवाया था। अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर इसका नाम रूमी दरवाजा क्यूँ पड़ा? रूमी दरवाजे की वास्तुकला तुर्की वास्तुकला से प्रेरित है, इसी प्रकार के कई दरवाजे इस्तांबुल में बनवाये गये थें वहाँ के दरवाजों को बाब कहा जाता है तथा वहाँ के इसी प्रकार के एक दरवाजे का नाम था बाब-ए-हुमायुँ। लखनऊ शहर अपनी धरोहरों के ही जरिये बड़ी संख्या में नौकरियाँ बना सकता है तथा यहाँ के लोगो को रोजगार मुहैया करवा सकता है। लखनऊ अपनी धरोहरों के साथ-साथ खाना, बगीचे, लोक कला व नवाबी रुतबे के लिये भी जाना जाता है, यही सारे तत्व लखनऊ को एक बेहतर शहर बनाते हैं। 1. http://asilucknowcircle.nic.in/monuments_list/Monuments.pdf 2. http://www.lucknow.org.uk/tourist-attractions/rumi-darwaza.html
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.