Post Viewership from Post Date to 22-Jul-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
1850 621 2471

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

लखनऊ के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में दाखिला चाहते हैं तो कीजिए ‘नीट परीक्षा’ की तैयारी

लखनऊ

 27-06-2023 09:45 AM
विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

बढ़ते प्रदूषण, महामारी और युवाओं के बीच बढ़ते अवसाद की समस्या ने चिकित्सा के क्षेत्र में नए पेशेवरों जैसे चिकित्सकों, नर्सों या सहायक चिकित्सकों की भारी मांग को जन्म दिया है। और इस बढ़ती हुई मांग ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य तलाशने वाले युवाओं के लिए नए अवसरों के दरवाजे खोल दिए हैं। भारत में चिकित्सा-स्नातक के पाठ्यक्रमों (एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस (BDS) आदि) में प्रवेश पाने के लिये ‘राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा’ (National Eligibility Cum Entrance Test) या संक्षेप में नीट (NEET) नामक एक अर्हक परीक्षा उत्तीर्ण करनी पड़ती है। आज हम इसी परीक्षा में भाग लेने की पात्रता और इसकी वर्तमान स्थिति से जुड़े आंकड़ों के बारे में विस्तार से जानेंगे। ‘राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा’ भारत में आयोजित होने वाली एक कठिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा को एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष पाठ्यक्रम और पशु चिकित्सा जैसे स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के इच्छुक छात्रों के लिए ‘राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी’ (National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है। स्नातक स्तर के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ (NEET_UG) एक मेडिकल प्रवेश परीक्षा है जो ‘बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी’ (Bachelor Of Medicine, Bachelor Of Surgery (MBBS) और ‘बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी’ (Bachelor Of Dental Surgery (BDS) कोर्स करने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। दूसरी ओर, स्नातकोत्तर स्तर के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा ‘नीट-पीजी’ (NEET_PG) स्नातक छात्रों के लिए एक चिकित्सा परीक्षा है जो ‘डॉक्टर ऑफ मेडिसिन’ (Doctor Of Medicine (MD), ‘मास्टर ऑफ सर्जरी’ (Master Of Surgery (MS) और ‘मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी’ (Master Of Dental Surgery (MDS) में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं। भारत सरकार के अनुसार, भारत या विदेश में चिकित्सा पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के लिए नीट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। हमारे राज्य उत्तर प्रदेश में कुल 35 सरकारी मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) हैं। इनमे से दो सर्वश्रेष्ठ सरकारी मेडिकल कॉलेज ‘किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी’ (King George's Medical University), ‘डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान’ (Dr. Ram Manohar Lohia Institute Of Medical Sciences) हमारे शहर लखनऊ में ही हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश में कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज (GSVM Medical College), आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज (SN Medical College), इलाहाबाद में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (Motilal Nehru Medical College), मेरठ में मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, (All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), और बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College), रामपुर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) आदि शामिल हैं। कुल मिलाकर एम्स, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और सरकारी मेडिकल कॉलेजों सहित उत्तर प्रदेश में स्थित ये संस्थान छात्रों के लिए कुल 4,303 एमबीबीएस सीटों की पेशकश करते हैं।
2022 में उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सूची निम्नवत दी गई है: नीट परीक्षा को 2012 में प्रस्तावित किया गया था हालांकि एक साल बाद 05 मई 2013 को यूजी और पीजी दोनों पाठ्यक्रमों के लिए इसे पहली बार आयोजित किया गया। लेकिन एनटीए ने यह परीक्षा रद्द कर दी थी। फिर 2016 से यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती रही है। इस साल 2023 में 1.4 लाख एमबीबीएस/बीडीएस सीटों पर दाखिले के लिए नीट-यूजी (Neet-UG) के लिए आवेदनों की संख्या 20 लाख के पार चली गई। इन आवेदकों में से 11.8 लाख महिला उम्मीदवार थीं, जिनकी संख्या पुरुष उम्मीदवारों की संख्या से 2.8 लाख अधिक थी। इनमें से दो राज्यों से प्रत्येक से दो लाख से अधिक पंजीकरण और सात राज्यों से प्रत्येक से एक लाख से अधिक पंजीकरण हुए । महाराष्ट्र से 2.77 लाख आवेदन हुए थे और इसके बाद उत्तर प्रदेश से 2.73 लाख आवेदन किये गए थे। इस साल 2022 की तुलना में आवेदकों की संख्या में 11.5% की वृद्धि भी दर्ज की गई। अगली एनटीए नीट परीक्षा मई 2024 (अस्थायी) में आयोजित की जाएगी। 2024 में नीट-यूजी परीक्षा में बैठने के लिए आपको कुछ मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता है-
१. आयु सीमा: जिस वर्ष आप नीट-यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस वर्ष के 31 दिसंबर तक आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए। नीट परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
२.अखिल भारतीय कोटा सीटें: नीट-यूजी परीक्षा के लिए कुल सीटों में से कुछ सीटें आरक्षित होती हैं जिन पर विदेशी नागरिक, भारत के प्रवासी नागरिक (Overseas Citizen of India (OCI), अनिवासी भारतीय (NRI), और भारतीय मूल के लोग (Person of Indian Origin (PIO) अखिल भारतीय कोटा के तहत आरक्षित 15% सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवार इन सीटों के लिए पात्र नहीं हैं।
३. योग्यता: यदि आप वर्तमान में 12 वीं कक्षा में हैं या इसे पूरा कर चुके हैं, तो आप नीट के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात ही दाखिला पक्का होता है।
४.आप पात्रता मानदंड को भी पूरा कर सकते हैं यदि आप निम्नलिखित में से किन्हीं दो विषयों के साथ बीएससी उत्तीर्ण हैं: भारतीय विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान), या जैव-प्रौद्योगिकी। यदि आपने पीसीबी (PCB) (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) में तीन साल के डिग्री कोर्स का पहला साल पूरा कर लिया है।
५. प्रयासों की संख्या: जब तक आप अधिकतम आयु सीमा तक नहीं पहुंच जाते, तब तक आप जितनी बार चाहें, उतनी बार नीट परीक्षा का प्रयास कर सकते हैं। नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों की आवश्यकता होती है। वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंकों की आवश्यकता है। नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको www.ntaneet.nic.in. वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form) भरना होगा। एक बार लॉग इन (Log In) करने के बाद, आपको अपना नाम, ईमेल पता (E-mail ID), लिंग, मोबाइल नंबर और शैक्षणिक विवरण प्रदान करना होगा। आपको कुछ दस्तावेज भी अपलोड (Upload) करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ आपको जिन दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता है, वे आपकी राष्ट्रीयता पर निर्भर करते हैं।
नीचे विभिन्न श्रेणियों के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची दी गई है:
1. भारतीय नागरिक:
- आधार संख्या - चुनाव पहचान पत्र
- राशन कार्ड नंबर
- पासपोर्ट संख्या
- बैंक खाता संख्या
2. एनआरआई (NRI):
- पासपोर्ट संख्या (Passport Number)
- आधार संख्या
3. ओसीआई/पीआईओ (OCI/PIO:):
- पासपोर्ट संख्या

संदर्भ
https://tinyurl.com/y3k328tu
https://tinyurl.com/4ez7fdak
https://tinyurl.com/4xbw4srs
https://tinyurl.com/2p83raty

चित्र संदर्भ
1. मेडिकल छात्रों को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
2. मेडिकल की छात्राओं को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
3. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. मेडिकल छात्रों की कतार को दर्शाता चित्रण (wikimedia)



***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • नदियों के संरक्षण में, लखनऊ का इतिहास गौरवपूर्ण लेकिन वर्तमान लज्जापूर्ण है
    नदियाँ

     18-09-2024 09:20 AM


  • कई रंगों और बनावटों के फूल खिल सकते हैं एक ही पौधे पर
    कोशिका के आधार पर

     17-09-2024 09:18 AM


  • क्या हमारी पृथ्वी से दूर, बर्फ़ीले ग्रहों पर जीवन संभव है?
    पर्वत, चोटी व पठार

     16-09-2024 09:36 AM


  • आइए, देखें, महासागरों में मौजूद अनोखे और अजीब जीवों के कुछ चलचित्र
    समुद्र

     15-09-2024 09:28 AM


  • जाने कैसे, भविष्य में, सामान्य आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, पार कर सकता है मानवीय कौशल को
    संचार एवं संचार यन्त्र

     14-09-2024 09:23 AM


  • भारतीय वज़न और माप की पारंपरिक इकाइयाँ, इंग्लैंड और वेल्स से कितनी अलग थीं ?
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     13-09-2024 09:16 AM


  • कालिदास के महाकाव्य – मेघदूत, से जानें, भारत में विभिन्न ऋतुओं का महत्त्व
    जलवायु व ऋतु

     12-09-2024 09:27 AM


  • विभिन्न अनुप्रयोगों में, खाद्य उद्योग के लिए, सुगंध व स्वाद का अद्भुत संयोजन है आवश्यक
    गंध- ख़ुशबू व इत्र

     11-09-2024 09:19 AM


  • लखनऊ से लेकर वैश्विक बाज़ार तक, कैसा रहा भारतीय वस्त्र उद्योग का सफ़र?
    मध्यकाल 1450 ईस्वी से 1780 ईस्वी तक

     10-09-2024 09:35 AM


  • खनिजों के वर्गीकरण में सबसे प्रचलित है डाना खनिज विज्ञान प्रणाली
    खनिज

     09-09-2024 09:45 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id