Post Viewership from Post Date to 01-Jul-2023 31st
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Email Instagram Total
2044 539 2583

***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions

अंतः-स्थापित कृत्रिम बुद्धिमत्ता कैमरें ने बनाया लखनऊ को सुरक्षित, वायु प्रदूषण रहित

लखनऊ

 02-06-2023 09:48 AM
संचार एवं संचार यन्त्र

कैमरों (Cameras), सेंसर (Sensors) और रोबोटिक्स (Robotics) क्षमताओं के रूप में बेहतर सुरक्षा उपकरणों के तकनीकी विकास ने घरों, व्यवसायों, और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा में उनके उपयोग को बढ़ावा दिया है।आज सेंसर इतने अधिक विकसित हो गए हैं कि अब वे केवल गतिविधियों द्वारा संचालित नहीं होते हैं; बल्कि समय के साथ तेजी से अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन (Ultra-high resolution) कैमरों और अंतः-स्थापित कृत्रिम बुद्धिमत्ता(Artificial Intelligence (AI)से लैस होते जा रहे हैं। ये सुरक्षा प्रणालियाँ घर में रहने वाले या कार्यालय में काम करने वाले लोगोंके चेहरों को पहचान सकती हैं। यदि इन कैमरों से खींची गई छवि किसी अनजान व्यक्ति या घुसपैठिए की हो,तो यह अलर्ट सिस्टम (Alert system) को सक्रिय कर देती है। इस तकनीकी विकास का लाभ हमारे शहर लखनऊ द्वारा भी उठाया जा रहा है, अब शहर में वायु प्रदूषण पर सक्रिय नियंत्रण करने के लिए ‘लखनऊ नगर निगम स्मार्ट सिटी लिमिटेड’ (Smart City Limited) द्वारा वित्तपोषित पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) के तहत, शहर के प्रमुख चौराहों और फैक्ट्री स्थलों पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाले कैमरे लगाए जाएंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इन कैमरों की मदद से लखनऊ नगर निगम द्वारा ‘उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’(UP Pollution Control Board) के सहयोग के साथ वायु प्रदूषण में योगदान करने वाले कारकों और स्थलों की पहचान की जाएगी। साथ ही प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।शहर भर में लगभग 30 चयनित स्थलों पर ऐसे कैमरे स्थापित किए जाएंगे, जिनमें विशेष सेंसर (sensor) होंगे और जिन्हें नियंत्रण कक्ष से ही नियंत्रित किया जा सकेगा। इन्हें ‘स्मार्ट सिटी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड’ (Smart City Pollution Control Board) में स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (Integrated Control Command Center) के अलावा कैमरे लगाने वालेनिजी व्यवसाय संघ से जोड़ा जाएगा। कैमरे चौबीसों घंटे चालू रहेंगे और निर्धारित स्थान की गतिविधियों को रिकार्ड (Record)करते रहेंगे और उन्हें इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर की स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही यदि वायु प्रदूषण अनुमत सीमा से अधिक होता है तो पुलिस को इस बारे में तुरंत चेतावनी दी जाएगी।
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 18वीं बोर्ड बैठक में इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए 85 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। कैमरों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं को प्रभावी, कुशल और शीघ्र समाधान, और निगरानी के लिए लखनऊ स्मार्ट सिटी प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत किया जाएगा। नगर निगम द्वारा व्यस्ततम जगहों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है, जहां परियोजना के तहत छोटे और मध्यम स्तर के उद्योग कार्यरतहैं।यह परियोजना न केवल वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने, बल्कि भविष्य के लिए रणनीति तैयार करने में भी मदद करेगी।यह भी निश्चित किया गया है कि यदि यह परियोजना सफल होती है तो पूरे शहर को आवृत करने के लिए और अधिक कैमरों को लगाया जाएगा, जिससे वायु प्रदूषण में योगदान करने वालों पर जुर्माना लगाकर प्रदूषण को कम किया जाएगा। शहर में जिला प्रशासन द्वारा वायु प्रदूषण में रोकथाम के साथ-साथ शहर को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए लगभग 2,000 और सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया है। प्रशासन ने अधिकारियों को विवाह भवनों, मैदानों, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार और सिनेमा हॉल जैसे सार्वजनिक स्थानों के अलावा महिलाओं के लिए संवेदनशील, अपराध प्रवण और असुरक्षित स्थानों की पहचान करने का निर्देश दिया है, ताकि यहां कैमरे लगाए जा सके। ये सभी कैमरे स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम (Control room) से जुड़े रहेंगे। इससे पहले शहर के विभिन्न चौराहों पर 2700 कैमरे लगाए गए थे, जिनके माध्यम से कई आपराधिक मामलों को सुलझाया गया और अपराधियों की पहचान की गई। कैमरे और सेंसर आज पहले से अधिक परिष्कृत हैं। आज सुरक्षा कैमरे उच्च रिज़ॉल्यूशन (Resolution) में तस्वीरों को रिकॉर्ड और प्रदर्शित कर सकते हैं और कम-प्रकाश दृश्यता सेटिंग्स (Low Light Setting) में भी चल सकते हैं।और इन कैमरों को सेल फोन (Cell phones) से दूरस्थ रूप से नियंत्रित भी किया जा सकता है।सेंसर विशिष्ट ध्वनियों को आसानी से पता लगाने में सक्षम होते हैं और गति, तापमान और आर्द्रता में परिवर्तन की पहचान कर सकते हैं।र परिणामस्वरूप आज ये व्यवसायों और घरों दोनों में तेजी से उपयोग किए जा रहे हैं।खिड़कियों और दरवाजों पर लगे ‘मोशन सेंसर कैमरा रिकॉर्डिंग’(Motion sensor camera recording) को यह पहचानने के लिए संचालित करते हैं, कि ली गई तस्वीर ज्ञात व्यक्ति की है या किसी अनजान व्यक्ति की। साथ ही यदि कोई व्यक्ति अपने घर पर या अपनी संपत्ति के पास नहीं है तब भी वहघर के कैमरों को मोबाइल उपकरणों से जोड़कर संचालित कर सकता है, दरवाजा खोल सकता है,या अपने दरवाजे पर मौजूद आगंतुक के साथ संवाद भी कर सकता है। कुछ वीडियो निगरानी प्रणालियों (Video Surveillance Systems)में छवियों को निकालने मात्रसे अधिक क्षमता होती है, जैसे लाइसेंस प्लेटों को पढ़ना और उसका विवरण निकालना, लोगों और वाहनों की आवाजाही को मापना, और कुछ गलत नजर आने पर पुलिस या सुरक्षा गश्ती दल को सचेत करना आदि। आज के युग में सुरक्षा कैमरे और रोबोट अंतःस्थापित कृत्रिम बुद्धिमत्ता सॉफ़्टवेयर (Software) से लैस हैं, जो मार्गों को स्कैन या "गश्त" करने, अपने परिवेश को जानने, लोगों या वाहनों के अनधिकृत प्रवेश के खतरे को पहचानने, और चेतावनी देने के लिए बनाए गए हैं।
लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि प्रौद्योगिकी के विकास का रोजगार पर कैसा प्रभाव पड़ेगा? एक ओर, सुरक्षा अलार्म सिस्टम लगाने, और निगरानी सेवाओं के उपभोगताओं में वृद्धि से इन्हें बनाने, बेचने और लगाने वाले कर्मचारियों की मांग में बढ़ावा होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, इन्हीं तकनीकी नवाचारों को अपनाने से बाजार में सुरक्षा गार्ड सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की अधिक संभावनाएं हैं। हालांकि परिष्कृत सुरक्षा प्रौद्योगिकी उत्पादों को बनाने, लगाने,और ठीक रखने की बढ़ती मांग, सुरक्षा प्रणाली सेवाओं में रोजगार का उत्पादन कर रही है।किंतु, इन समान तकनीकों का जांच, गार्ड, और बख्तरबंद गाड़ी सेवाओं के रोजगार पर नकरात्मक प्रभाव पड़ रहा है। किसी एक परिसर में अधिक कैमरों को स्थापित करने के साथ गश्त करने के लिए अधिकारियों की आवश्यकता कम होती है, जिससे रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। हालांकि,‘श्रम सांख्यिकी ब्यूरो’ (Bureau of Labor Statistics) ने 2019 से 2029 तक जांच और सुरक्षा सेवा क्षेत्र में रोजगार के 6.5 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान लगाया है।
सुरक्षा प्रणाली सेवा कंपनियों का मुख्य कार्य दूरस्थ निगरानी सहित सुरक्षा चेतावनी प्रणाली को बेचना और स्थापित करना है। इस क्षेत्र में रोजगार के 13.6 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है, जिससे 2019 से 2029 तक 20,300 नौकरियोंके जुड़ने की संभावना है, और जो कुल अर्थव्यवस्था के औसत से बहुत अधिक है।यह अनुमानित रोजगार प्रवृत्ति सुरक्षा चेतावनी प्रणाली में बेहतर वीडियो और सेंसर प्रौद्योगिकी के उपयोग का अनुसरण करती है, जिस वजह सेअपराध को रोकने के लिए अधिक सुरक्षा चेतावनी प्रतिष्ठानों की मांग बढ़ रही है।

संदर्भ :-
https://bit.ly/43eKmFn
https://bit.ly/3N4NY76
https://bit.ly/3MKhBt8

 चित्र संदर्भ
1. कृत्रिम बुद्धिमत्ता कैमरें को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
2. सीसीटीवी कैमरा निगरानी को संदर्भित करता एक चित्रण (Max Pixel)
3. सीसीटीवी कैमरा निगरानी चेतावनी को दर्शाता चित्रण (wikimedia)
4. सौर ऊर्जा आधारित निगरानी कैमरे को संदर्भित करता एक चित्रण (wikimedia)



***Definitions of the post viewership metrics on top of the page:
A. City Subscribers (FB + App) -This is the Total city-based unique subscribers from the Prarang Hindi FB page and the Prarang App who reached this specific post. Do note that any Prarang subscribers who visited this post from outside (Pin-Code range) the city OR did not login to their Facebook account during this time, are NOT included in this total.
B. Website (Google + Direct) -This is the Total viewership of readers who reached this post directly through their browsers and via Google search.
C. Total Viewership —This is the Sum of all Subscribers(FB+App), Website(Google+Direct), Email and Instagram who reached this Prarang post/page.
D. The Reach (Viewership) on the post is updated either on the 6th day from the day of posting or on the completion ( Day 31 or 32) of One Month from the day of posting. The numbers displayed are indicative of the cumulative count of each metric at the end of 5 DAYS or a FULL MONTH, from the day of Posting to respective hyper-local Prarang subscribers, in the city.

RECENT POST

  • होबिनहियन संस्कृति: प्रागैतिहासिक शिकारी-संग्राहकों की अद्भुत जीवनी
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:30 AM


  • अद्वैत आश्रम: स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का आध्यात्मिक एवं प्रसार केंद्र
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:32 AM


  • जानें, ताज महल की अद्भुत वास्तुकला में क्यों दिखती है स्वर्ग की छवि
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:25 AM


  • सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध अमेठी ज़िले की करें यथार्थ सैर
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:34 AM


  • इस अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर जानें, केम्ब्रिज और कोलंबिया विश्वविद्यालयों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:33 AM


  • क्या आप जानते हैं, मायोटोनिक बकरियाँ और अन्य जानवर, कैसे करते हैं तनाव का सामना ?
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:20 AM


  • आधुनिक समय में भी प्रासंगिक हैं, गुरु नानक द्वारा दी गईं शिक्षाएं
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:32 AM


  • भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक बन गया है स्वास्थ्य देखभाल उद्योग
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:22 AM


  • आइए जानें, लखनऊ के कारीगरों के लिए रीसाइकल्ड रेशम का महत्व
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:26 AM


  • वर्तमान उदाहरणों से समझें, प्रोटोप्लैनेटों के निर्माण और उनसे जुड़े सिद्धांतों के बारे में
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:32 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id