City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1766 | 491 | 2257 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
हम सभी लोगों को अच्छे कपड़े पहनना तथा अच्छा दिखना तो पसंद होता ही है ! इसके लिए हम अक्सर महंगे कपड़े खरीदते है,उन्हें संभाल कर रखते हैं , और फिर विशेष अवसरों पर वे कपड़े पहनते भी हैं । कपड़े खरीदते समय हम कपड़ों पर कई तरह के पैटर्न भीदेखते हैं । क्या आपने कभी सोचा है कि कपड़ों पर बने यह भिन्न-भिन्न पैटर्न (Pattern) क्या होते हैं ? पैटर्न का शाब्दिक अर्थ स्वरूप होता है। वहीं कपड़े के मामले में भी कपड़े के पैटर्न का मतलब उस कपड़े की विशिष्ट बुनाई या डिजाइन (Design) का स्वरूप या प्रकार होता है।
प्रत्येक कपड़ा, इसकी संरचना और रंग के अलावा, कई प्रकार के पैटर्न में भी आता है। पैटर्न किसी कपड़े में इसकी बनावट, इसके दृश्यात्मक प्रभाव और रुचि के तत्वों को जोड़ता है। कपड़े के प्रत्येक प्रकार में विविधता लाने के लिए कपड़े को विशिष्ट डिज़ाइनो के साथ बनाकर विभिन्न प्रकार के पैटर्न बनाएं जाते हैं । इन पैटर्नों को छपाई, रंगाई, बुनाई आदि द्वारा बनाया जा सकता है। आईए कुछ ऐसे पैटर्न और डिज़ाइन तलाशते हैं जो लोकप्रिय हैं और अच्छी तरह से पहचाने भी जाते हैं।
1. शिनवॉज़री (Chinoiserie)
पारंपरिक चीनी रूपांकनों से चित्रित, शिनवॉज़री शैली के कपड़ों में चीन में दैनिक जीवन पर आधारित फूलों, जानवरों, पक्षियों , मछुआरों , नावों , मंदिरों और बच्चों आदि के विस्तृत दृश्य होते हैं। शिनवॉज़रीकपड़े हमेशा एक सजावटी लुक प्रदान करते हैं। शिनवॉज़री पैटर्न के डिजाइन बहुत विविध होते हैं, इस पैटर्न के कपड़े का उपयोग पारंपरिक शैली के कपड़े बनाने तथा सजावटी सामान बनाने के लिए किया जाता है ।
2.स्ट्राइप (Stripes)
स्ट्राइप पैटर्न कपड़े की सतह पर समान या असमान रूप से बने हुए अलग-अलग रंगों के बैंड(पट्टे), स्ट्रिप्स(धारियाँ) या रेखाओं को संदर्भित करता है। बैंड या उनके बीच के अंतर की मोटाई, उनकी व्यवस्था आदि के आधार पर स्ट्राइप पैटर्न कई प्रकार के हो सकते हैं। जैसे–
•पिन स्ट्राइप (Pinstripe)
• बेंगाल स्ट्राइप (Bengal Stripe)
• बारकोड स्ट्राइप (Barcode Stripe)
• कैंडी स्ट्राइप(Candy Stripe)
• शैडो स्ट्राइप (Shadow Stripe)
कपड़ो में स्ट्राइप पैटर्न काफी बुनियादी है ।आप कपड़े के किसी भी अन्य पैटर्न के साथ एक स्ट्राइप डिज़ाइन को मिला सकते हैं; और यह शानदार दिखता है ।
3.चेक (Checks)
'प्लेड’ (Plaid) और 'चेक' इन शब्दों का उपयोग ज्यादातर एक–दूसरे के लिए किया जाता है, लेकिन ये दोनों पैटर्न पूरी तरह से भिन्न प्रकार के पैटर्न होते हैं। चेक पैटर्न बहुत सरल होता हैं। यह पैटर्न हमेशा सममित होता है जिसमें क्षैतिज और लंबवत रेखाएं एक दुसरे को काटते हुए चौकोनों का निर्माण करती हैं। एक चेक पैटर्न एक साधारण डिज़ाइन होता है जो दो अलग-अलग रंगीन चौकोनों को उजागर करती है। इस पैटर्न के ज्यादातर रंगों में से एक सफेद होता है, लेकिन आप रंग संयोजनों की एक विस्तृत श्रृंखला में डिजाइन किए गए चेक पैटर्न कपड़े देख सकते हैं।
4. फ्लोरल (Floral)
फ्लोरल पैटर्न में फूलों से प्रेरित रूपांकनों की व्यवस्था होती है। फूलों के ये प्रिंट यथार्थवादी से भावात्मक, सामयिक से औपचारिक और रंगीन से एकरंगी या बहुरंगी तक भी होते हैं । पुष्प पैटर्न की शैली के आधार पर, आप इन फूलों को लगभग किसी भी अन्य पैटर्न के साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं। तकनीक के आधार पर पुष्प पैटर्न छपाई या बुनाई द्वारा बनाया जा सकता है, जैसे कि, पारंपरिक जामदानी कपड़े में होता है। यह एक ऐसा पैटर्न है जो महिलाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
5. ज्यामितीय / ज्योमैट्रिक (Geometric)
ज्योमैट्रिक शब्द किसी भी डिजाइन के लिए एक सामान्य शब्द है जिसमें वृत्त,चौरस, त्रिकोण, या अंडाकार जैसे ज्यामितीय आकार शामिल होते हैं। यह डिजाइन सममित या नियमित हो सकते हैं । जामदानी तकनीक में फूलों की तरह ही ज्यामितीय पैटर्न भी बहुत लोकप्रिय हैं। ज्यामितीय पैटर्न सभी जगह उपयोग किए जा सकते हैं किंतु विशेष रुप से समकालीन या आधुनिक डिजाइन के साथ ये पैटर्न खूब जचते हैं।
6. हनीकॉम्ब
यह शब्द उस बुनाई के लिए लागू होता है जो एक मधुकोश कोशिकाओं के समान होती है । इस पैटर्न की कोशिकीय संरचनाएं कपड़े में वर्गाकार दिखाई देती हैं।
7. पोल्का डॉट (Polka Dot)
पोल्का डॉट पैटर्न समान आकार के बिंदुओं का समान रूप से फैला हुआ डिजाइन है। यह अत्यंत बहुमुखी है और अधिकांश अन्य पैटर्न के साथ अच्छी तरह से घुल मिल जाता है। यह ज्यामितीय पैटर्न का ही एकरूप है,और यह भी आमतौर पर जामदानी कपड़ों में देखा जा सकता है ।
8. एब्स्ट्रैक्ट (Abstract)
एब्स्ट्रैक्ट डिजाइन वे पैटर्न हैं जिनमें एक ठोस मूल भाव और विषय वस्तु की कमी होती है। ये डिज़ाइन अक्सर विविध बनावट और रंगत में समृद्ध होते हैं, जो एक परिष्कृत रूप बनाते हैं। इसमें पहचानने योग्य विशेष प्रारूप की कमी होती है, किंतु ये पैटर्न विभिन्न आंतरिक शैलियों के साथ अच्छे दिखते हैं।
9. शेवरॉन (Chevron)
शेवरॉन टेढ़ी-मेढ़ी धारियों (Stripe) का एक पैटर्न होता है, जो आमतौर पर दो वैकल्पिक रंगों में होता है। इस पैटर्न के कपड़े का उपयोग समकालीन शैली के सजावटी सामान के साथ भी किया जाता है। शेवरॉन में ज़िगज़ैग करती हुई लाइने किसी भी स्थान को ऊर्जा से भर देती हैं। 10. वस्तुएं और चित्र (Objects and figures)
पैटर्न के मामले में ये वास्तविक जीवन की वस्तुओं या आकृतियों से प्रेरित रूपांकनों को संदर्भित करती हैं। ये रूपांकन विभिन्न प्रकार के रंगों और आकारों में हो सकते हैं और एक अद्वितीय डिज़ाइन बनाने के लिए विभिन्न पैटर्न में व्यवस्थित किए जा सकते हैं।
कपड़ो के संदर्भ में उपरोक्त बताए गए सभी पैटर्न लोगों द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं । कपड़ो में अक्सर दोहराए जाने वाले पैटर्न होते हैं जो हमारा ध्यान आकर्षित करते हैं। कपड़ा उद्योग में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को या एक ग्राहक के रूप में हमें भी, शेवरॉन, शिनवॉज़री , चेक आदि के रूप में कपड़ों के प्रसिद्ध एवं मुख्य पैटर्न को पहचानना चाहिए।
संदर्भ
https://bit.ly/40w7j5j
https://bit.ly/3LJbYwv
https://bit.ly/42AW3pV
चित्र संदर्भ
1. कपड़ों पर बने विशिष्ट पैटर्न को संदर्भित करता एक चित्रण (Free SVG)
2. शिनवॉज़री को संदर्भित करता एक चित्रण (Rawpixel)
3. स्ट्राइप को दर्शाता एक चित्रण (Pixabay)
4.चेक पैटर्न को दर्शाता एक चित्रण (Pixabay)
5. फ्लोरल को दर्शाता एक चित्रण (Pixabay)
6. ज्यामितीय पैटर्न को दर्शाता एक चित्रण (Pixabay)
7. हनीकॉम्ब को दर्शाता एक चित्रण (flicker)
8. पोल्का डॉट पैटर्न को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
9. एब्स्ट्रैक्ट पैटर्न को दर्शाता एक चित्रण (PIXNIO)
10. शेवरॉन पैटर्न को दर्शाता एक चित्रण (Wallpaper Flare)
11. वस्तुएं और चित्र पैटर्न को दर्शाता एक चित्रण (Wallpaper Flare)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.