City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1664 | 552 | 2216 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
प्रेम की इंद्रधनुषी भावना, ईश्वर द्वारा इंसानों को दिया गया सबसे अनमोल उपहार है, और आज तक हम सभी लोग मानते आ रहे हैं कि प्रेम का संबध केवल हमारे दिल से होता है, या दिल से ही होना चाहिए। किंतु आज 21 वीं सदी में, संभवतः हम कलियुग के उस चरम स्तर पर आ चुके हैं, जहां पर यदि कोई व्यक्ति प्रेम, या अधिक स्पष्ट रूप से कहा जाए, तो ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) में केवल दिल लगाता है और दिमाग को आराम दे देता है, तो ऐसे व्यक्ति को प्यार में ऑनलाइन चूना लगना तय है।
डेबी मोंटगोमरी जॉनसन (Debby Montgomery Johnson) नामक एक महिला कई सालों तक एक प्रेम घोटाले का शिकार रही, जिसकी कीमत उन्हें 1 मिलियन डॉलर से भी अधिक धनराशि के रूप में चुकानी पड़ी थी। दरसल, वह ऑनलाइन एक ऐसे आदमी के प्यार में पड़ गई थी, जिसके बारे में उन्होंने सोचा था कि वह उनके साथ एक प्यार भरे रिश्ते में है, लेकिन वास्तव में, उस व्यक्ति ने डेबी से पैसे मांग-मांगकर केवल उनका फायदा उठाया था।
हालांकि, डेबी प्रेम में जालसाजी का शिकार होने वाली अकेली महिला नहीं हैं, उन्ही की तरह हर साल हजारों लोग तथाकथित “रोमांस स्कैम” (Romance Scam) के शिकार होते हैं, और यह संख्या कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान आसमान छू गई थी। 2021 में, ‘अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग’ (US Federal Trade Commission) ने रोमांस घोटालों में $547 मिलियन की चोरी का रिकॉर्ड दर्ज किया, जो वर्ष 2020 की तुलना में 80% अधिक था। 2021 में प्रति व्यक्ति औसत नुकसान $2,400 था। इसके साथ ही एफटीसी को पिछले पांच वर्षों में घोटालों से $1.3 बिलियन का नुकसान होने की सूचना मिली है , जो किसी भी धोखाधड़ी श्रेणी में सबसे अधिक है।
यह राशि, जो हमें दिखाई दे रही है, तो केवल सुई की नोक के बराबर है, क्योंकि वास्तव में अधिकांश घोटाले तो दर्ज ही नहीं किए जाते हैं ।
घोटालों में वृद्धि के प्रमुख कारणों में महामारी द्वारा लाए गए अलगाव और अकेलेपन के साथ-साथ संचार के मुख्य साधन के रूप में इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता भी है। जालसाज, जो अक्सर दलों में काम करते हैं और पश्चिम अफ्रीका में रहते हैं, इंटरनेट पर नकली पहचान बनाते हैं और विश्वास बनाकर अपने शिकार से पैसे निकालने के लिए जोड़ तोड़ तकनीकों का उपयोग करते हैं। ये जालसाज हवाई जहाज के टिकट, वीजा, चिकित्सा व्यय और अन्य आपात स्थितियों के लिए पैसे का अनुरोध करते हैं, और स्थिति ठीक हो जाने पर पैसा चुकाने का झूठा वादा करते हैं।
आज पूरी दुनिया में करोड़ों लोग रोमांस घोटालों के शिकार हो रहे हैं। जागरूक युवा भी इन घोटालों में फंस रहे हैं, जिसके तहत 2021 में 18 से 29 वर्ष की आयु के अमेरिकियों की संख्या 2017 की संख्या की तुलना में दस गुना से अधिक बढ़ गई है। ‘क्रिप्टोकरेंसी’ (Cryptocurrency) भी नकली निवेश से जुड़े घोटालों को बढ़ावा दे रही है, हालांकि उपहार कार्ड (Gift Cards) और ‘वायर ट्रांसफर’ (Wire Transfer) अभी भी अधिक सामान्य माध्यम बने हुए हैं।
ये घोटाले आमतौर पर डेटिंग वेबसाइटों (Dating Websites), सोशल मीडिया साइट (Social Media sites) या ऐप्स (Apps) पर शुरू होते हैं। जालसाज इंटरनेट से चुराई गई तस्वीरों का उपयोग करके फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं और किसी और की पहचान से बातें करते हैं। ‘रोमांस स्कैमर्स’ (Romance Scammers) लोगों को ठगने के लिए विश्वसनीय कहानियां बुनते हैं, साथ ही वह वित्तीय या स्वास्थ्य संकट का दावा करते हुए मदद की अपील भी करते है। उनकी प्रमुख दलीलों या कहानियों में एक बीमार बच्चा या कई कारणों से अपने पैसे प्राप्त करने में अस्थायी अक्षमता शामिल हो सकती है। वे असीमित धन की मांग कर सकते हैं और आप को भावनात्मक रूप से प्रभावित करने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं। पीड़ितों का सबसे तेजी से बढ़ने वाला समूह 18 से 29 आयु वर्ग का है, लेकिन सबसे ज्यादा औसत नुकसान 70 और उससे अधिक उम्र के लोगों द्वारा बताया गया है।
हालांकि, भारतीय इस संदर्भ में अधिक सचेत नज़र आते हैं। साइबर सुरक्षा समाधानों और सेवाओं में वैश्विक अग्रणी ‘कैस्परस्काई’ (Kaspersky) के एक हालिया सर्वेक्षण में पाया गया कि 34% भारतीय, डेटिंग ऐप्स का उपयोग करने से बचते हैं क्योंकि उन्हें धोखाधड़ी द्वारा छले जाने का भय होता हैं। 43% लोग डेटिंग ऐप्स पर भी दूसरों पर भरोसा नहीं करते। सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से 27% ने साइबर अपराधियों द्वारा लक्षित होने की सूचना दी, लेकिन 36% हमले से बचने में कामयाब रहे। हमले से बचने वालों में से 42% ने नकली प्रोफ़ाइल को पहचान लिया , जबकि 48% बहुत सतर्क थे और पैसे की मांग होने पर ऐप के माध्यम से पैसे नहीं भेजे । 37% असामान्य संदेश देखकर सतर्क हो गए, और 29% को तब संदेह हुआ जब व्यक्ति ने वीडियो चैट (Video Chat) करने से इनकार कर दिया।
एक लोकप्रिय ऑनलाइन सुरक्षा प्रदाता, मैकेफी (McAfee) ने ऑनलाइन डेटिंग स्कैम (Online Dating Scam) का पता लगाने और स्वयं को सुरक्षित रखने के बारे में कई सुझाव साझा किए हैं।
कंपनी ने विभिन्न प्रकार के डेटिंग ऐप घोटालों को सूचीबद्ध भी किया है, जो निम्न प्रकार है -
१. वायर द्वारा स्थानांतरण (Wire Transfer) : पीड़ितों को वायर ट्रांसफर के माध्यम से पैसे भेजने के लिए कहना, जालसाजों द्वारा लोगों को बरगलाने का प्रमुख तरीका है। जालसाज के लिए धन प्राप्त करने का यह एक त्वरित तरीका है, क्योंकि एक बार पैसा वायर हो जाने के बाद, इसे पुनर्प्राप्त करना मुश्किल होता है। यह क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग करने से अलग है, जहां धारक लेनदेन को रद्द कर सकता है या शुल्क का विरोध कर सकता है।
२.गिफ्ट कार्ड (Gift Card): उपहार कार्ड मांगना जालसाज को धन प्राप्त करने का एक और कारगर तरीका है। वायर ट्रांसफर के समान, ही यहाँ भी एक बार उपहार कार्ड सौंपने के बाद, धन की वसूली करना लगभग असंभव है।
३.रीलोडेबल डेबिट कार्ड (Reloadable Debit Card): एक अन्य सामान्य भुगतान विधि रीलोडेबल डेबिट कार्ड के माध्यम से है। जालसाज ऐसे कार्ड के लिए प्रारंभिक अनुरोध कर सकते हैं और फिर इसे फिर से लोड करने के लिए अनुवर्ती अनुरोध कर सकते हैं।
आइए अब जानते हैं कि आप ऑनलाइन डेटिंग या रोमांस स्कैम में फंसने से कैसे बच सकते हैं?
जालसाज के लिए लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए सोशल मीडिया एक मुख्य साधन हो सकता है। ऑनलाइन डेटिंग घोटालों के शिकार होने से बचने के लिए आप अपनी सोशल मीडिया साइट पर इन सुरक्षा चरणों का पालन कर सकते हैं-
१. अपनी सोशल मीडिया पहचान को निजी बनाएं - फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और अन्य सोशल मीडिया मंच आपको अपने प्रोफाइल (Profile) और पोस्ट (Post) को केवल दोस्तों के लिए दृश्यमान बनाने का विकल्प देते हैं। इस सेटिंग को चुनने से दूसरे लोग यह नहीं देख पाएंगे कि आप क्या पोस्ट कर रहे हैं और इससे आपकी निजता की रक्षा करने में मदद मिल सकती है।
२. आपको प्राप्त होने वाले आमंत्रणों (Friend Requests) के बारे में आलोचनात्मक रहें - बाहरी अजनबी रोमांस जालसाज हो सकते हैं, वे साइबर अपराध के प्रयोजनों के लिए उपयोगकर्ताओं के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए डिज़ाइन किए गए एक नकली खाते का उपयोग करते हैं।अतः यदि आपको मित्रता के लिए आमंत्रण आता है, तो उसे देख परख कर ही स्वीकार करें।
3. अपनी डिवाइस के सुरक्षा सॉफ़्टवेयर को अपडेट रखें - अपने लैपटॉप (Laptop) के सॉफ़्टवेयर ( Software) को नवीनतम संस्करण में अपडेट करने से आप सामान्य रूप से वायरस(Virus), रैंसमवेयर (Ransomware) और फ़िशिंग हमलों (Phishing Attacks) जैसे अन्य खतरों से दूर रह सकते हैं।
ऑनलाइन डेटिंग नए लोगों से मिलने का एक शानदार तरीका हो सकता है, लेकिन संभावित खतरों और घोटालों से सावधान रहना महत्वपूर्ण है। सतर्क रहकर और McAfee द्वारा साझा की गई युक्तियों का पालन करके, उपयोगकर्ता अपनी सुरक्षा कर सकते हैं और अपने ऑनलाइन संबंधों में सुरक्षित रह सकते हैं।
इंटरनेट सुरक्षा के बारे में बच्चों और माता-पिता तथा आम जनता को शिक्षित करने के लक्ष्य के साथ, इंटरनेट के सुरक्षित और बेहतर उपयोग को बढ़ावा देने वाली एक यूरोपीय संस्था इंसेफ (InSafe) द्वारा 20वां ‘सुरक्षित इंटरनेट दिवस’ (Safer Internet Day (SID) आज 7 फरवरी, 2023 को दुनिया भर में मनाया जा रहा है । इस वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य सभी के लिए सुरक्षित और बेहतर इंटरनेट को बढ़ावा देना है। आज के दिन करीब 15 देशों में उत्सव मनाया जा रहा है । 2009 में शुरू हुआ यह आयोजन दुनिया भर के लोगों को एक सुरक्षित ऑनलाइन समुदाय बनाने में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है। इनसेफ इंटरनेट सुरक्षा के बारे में चिंतित व्यक्तियों को शिक्षा और सहायता प्रदान करता है। सुरक्षित इंटरनेट दिवस सभी कंपनियों के लिए, ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में उपभोक्ताओं की समझ बढ़ाने का एक अवसर है।
संदर्भ
https://bit.ly/3WZ057r
https://bit.ly/3Y9yguV
https://bit.ly/3XUUvnV
https://bit.ly/3wQ2qqE
https://bit.ly/3XXcJp8
चित्र संदर्भ
1. ऑनलाइन प्यार को संदर्भित करता एक चित्रण (flickr)
2. ‘डेबी मोंटगोमरी जॉनसन" को संदर्भित करता एक चित्रण (Reading Is My SuperPower)
3. डिजिटल प्रेम को दर्शाता एक चित्रण (Max Pixel)
4. जालसाजी की कोशिश को दर्शाता करता एक चित्रण (pxhere)
5. फेसबुक की सुरक्षा सेटिंग को संदर्भित करता एक चित्रण (Trusted Reviews)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.