रामपुर में सिंचन उपलब्धि

लखनऊ

 31-01-2018 12:18 PM
नदियाँ

रामपुर में नदी और अन्य प्रवाहों से सिंचाई बहुत पुराने समय से चली आ रही है लेकिन पिछले कुछ सालों से सिंचाई के लिए और भी कई नए साधन इस्तेमाल किये जा रहे हैं। पहले नदी और नालों पर मिट्टी के बाँध बनाकर कृषि के लिए खेतों में पानी लाया जाता था मगर इसमें कुछ आक्षेप थे जैसे इसे हर साल नए सिरे से बांधने की आवश्यकता होती थी या फिर कम से कम इनकी मरम्मत करनी ही पड़ती थी जो पैसे और वक़्त दोनों का व्यय था तथा खरीफ फ़सल के वक़्त इसका प्रभावपूर्ण इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था। लालपुर के यहाँ कोसी नदी पर पक्का बाँध बनाने की प्रक्रिया 1899 में लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरी की गयी। 1902 तक ऐसे 10 और सिंचन सम्बंधित काम पूर्ण हुए। 1904 और 1911 तक मुख्य तथा सहायक नदी-नालों पर सिंचन सम्बंधित कार्य इतने अच्छे तरीके से पूर्ण किया गया की अब अच्छी फ़सल के उम्मीद बढ़ी और अकाल का डर कम हो गया था। रामपुर में नालों की अच्छी संख्या में उपलब्धि नवाब हामिद अली खान और उन्होंने नियुक्त किये डब्लू. सी. राइट इस चीफ इंजिनियर की बदौलत थी। इस काम की शुरुआत नवाब कल्ब अली खान के वक़्त हुई थी। आज रामपुर का कुल सिंचित क्षेत्र है 1.92 लाख हेक्टेयर है जिसमे से 60.67 % कुल कृषि क्षेत्र है। ये सभी क्षेत्र ट्यूब वेल (नलकूप) से बड़े पैमाने पर सिंचित है। उत्तर प्रदेश में सिंचित क्षेत्र औसत 79 % है और रामपुर की 80-90%। भारत सरकार ने नाबार्ड और एक्सेलरेटेड इरीगेशन बेनिफिट प्रोग्राम(एआईबीपी) के अंतर्गत नए परिवर्तित निर्देशों के अनुसार सिंचन के लिए क़र्ज़ दिया है जो इस पूरे कार्य के संपूर्ण मूल्य का 25% है। सिंचन की यह योजना रामपुर के कृषि क्षेत्र के साथ-साथ पीने योग्य पानी की सुलभता भी बढ़ाएगी। 1. रामपुर स्टेट गज़ेटियर 1914 2. रामपुर कैनल मेजर इरीगेशन प्रोजेक्ट http://india-wris.nrsc.gov.in/wrpinfo/index.php?title=Rampur_Canal_Major_Irrigation_Project_JI01901 3. डिस्ट्रिक्ट ग्राउंड वाटर ब्रोशर ऑफ़ रामपुर डिस्ट्रिक्ट,उत्तर प्रदेश 2008-2009 http://cgwb.gov.in/District_Profile/UP/Rampur.pdf 4. डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट फॉर सैंड माइनिंग डिस्ट्रिक्ट रामपुर 2016 http://rampur.nic.in/rampur%20sand.pdf



RECENT POST

  • ग्रामीण स्तर पर शासन हेतु किस प्रकार प्रभावी है भारतीय पंचायती राज व्यवस्था?
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     25-04-2024 09:39 AM


  • विश्व पुस्तक दिवस विशेष:भारत के प्राचीन नालंदा पुस्तकालय में ग्रंथों का अतुल्य संग्रह
    छोटे राज्य 300 ईस्वी से 1000 ईस्वी तक

     24-04-2024 09:37 AM


  • हनुमान जन्मोत्सव विशेष: सिर्फ़ बलवान नहीं बल्कि ज्ञान के सागर भी हैं बजरंग बली, जानें कैसे
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     23-04-2024 10:30 AM


  • आख़िर 22 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है ‘विश्व पृथ्वी दिवस?
    जलवायु व ऋतु

     22-04-2024 10:05 AM


  • भारत और दुनिया के कुछ दुर्लभ व अनोखे पक्षी, जो आसानी से सबको नहीं दीखते
    पंछीयाँ

     21-04-2024 10:26 AM


  • आज महावीर जयंती के अवसर पर जैन धर्म की गूढ़ शिक्षाओं को अंगीकार करते हैं
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     20-04-2024 10:13 AM


  • क्या प्राचीन भारतीय ‘सिंधु लिपि’ से ही हुई है, ‘ब्राह्मी लिपि’ की उत्पत्ति?
    ध्वनि 2- भाषायें

     19-04-2024 09:45 AM


  • विश्व धरोहर दिवस पर जानें इसका महत्व व देखें लखनऊ की शान जहाज वाली कोठी व तारामंडल
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     18-04-2024 09:53 AM


  • राम नवमी विशेष: एक आदर्श के रूप में स्थापित प्रभु श्री राम अंततः कहाँ गए?
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     17-04-2024 09:41 AM


  • चिकनकारी और ज़रदोज़ी कढ़ाई बनाती है, लखनऊ को पूरब का स्वर्ण
    स्पर्शः रचना व कपड़े

     16-04-2024 09:43 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id