City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1044 | 786 | 1830 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
पुस्तकालय वह स्थान है, जहाँ पुस्तकों के रूप में विविध प्रकार के ज्ञान ,सूचनाओं, स्रोतों ,सेवाओं आदि का संग्रह रहता है, और जिसे हम ज्ञान का भंडार भी कह सकते हैं । किंतु क्या आप जानते हैं कि यह ज्ञान आज केवल किताबों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि डिजिटल पुस्तकालय (Digital Library) द्वारा भी प्राप्त किया जा सकता है । जी हाँ, डिजिटलपुस्तकालय , जिसके द्वारा हम कहीं भी रहकर , समय व्यर्थ किए बिना ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। आज देशभर में डिजिटल पुस्तकालय उसी उद्देश्य, कार्य एवं लक्ष्य को पूर्ण करते है, जो परंपरागत पुस्तकालय करते है। और इसी सोच के साथ लखनऊ निकल पड़ा है डिजिटल पुस्तकालय की ओर, जिसमें वर्तमान समय में लखनऊ वासियों के लिए डिजिटलीकरण की दुनिया में रखा गया यह कदम उन्हें एक स्मार्ट सिटी बनने के लिए अग्रसर कर रहा है।
अधिकारियों के अनुसार भातखंड संगीत संस्थान (Bhatkhande Music Institute), जो कि आपको बता दें, लखनऊ में स्थित भारत का एक बड़ा ललित-कला (नृत्य संगीत) सम विश्वविद्यालय है। इस भातखंड संगीत संस्थान के पुस्तकालय और अभिलेखों के डिजिटलीकरण की परियोजना के लिए 2.58 करोड़ रुपये निश्चित किए गए हैं ,जबकि भातखंड संगीत संस्थान के पुस्तकालय के सिविल कार्य के लिए 4.02 करोड़ रुपये चिह्नित किए गए हैं। जबकि 1.07 करोड़ रुपये अमीर-उद-दौला पब्लिक लाइब्रेरी (Amir-ud-Daula Public Library) के संरक्षण, आईपीएम और उन्नयन के लिए चिह्नित किए गए हैं।
यह एक बड़ी परियोजना है जिसके द्वारा योगी आदित्यनाथ सरकार ने लखनऊ में स्मार्ट सिटी मिशन की पहल कर दी है एवं जिसके द्वारा वह डिजिटलीकरण का प्रयोग कर शहर में विद्यमान संस्थाओं को स्मार्ट रूप प्रदान कर रहे हैं । स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत सरकार द्वारा लखनऊ शहर में सर्वोत्तम प्रथाओं ,सूचना,डिजिटल प्रौद्योगिकी और अधिक सार्वजनिक-निजी भागीदारी का उपयोग करके लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए यह एक पहल है।
लखनऊ में स्मार्ट सिटीज मिशन के तहत आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा साथ ही लोगों को बेहतर जीवन स्तर प्राप्त होगा। स्मार्ट सिटी के तहत पुस्तकालयों का डिजिटलीकरण कर, अधिक लोगों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित की जाएगी एवं उनके ज्ञान के स्तर में वृद्धि की जाएगी। भातखंड डिजिटल पुस्तकालय के रूप में हम सभी अलेक्जेंड्रिया (Alexandria) के आधुनिक पुस्तकालय को देखना चाहते हैं, एक ऐसा डिजिटल पुस्तकालय जहां मानव जाति के प्रकाशित सभी कार्य - सभी किताबें, संगीत, वीडियो, वेबपेज और सॉफ्टवेयर - किसी के लिए भी उपलब्ध हैं जो उन्हें पढ़ना या देखना चाहते हैं। इस दृष्टि को हासिल करने की तकनीक और लागत अब समझ में आ गई है, और वास्तव में, विभिन्न परियोजनाएं साबित कर रही हैं कि यह किया जा सकता है। इस राह पर चलता ‘भातखंड संगीत संस्थान डिजिटल पुस्तकालय’ सरकार की एक दूरदर्शी सोच है। जब बात डिजिटलपुस्तकालय की हो रही है तो आपको बता दें कि डिजिटल पुस्तकालयों से हमे निम्नवत लाभ प्राप्त होंगें-
(i) बिना समय गवाएं सूचनाओं को तुरंत प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगा।
(ii) संचार एवं इंटरनेट कार्य में गति प्रदान करेगा
(iii) विश्वव्यापीकरण पर बल देगा
(iv) संसाधन सहभागिता में वृद्धि आदि अनेक लाभ प्राप्त होंगें
(v)स्थान में कमी करना
(vi)ज्ञान में वृद्धि करेगा
(vii) डिजिटल पुस्तकालय व्यापक जानकारियां प्रदान करता है और साथ ही आसानी से कई उदाहरणों के साथ पाठक को एक साथ अनेक दस्तावेज प्रदान करता है।
ऐसा नहीं है कि डिजिटल पुस्तकालय से हमें केवल लाभ ही प्राप्त होंगे, बल्कि हमारे सम्मुख कुछ चुनौतियां भी उभर कर आएगी जैसे- अनुदान, इसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर बदलना एवं उन्हें अपडेट करना, कानूनी पहलू ,तकनीकी विशेषज्ञता, तकनीक के उपयोग का अत्यधिक भय (Technophobia )एवं तकनीकी अप्रचलन।
उपयुक्त चुनौतियों के साथ डिजिटल पुस्तकालय चुनौतियों का सामना करता है। इन चुनौतियों को दूर करने के लिए डिजिटल पुस्तकालय बनाने की दिशा में विशेष नीतियां और योजनाएं बनानी होंगी । कर्मचारियों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम (Orientation Programme)आयोजित किए जाने चाहिए। सरकार द्वारा वित्तीय आवंटन बढ़ाया जाना चाहिए तथा डिजिटलीकरण अभ्यास के लिए लाइब्रेरी संसाधनों से डिजिटल संसाधनों तक के रूपांतरण का मार्गदर्शन करने के लिए रूपरेखा तैयार की जानी चाहिए ।
इस प्रकार भातखंड संगीत संस्थान डिजिटल पुस्तकालय होने पर अनेक लोगों तक अपना ज्ञान का भंडार फैलाएगा जिसमें लोग डिजिटल तौर पर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।
संदर्भ:
https://bit.ly/3vcgABU
https://bit.ly/3I2B0F0
https://bit.ly/3PP4Xua
चित्र संदर्भ
1. मोबाइल पर पढाई करते बच्चों को संदर्भित करता एक चित्रण (Student Struggle)
2. भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की वेबसाइट को दर्शाता एक चित्रण (bhatkhandemusic)
3. मोबाइल चलाते भारतीय व्यक्ति को दर्शाता एक चित्रण (Stockvault)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.