City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
749 | 69 | 818 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
उत्तर प्रदेश टेनिस संघ निराला नगर लखनऊ के पास स्थित है। 1947 में माननीय उ.प्र. के
राज्यपाल के संरक्षण में यूपी टेनिस एसोसिएशन (UP Tennis Association) का गठन
किया गया था। एसोसिएशन का उद्देश्य अखिल भारतीय टेनिस संघ द्वारा प्रदान किए गए
दिशा-निर्देशों पर यूपी में टेनिस के खेल को बढ़ावा देना, प्रोत्साहित करना, विकसित करना
और पर्यवेक्षण करना है।
एसोसिएशन ने अपनी स्थापना के बाद से निम्नलिखित गतिविधियां की हैं: -
1.राजकुमार अमृत कौर कोचिंग योजना के तहत 1952 से मध्य साठ के दशक तक छोटे
बच्चों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया।
2.इसने कई वर्षों तक यूपी राज्य चैंपियनशिप (UP State Championship) का आयोजन
किया है और यह एआईटीए कैलेंडर (AITA Calendar) का हिस्सा था।
3.एसोसिएशन ने राष्ट्रीय स्तर के कई टूर्नामेंट आयोजित किए हैं। दो दर्जन से अधिक
राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप (National Junior Championship) और 40 से अधिक जैसे
जूनियर्स, एआईटीए पुरुषों और महिलाओं और अनुभवी टूर्नामेंटों के लिए एआईटीए श्रृंखला
टूर्नामेंट आयोजित किए जो आज भी जारी हैं।
4.सभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एसोसिएशन ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप (Asian Junior
Championships), आईटीएफ (ITF) महिला और पुरुषों के भविष्य के टूर्नामेंट आयोजित
किए हैं। इसने 5 डेविस कप मैच (Davis Cup Match) भी आयोजित किए हैं जो आखिरी
बार 1999 में आयोजित किए गए थे।
5.इसने जिला स्तरीय संघों के गठन को प्रोत्साहित किया है और वर्तमान में एक दर्जन से
अधिक जिला संघ सक्रिय हैं जो प्रमुख हैं इलाहाबाद, गौतम बुद्ध नगर और लखनऊ।
6.एसोसिएशन ने लखनऊ में टेनिस के लिए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है
और इस उद्देश्य के लिए भूमि आवंटन के लिए संघ राज्य सरकार के साथ विचार-विमर्श
कर रहा है।
एसोसिएशन का प्रबंधन सभी संबद्ध जिला संघों के पदेन प्रतिनिधित्व के साथ हर दो साल
में एक निर्वाचित समिति द्वारा किया जाता है। एसोसिएशन का अखिल भारतीय टेनिस संघ
में भी प्रतिनिधित्व है।इसके द्वारा 2017 में शालीमार कप एआईटीए (Shalimar Cup
AITA) (100k) टेनिस टूर्नामेंट का आयोजोन किया गया जिसमें पुरूष एवं महिलाओं दोनों के
लिए प्रतियोगिता रखी गयी।जिसमें विजेता के लिए 1 लाख रूपय पुरस्कार राशि रखी गयी
थी। वास्तव में देखा जाए तो टेनिस प्रतियोगिता में मिलने वाली पुरस्कार राशि और इस
प्रतियोगिता के लिए खिलाड़़ी को तैयार होने में लगने वाली लागत में व्यापक असमानता है।
आय ही नहीं वरन् टेनिस कोर्ट तक पहुंच में स्थिति समान नहीं है।
अक्टूबर 2019 में, अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने 195 देशों से एकत्र किए गए आंकड़ों
के आधार पर टेनिस पर अपनी पहली वैश्विक रिपोर्ट प्रकाशित की। प्रकाशन में 2017 के
आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए कहा गया कि वैश्विक स्तर पर लगभग 489 हजार टेनिस
कोर्ट (Tennis Court) हैं। सर्वेक्षण अवधि के अनुसार, सभी कोर्ट में से लगभग 16 प्रतिशत
संयुक्त राज्य अमेरिका (United States America) में थे। चीन (China) इस सूची में दूसरे
स्थान पर है, जिसमें दुनिया के सभी टेनिस कोर्टों का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा मौजूद
है। भारत में पूरे देश में 24,939 टेनिसकोर्ट हैं। भारत में दुनिया के टेनिसकोर्ट का 5.1%
हिस्सा है, जबकि यहां दुनिया की आबादी का 18.04% हिस्सा रहता है। संयुक्त राज्य
अमेरिका में दुनिया के टेनिसकोर्ट का 15.8% हिस्सा है जबकि यहां दुनिया की आबादी का
4.3% हिस्सा रहता है। चीन में दुनिया के 10.2% टेनिसकोर्ट हैं जबकि यहां दुनिया की
आबादी का 18.25% हिस्सा रहता है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया( Australia) एक अच्छा खेल-
केंद्रित देश है और इसमें विश्व टेनिसकोर्ट का 4.2% है जबकि यहां विश्व की आबादी का
सिर्फ 0.33% हिस्सा रहता है। चेक गणराज्य (Czech Republic) में विश्व टेनिसकोर्ट का
2.3% है जबकि यहां विश्व की आबादी का केवल 0.14% हिस्सा रहता है।
टेनिस असमानता: टेनिसकोर्ट तक पहुंच एक देश से दूसरे देश में और देश के भीतर एक
शहर से दुसरे शहर में भिन्न है। साथ ही इसमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की कमाई भी नाटकीय
रूप से भिन्न है। यहां केवल सर्वश्रेष्ठ 100 एटीपी रैंक (ATP Rank) वाले खिलाड़ी हैं जो
उच्च कमाई वाले सर्किट (Circuit) में आते हैं। प्रत्येक समर्थक खेल में, कई कुछ आकर्षक
स्लॉट (slot) के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। टेनिस का अर्थशास्त्र विशेष रूप से असंगत
है। खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से अपना खर्चा वहन करते हैं जिन्हें अपने स्वयं के परिवहन,
उपकरण, कोचिंग और - कुछ आयोजनों में - आवास और भोजन को कवर करना होता
है। उनमें से लगभग सभी को अपनी तैयारी का खर्चा प्रायोजन, राष्ट्रीय संघों या उनके
परिवारों से समर्थन, विषम नौकरियों या उपरोक्त सभी की सहायता से पूरा करना होता है।
सर्वश्रेष्ठ 104 पुरुषों और 104 महिलाओं को हर साल चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों (grand slam
tournaments) में सुरक्षित प्रवेश मिलता है। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास टेनिस खेलकर
बहुत पैसा कमाने का मौका होता है। पिछले साल तक यदि वे हर एक मेच में से अपना
पहला मैच हारते, फिर भी वे लगभग $130,000 कमाते। दुनिया के बाकी खिलाड़ी बहुत
छोटी सी आय के लिए इस खेल में प्रतिभाग करते हैं। आईटीएफ (ITF) का अनुमान है कि
4,978 पुरुष जिन्होंने पिछले साल कुछ पुरस्कार राशि जीती थी, वह औसतन 13,000 डॉलर
से थोड़ा अधिक थी, जो कि शीर्ष खिलाडि़यों के 1 प्रतिशत में से भी कम है। पुरस्कार राशि
अर्जित करने वाली 2,650 महिलाओं में से नीचे की 99 प्रतिशत की औसत राशि लगभग
22,600 डॉलर थी।
यदि आप बेसबॉल (Baseball), बास्केटबॉल (Basketball), अमेरिकी फ़ुटबॉल (American
Football), आइस हॉकी (Ice Hockey) या फुटबॉल (Football) में दुनिया के 350वें
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, तो आप प्रत्येक वर्ष $500,000 से अधिक कमा रहे होंगे, और आपके
खर्चे का भी भुगतान किया जा रहा होगा। यदि आप टेनिस में 350वें सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं, तो
आप शायद या तो कर्ज में डूबे हुए हैं या प्रायोजक या माता-पिता से सहायता प्राप्त कर रहे
हैं। टेनिस अन्य खेलों की तुलना में पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से
बेहतर दिखता है, फिर भी यह संभावना है कि 200 से कम महिलाएं टेनिस पुरस्कार राशि से
जीविकोपार्जन कर रही हैं।
टेनिस की समस्या यह है कि इसका फैन बेस (Fan Base) व्यापक है लेकिन गहरा नहीं
है। दुनिया भर के देशों में इसके प्रशंसक हैं, लेकिन शायद ही कभी इसे किसी एक बाजार में
सोल्ड आउट (sold out) और बड़ी टीवी रेटिंग (TV Rating) के साथ एक बड़े टूर्नामेंट का
पर्याप्त समर्थन मिला हो।आईटीएफ (ITF) इस बात पर विचार कर रहा है कि खिलाड़ियों के
बीच आय को इस तरह से कैसे विभाजित किया जाए जो खेल एवं खिलाड़ी दोनों के लिए
अच्छा हो। गैर-लाभकारी संस्था यह सुनिश्चित करने के लिए खेल के अर्थशास्त्र का अध्ययन
कर रही है कि जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं वे खेल को ना छोड़ें। आईटीएफ के
आंकड़ों से पता चलता है कि एक खिलाड़ी को अपनी पहली रैंकिंग से शीर्ष 100 तक पहुंचने
में 2000 की तुलना में अब लगभग एक वर्ष अधिक समय लगता है, इस वर्ष के दौरान
होनहार खिलाड़ी निराश हो सकते हैं और अपने रैकेट को छोड़ सकते हैं। जिनको आवश्यक
समर्थन पहुंचाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं किंतु यह पर्याप्त नहीं हैं, इस असमानता
को समाप्त करने हेतु वैश्विक स्तर पर बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
संदर्भ:
https://53eig.ht/3s7w0oW
https://econ.st/3Hgdilj
https://bit.ly/3uezY1Y
https://bit.ly/3ITRqNk
https://bit.ly/3gd1B2Y
https://bit.ly/3ueAaye
चित्र संदर्भ
1. फरवरी, 2016 को गुवाहाटी में 12वें दक्षिण एशियाई खेल-2016 के दौरान महिला एकल टेनिस मैच में अंकिता रैना (भारत) ने स्वर्ण पदक, प्रेरणा भांबरी(भारत) ने रजत पदक और सुहाना सुहैल (पाकिस्तान) एवं सारा मंसूर (पाकिस्तान) ने कांस्य पदक जीते। जिसको को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
2.एक टेनिस कोर्ट के आयाम को दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
3. अंकिता रविंद्रकृष्ण रैना (जन्म 11 जनवरी 1993) एक भारतीय पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं, जिनको दर्शाता एक चित्रण (wikimedia)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.