घर बैठे देखें ब्रह्मांड के विशाल पैमाने को

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
09-01-2022 12:15 PM
Post Viewership from Post Date to 09- Feb-2022
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1427 99 0 1526
* Please see metrics definition on bottom of this page.
बुध का पारगमन अपेक्षाकृत दुर्लभ घटना होती है, औसतन हर सदी में लगभग 13 बार यह घटनाएं होती हैं। अंतिम बुध पारगमन 9 मई, 2016 को हुआ था और अगला 13 नवंबर, 2032 को होगा। यू.एस. (U.S.) में स्काईवॉचर्स (Skywatchers) को 7 मई, 2049 तक एक और बुध पारगमन मिलने की कोई संभावना नहीं है।

ब्रह्मांड के विशाल पैमाने को घर बैठे देखने हेतु यह एक छोटी सी क्लिप है। 11 नवंबर, 2019 (11/11/19) को नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी (NASA's Solar Dynamics Observatory ) ने बुध को सूर्य के पार जाते हुए देखा। आकर्षक बात यह है कि तारे के विपरीत बुध का चित्र कैसा दिखता है। बुध हमारे सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह है, जिसका व्यास लगभग 3,000 मील है, लेकिन यह इस वीडियो में केवल एक संगमरमर जैसा दिख रहा है। सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने प्रकाश की तरंग दैर्ध्य की विविधता के माध्यम से क्लिप चक्र को इस घटना पर कैद कर लिया।

संदर्भ:
https://bit.ly/3ta5wp8