क्रिसमस के प्रसिद्ध गीत “जिंगल बेल्स” के 3 भारतीय संस्करण

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
26-12-2021 05:53 PM
Post Viewership from Post Date to 25- Jan-2022 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1018 109 0 1127
* Please see metrics definition on bottom of this page.
यूं तो क्रिसमस ईसाई धर्म का प्रमुख पर्व माना जाता है, किंतु अब इसकी लोकप्रियता प्रायः सभी क्षेत्रों और धर्मों में भी है।इसलिए वर्तमान समय में क्रिसमस के प्रसिद्ध गीत जिंगल बेल्स (Jingle Bells) के विभिन्न संस्करण आज हमें देखने को मिलते हैं।"जिंगल बेल्स" दुनिया में सबसे प्रसिद्ध और सबसे अधिक गाए जाने वाले अमेरिकी (American) गीतों में से एक है। यह जेम्स लॉर्ड पियरपोंट (James Lord Pierpont) द्वारा (1822-1893) में लिखा गया था तथा 1857 की शरद ऋतु में "द वन हॉर्स ओपन स्लीघ" (The One Horse Open Sleigh) शीर्षक के तहत प्रकाशित हुआ।।यह दावा किया गया है कि यह मूल रूप से एक संडे स्कूल गायक मंडली या एक ड्रिंकिंग गीत के रूप में लिखा गया था।हालांकि इसका क्रिसमस से कोई मूल संबंध नहीं है, लेकिन 1860 और 1870 के दशक में यह क्रिसमस संगीत और छुट्टियों के मौसम से जुड़ा।1880 के दशक में इसे विभिन्न पार्लर गीत और कॉलेज संकलनों में चित्रित किया गया था।यह पहली बार 1889 में एडिसन सिलेंडर (Edison cylinder) पर दर्ज किया गया था।

संदर्भ:
https://bit.ly/3yUEkeM
https://bit.ly/3ermvud
https://bit.ly/3yWatCF
https://bit.ly/3JcTHnv