वर्तमान समय में दिल्ली के अनेकों स्थानों को दर्शाते अनेकों वीडियो हमारे पास उपलब्ध हैं, किंतु एक दुर्लभ वीडियो ऐसा है, जिसमें 1910 की दिल्ली के कुछ स्थान दिखाई देते हैं।
इन स्थानों में दिल्ली का महरौली, लोधी गार्डन, सिरी किला शामिल है।यह वीडियो दिल्ली के कुतुब परिसर और उसके आसपास फिल्माया गया एक आकर्षक यात्रा वृत्तांत है, जो मुख्य रूप से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महरौली में कुतुब परिसर की भव्य खंडहर संरचनाओं पर केंद्रित है। इस वीडियो में फिल्म निर्माता ने परिसर के आसपास के सामुदायिक जीवन के दृश्यों को भी फिल्माया है।तो आइए दिल्ली में फिल्माए गए 1910 के इस दुर्लभ वीडियो पर एक नजर डालते हैं।