1951 में भारत में खेले गए पहले टेस्ट मैच को दर्शाता दुर्लभ वीडियो

हथियार और खिलौने
05-12-2021 09:03 AM
Post Viewership from Post Date to 15- Dec-2021 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2527 111 0 2638
* Please see metrics definition on bottom of this page.
वर्तमान समय में जो भी कुछ विशेष घटनाएं या अवसर होते हैं,उनके साक्ष्य हमें विभिन्न वीडियो से प्राप्त हो जाते हैं। किंतु पहले यह एक आम बात नहीं थी, तथा इसलिए उस समय हुई घटनाओं के बहुत दुर्लभ वीडियो ही आज हमारे पास मौजूद हैं। ऐसा ही एक दुर्लभ वीडियो भारत में खेले गए पहले टेस्ट मैच का भी है, जिसे 1951 में आजादी के बाद खेला गया था।हालांकि भारत के लिए क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीयों ने 1932 में ब्रिटिश-भारत के लिए भी मैच खेला था।
भारत का पहला टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था, जिसे विलिंगडन पवेलियन (Willingdon Pavilion), नई दिल्ली में खेला गया था।तो चलिए भारत में खेले गए पहले टेस्ट मैच के इस दुर्लभ वीडियो पर एक नजर डालें।वीडियो में खिलाड़ी मैदान में प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। एक बड़ी भीड़ मैच देखने के लिए मौजूद है तथा स्कोरबोर्ड भी दिखाई दे रहा है। एक अन्य बोर्ड पर मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के नाम भी दिए गए है।कप्तान अपनी पारी के लिए सिक्का उछालते दिखाई दे रहे हैं, तो भारत के प्रथम राष्ट्रपति, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद दोनों टीमों से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

संदर्भ:
https://bit.ly/3DhvF6I
https://bit.ly/3GgHNGO