City Subscribers (FB+App) | Website (Direct+Google) | Total | ||
1814 | 101 | 1915 |
***Scroll down to the bottom of the page for above post viewership metric definitions
पेड़ हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग हैं, क्यों कि पेडों के माध्यम से हमें ऐसी विभिन्न प्रकार
की वस्तुएं प्राप्त होती हैं, जो हमारे दैनिक जीवन में बहुत काम आती हैं।इन्हीं वस्तुओं में से
एक लकड़ी भी है, जिसका उपयोग विभिन्न कार्यों के साथ-साथ फर्नीचर बनाने के लिए भी किया
जाता है।क्या आप वर्तमान समय में लकड़ी से बने फर्नीचर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं?
अगर ऐसा है, तो इसके लिए आपको अपने पास पर्याप्त बजट रखना होगा, क्यों कि लकड़ी की
कीमतों में वृद्धि से फर्नीचर की कीमतों में भी वृद्धि हो गई है। आपको या बिल्डर्स को अपने
सामान के लिए लकड़ी मिल सकती है, किंतु ऐसा तभी संभव होगा जब आप मूल्य कम होने
तक प्रतीक्षा करेंगे या फिर उसके उचित मूल्य से बहुत अधिक भुगतान करने के लिए तैयार
होंगे।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ होम बिल्डर्स (National Association of Home Builders) के
अनुसार लकड़ी की कीमतों में अप्रैल 2020 की अपेक्षा लगभग तीन गुना वृद्धि हुई है। इस
वृद्धि का मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में लकड़ी की मांग का अत्यधिक बढ़ना है।मांग बढ़ने
के साथ-साथ माल ढुलाई शुल्क में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसने लकड़ी की कीमत को और भी
अधिक बढ़ा दिया है।
चीन (China) और संयुक्त राज्य अमेरिका (United States), जो कि
लकड़ी के प्रमुख उत्पादकों में से एक माने जाते हैं, में लकड़ी की मांग में वृद्धि के साथ माल
ढुलाई शुल्क में बढ़ोतरी से लकड़ी की कीमत में एक तीव्र उछाल देखने को मिला है।अमेरिका
लकड़ी का एक बड़ा उत्पादक है लेकिन फिर भी यह लकड़ी का अत्यधिक आयात करता है।
कनाडा (Canada) इस देश का सॉफ्टवुड लुम्बर (Softwood lumber) का सबसे बड़ा व्यापारिक
भागीदार है, लेकिन वर्तमान समय में दोनों के बीच इस मामले में कोई व्यापारिक समझौता नहीं
है।
लकड़ी की कीमत में वृद्धि का एक अन्य कारण कोरोना महामारी भी है।वर्तमान समय में
कोरोना महामारी ने अपना कहर पूरे विश्व में फैलाया हुआ है तथा इसका प्रभाव लकड़ी से
सम्बंधित उद्योग में भी स्पष्ट रूप से देखने को मिला है। इस कठिन समय में अनेकों लोग
अपने जीवन में स्थायित्व प्राप्त करने के लिए नए घरों का निर्माण कर रहे हैं।आवास निर्माण के
लिए उन्हें पर्याप्त लकड़ी की आवश्यकता है, जिसके परिणाम स्वरूप लकड़ी की मांग में एक
तीव्र उछाल आया है, जिसने लकड़ी की कीमतों में वृद्धि को प्रभावित किया है। महामारी के
कारणश्रम उपलब्धता और आपूर्ति श्रृंखला में भी बाधा उत्पन्न हुई जिससे लकड़ी की मांग को
पूरा नहीं किया जा सका है।
नतीजतन लकड़ी की कीमतों में उछाल आया है। लकड़ी उद्योग कई
वर्षों से श्रमिकों की कमी से जूझ रहा है तथा महामारी ने इस समस्या को और भी बढ़ा दिया
है। यूएस ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (U.S Bureau of Labor Statistics) के अनुसार,
अमेरिका में लॉगर्स की संख्या 20 साल पहले की तुलना में लगभग 40% कम हो गई है। कई
नौकरियां स्वचालित हो गई हैं, तथा जो स्वचालित नहीं हैं, उनमें से कुछ खतरनाक हैं, तो कुछ
कम वेतन वाली। श्रमिकों की इस कमी से उत्पादक उतनी लकड़ी नहीं बना सकते हैं, जितना कि
बाजार की मांग है। इस प्रकार लकड़ी की कीमत में वृद्धि हो रही है।
कीमतों में अत्यधिक वृद्धि होने से घरेलू इमारती लकड़ी उत्पादकों ने अब मूल्य वृद्धि का भार
अंतिम उपभोक्ताओं पर डालने का फैसला किया है। इसका मतलब है, कि लकड़ी से बनने वाली
विभिन्न वस्तुओं या फर्नीचर और पैकेजिंग सामग्री की कीमत में भी इजाफा किया जाएगा।यह
मूल्य वृद्धि लगभग 20% से लेकर 25% तक हो सकती है।लकड़ी की कीमतों में वृद्धि ने
अमेरिका में आवासीय परियोजनाओं को अत्यधिक प्रभावित किया है।
दूसरे शब्दों में आवासीय
परियोजनाएं पहले की तुलना में अत्यधिक महंगी हो गई हैं। भारत की बात करें तो भारत का
लकड़ी उद्योग भी समान रूप से प्रभावित है। भारत में लकड़ी उद्योग एक लाख लोगों को
रोजगार देता है और उनमें से 70% प्रवासी मजदूर हैं। कीमतों में बढ़ोतरी का असर रियल
एस्टेट उद्योग पर भी पड़ेगा। यह उद्योग कोरोना महामारी के प्रभाव से उबर रहा है, तथालकड़ी
की नई उच्च कीमतें निश्चित रूप से बाजार में लकड़ी की मांग को कम करेंगी। यह अनुमान
लगाया गया है, कि लकड़ी की आपूर्ति और मांग के बीच बेहतर संतुलन में करीब 12 से 24
महीनों तक का समय लग सकता है, जिसका मतलब है कि इस अवधि तक लकड़ी की उच्च
कीमतें बनी रहेंगी।लकड़ी की आपूर्ति और मूल्य से सम्बंधित समस्या से निपटने के लिए
उपभोक्ताओं को इस समय लकड़ी से संबंधित परियोजनाओं पर कम निर्भर रहना चाहिए। इसके
अलावा यदि लकड़ी के विकल्प के रूप में अन्य चीजों जैसे प्लास्टिक या अन्य धातुओं का
उपयोग किया जाता है, तो यह भी एक प्रभावी उपाय हो सकता है।
संदर्भ:
https://bit.ly/3EsYpeE
https://bloom.bg/3nI9m6a
https://bit.ly/2XqT07h
चित्र संदर्भ
1. लकड़ी की शानदार कलाकृतियों का निर्माण करती महिला कारीगरों का एक चित्रण (flickr)
2. लकड़ी के उद्पादों का निर्माण करते लकड़ी कारीगर का एक चित्रण (flickr)
3. चिन्हित की गई लकड़ियों के ढेर का एक चित्रण (flickr)
4. निर्माणाधीन लकड़ी के घर का एक चित्रण (flickr)
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.