इतिहास की मानव निर्मित दुर्घटनाओं में से एक है, हिंडेनबर्ग दुर्घटना

गतिशीलता और व्यायाम/जिम
19-09-2021 12:35 PM
Post Viewership from Post Date to 24- Sep-2021 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1551 89 0 1640
* Please see metrics definition on bottom of this page.

इतिहास की मानव निर्मित दुर्घटनाओं में से एक दुर्घटना हिंडेनबर्ग (Hindenburg) भी है। हिंडेनबर्ग, ज़ेपेलिन कंपनी (Zeppelin Company) द्वारा निर्मित एक अर्ध कठोर हवाई पोत या एयरशिप था। इसका विपणन आकाश के एक लक्जरी क्रूज लाइनर (Cruise liner) के रूप में किया गया था, जो हाइड्रोजन (एक गैस जो हवा से हल्की होती है लेकिन अत्यधिक ज्वलनशील होती है) से युक्त 16 बड़ी कॉटन सेल (Cotton cells) की मदद से उड़ान भरता था। ज़ेपेलिन्स, सन् 1900 से हाइड्रोजन का उपयोग करके उड़ान भर रहे थे, तथा उस समय तक यह माना जाता था, कि विमान यथासंभव सुरक्षित रहे, इसके लिए पर्याप्त सावधानी बरती गई थी। एयरशिप इस समय तक परिवहन का अपेक्षाकृत नया तरीका था, और हिंडेनबर्ग से पहले अन्य आपदाएं भी हुई थीं। 1929 में, दुनिया के सबसे बड़े एयरशिप “ब्रिटिश R101” की दुर्घटना में 48 मौतें हुईं, जिसने ब्रिटिश हवाई पोत कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से समाप्त कर दिया था। इससे एक साल पहले फ्रांस (French) के “डिक्सम्यूड” (Dixmude) में हुए विस्फोट में 52 लोगों की मौत हुई थी। दोनों हवाई जहाजों में हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इतिहास की सबसे खराब एयरशिप आपदाओं में हाइड्रोजन गैस बिल्कुल भी शामिल नहीं थी। हवाई विमानवाहक पोत यूएसएस एक्रोन (USS Akron), जो 1933 में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, में मौजूद 76 लोगों में से 73 मारे गए थे, जबकि यह हीलियम से भरा हुआ था। पिछली घटनाओं और हिंडेनबर्ग के बीच मुख्य अंतर न्यूज़रील कैमरों (Newsreel cameras) की उपस्थिति का था। इन न्यूज़रील कैमरों की मदद से एयरशिप में हुई त्रासदी की छवियों को कैद किया गया। पत्रकार हर्बर्ट मॉरिसन (Herbert Morrison - जिनके शब्द 'ओह, ह्यूमैनिटी (‘Oh, the humanity)!' आज भी याद किए जाते हैं), की कमेंट्री के साथ इस घटना (जिसमें 245 मीटर लंबा एयरशिप सिर्फ 34 सेकंड में पूरा जल गया) को पाथे (Pathé) जैसे संगठनों द्वारा दुनिया भर में प्रसारित किया गया। इस विमान ने गुरुवार 6 मई, 1937 को अपनी अंतिम उड़ान भरी थी। तो आइए इन दो वीडियो के जरिए लेकहर्स्ट, न्यू जर्सी (Lakehurst, New Jersey) के लैंडिंग ग्राउंड पर इसकी उड़ान के प्रभावशाली शॉट्स देखें। ग्राउंड पर लैंड करने से कुछ समय पहले विमान में अचानक आग लगती है तथा यह दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर जाता है।