सांपों की दुनिया में सबसे भारी वजन के होते हैं, हरे एनाकोंडा

सरीसृप
11-07-2021 01:39 PM
सांपों की दुनिया में हरे रंग के एनाकोंडा (Anacondas)‌ सबसे भारी वजन के होते हैं। हालांकि, अतीत में उनके आकार को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है। यह दुनिया का सबसे भारी सांप है। अब तक का सबसे भारी एनाकोंडा 227 किलोग्राम का था। यह विशाल सांप 8.43 मीटर लंबा था, जिसकी परिधि 1.11 मीटर थी। यूं तो, जालीदार अजगर को सबसे लंबा माना जाता है, किंतु यह पतला होता है, जबकि एनाकोंडा बहुत भारी होते हैं। यह अनुमान लगाया गया है कि 5.2 मीटर लंबे एनाकोंडा का वजन लगभग 7.3 मीटर लंबे जालीदार अजगर के बराबर होगा। हरे एनाकोंडा गैर विषैले और एकान्त प्रवृति वाले होते हैं, तथा दक्षिण अमेरिका (America) और त्रिनिदाद (Trinidad) में पाए जाते हैं। वे अपना अधिकांश समय पानी में बिताते हैं, आमतौर पर दलदलों, धीमी गति से बहने वाली धाराओं और नदियों में। इस वजह से, उनकी नाक और आंखें किनारों के बजाय सिर के ऊपर विकसित हुई हैं, ताकि जब सांप का शरीर पानी में डूबा हो, तब वह शिकार और शिकारियों को पानी के ऊपर देख सकें। इन जीवों का आहार बहुत विविध होता है, वे कछुए, मछली, हिरण, कैपीबारस (Capybaras - दुनिया का सबसे बड़ा कृंतक) और यहां तक कि दुर्लभ अवसरों पर जैगुआर (Jaguar) तक को खा जाते हैं। एनाकोंडा बोआ (Boa) परिवार से सम्बंधित है और यह अपने लंबे, मांसल शरीर का उपयोग अपने शिकार को संकुचित करने के लिए करता है।

संदर्भ:
https://bit.ly/3wwZdK4
https://bit.ly/3hUCCSH
https://bit.ly/3e47grk