समय - सीमा 266
मानव और उनकी इंद्रियाँ 1049
मानव और उनके आविष्कार 813
भूगोल 260
जीव-जंतु 315
एक भारतीय महिला सैनिक नूर
इनायत खान को ब्रिटिश सेना में वायरलेस ऑपरेटर के तौर पर भर्ती किया गया था, अतः
उन्हें ब्रिटिश गुप्तचर के तौर पर नाज़ी सेना की युद्धक मशीनों को विध्वंश करने के लिए
भेजा गया। दुर्भाग्य से गेस्टापो (Gestapo) (जर्मनी सेना) द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया
गया, परंतु अनेक यातनाये देने के पश्चात् भी जर्मनी की ख़ुफिया पुलिस गेस्टापो उनसे
कोई राज़ नहीं उगलवाया जा सकी। अंततः 1944 में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी
गयी। आज भी उनके बलिदान और साहस की गाथा युनाइटेड किंगडम और फ्रांस में
प्रचलित है । साथ ही 1949 में उन्हें क्रोक्स डी गुएरे और जॉर्ज क्रॉस से सम्मानित भी किया
गया।
● इस युद्ध के दौरान महिलाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही, जिस कारण समाज में
महिलाओं के प्रति नजरिया भी बदला।