हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक लाभप्रद है, हंसना

व्यवहार के अनुसार वर्गीकरण
02-05-2021 12:24 PM
हर कोई यह जानता है, कि हंसने से अच्छा महसूस होता है, लेकिन ऐसे कम ही लोग हैं, जो यह महसूस करते हैं, कि यह सरल उपकरण हर दिन हमारे स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने और सुखद बनाने में कितना महत्वपूर्ण है। भले ही, हंसने से कुछ ठीक न हो या हमारी समस्याओं का हल न निकले, लेकिन यह एक ऐसा माध्यम है, जो हमारे दुख को खत्म करने और उसे भुलाने में हमारी मदद कर सकता है। इसलिए हर साल पूरे विश्व में हास्य दिवस मनाया जाता है। ऐसी कई प्रजातियां हैं, जो मानव नहीं हैं, लेकिन फिर भी स्वरोच्चारण करती हैं, तथा उनकी ध्वनि मनुष्य के हंसने की आवाज के समान सुनाई देती है। ऐसी प्रजातियों के एक महत्वपूर्ण हिस्से में स्तनधारी जीव भी शामिल हैं। इससे यह पता चलता है, कि स्तनधारियों के विकास की प्रक्रिया में तंत्रिका सम्बंधी कार्य शुरूआती समय में ही होने लगे थे।

संदर्भ:
https://bit.ly/3aVyejr
https://bit.ly/3e5ZUnI