हिन्दू धर्म से प्रभावित हैं, मैडोना के कई गीत

ध्वनि I - कंपन से संगीत तक
28-02-2021 03:06 AM
Post Viewership from Post Date to 05- Mar-2021 (5th day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2876 1488 0 4364
* Please see metrics definition on bottom of this page.
मैडोना (Madonna) के पूर्व कार्य शैलीगत और सौंदर्यवादी रहे हैं, लेकिन उनका रे ऑफ़ लाइट (Ray of Light), इलेक्ट्रॉनिका (Electronica-प्रसिद्ध संगीत की एक शैली) और तकनीकी-पॉप (Pop) पर आधारित है, जिसमें एम्बिएंट (Ambient), ट्रिप हॉप (Trip hop), साइकेडेलिक (Psychedelic) संगीत और मध्य पूर्वी संगीत सहित कई अन्य शैलियों को शामिल किया गया है। इस ग़ीत को मैडोना ने व्यापक और ऊंचे स्वरों के साथ गाया है। मैडोना द्वारा कबला (Kabbalah) को अपनाने, हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म के अध्ययन और अष्टांग योग के नियमित अभ्यास के परिणामस्वरूप गीत के संगीत और बोल दोनों में रहस्यमय विषय भी मौजूद हैं। पॉप सनसनी मैडोना ने अपने प्रदर्शनों में श्रृंगार, बिंदी, मेंहदी को शामिल करके हिंदु प्रभाव को प्रदर्शित किया है। उन्होंने अपने गीतों में बार-बार हिंदू प्रार्थनाओं, “शांति/अष्टांगी” मंत्र को भी शामिल किया है। यद्यपि कुछ हॉलीवुड (Hollywood) सितारों ने हिंदू धर्म नहीं अपनाया है, लेकिन उन्हें हिंदू धर्म ने अनेकों तरीकों से प्रभावित और प्रेरित किया गया है।
संदर्भ:
https://youtu.be/rwqEzEH2hWg
https://youtu.be/79fzeNUqQbQ