ऐसा माना जाता है कि, सुंदरता देखने वाले की आंखों में होती है, लेकिन सदियों पुरानी संगीत परंपरा के मामले में, सुंदरता सुनने वाले के कानों में होगी। जॉर्जिया (Georgia) में बहु-ध्वनिक (Polyphonic) लोक गायन का
इतिहास ईसाई धर्म से भी पुराना है, जो कि, जॉर्जिया में 4 वीं शताब्दी में आया। 2001 में, जॉर्जियाई बहु-ध्वनिक संगीत, यूनेस्को (UNESCO) की ‘मानवता की मौखिक और
अमूर्त विरासत की उत्कृष्ट कृतियों’ की सूची में शामिल होने वाले शुरूआती संगीतों
में से एक था। वर्नर हर्जोग (Werner Herzog) और कोएन
ब्रदर्स (Coen Brothers) दोनों ने उस समय प्रचलित फिल्मी
संगीत से हटकर इस संगीत शैली का उपयोग अपनी फिल्मों में किया जो कि, अति प्राचीन और स्वर्ग से उतरा हुआ प्रतीत होता था। अब तक
की सबसे मधुर आवाज़ों में से एक के मालिक, हेमलेट गोनाश्विली
(Hamlet Gonashvili), इस शैली के
बहुत बड़े गायक थे। 1985 में, जब वे अपनी प्रसिद्धि की ऊंचाई पर थे तथा अपनी
जन्मभूमि के अलावा अन्य क्षेत्रों में पहचान प्राप्त कर चुके थे, तब उनकी मौत एक सेब के पेड़ से गिरने के बाद लगी चोटों के
कारण हो गयी। यदि आप उनकी आवाज में रिकॉर्ड (Record) किये गये विशिष्ट मनोदशा वाले और करूणामय गीत सुनेंगे, तो आपको महसूस होगा कि, मरने का यह तरीका कितना सही प्रतीत होता है।
संदर्भ:
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.