निवासी और प्रवासी पक्षियों की कई विविध प्रजातियों का घर है, कच्छ रेगिस्तान वन्यजीव अभयारण्य

वन
03-01-2021 01:15 PM
Post Viewership from Post Date to 08- Jan-2021 (5th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
2517 322 0 2839
* Please see metrics definition on bottom of this page.
गुजरात में कच्छ के महान रण में स्थित कच्छ रेगिस्तान वन्यजीव अभयारण्य (Kutch Desert Wildlife Sanctuary) भारत में सबसे बडी मौसमी लवणीय आर्द्रभूमि में से एक है। यह बरसात के बाद लवणीय या खारे रेगिस्तान में बदल जाती है। अभयारण्य 7506 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है और यह चिंकारा, लोमड़ी, लकड़बग्घा, नीलगाय और काराकल जैसे विभिन्न प्रकार के जल पक्षियों और स्तनधारियों का घर है। हड़प्पा सभ्यता के दफन हुए शहर धोलावीरा की खुदाई के साथ, यह जगह विशाल ऐतिहासिक महत्व रखती है और दुनिया भर के पुरातत्वविदों को अपनी ओर आकर्षित करती है। कच्छ के रण के दलदली भूमि में बसा हुआ फ्लेमिंगो शहर यहाँ का एक प्रमुख आकर्षण है। हाउबरा बस्टर्ड (Houbara bustards) और रैप्टर (Raptors) सहित, आप अभयारण्य में निवासी और प्रवासी पक्षियों की कई अन्य प्रजातियों को देख सकते हैं। इस अभयारण्य में जाने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे उपयुक्त होता है क्योंकि यहाँ मौसम आमतौर पर गर्म और आर्द्र रहता है। भुज (110 किलोमीटर), यहां का निकटतम हवाई अड्डा है। दूसरा निकटतम हवाई अड्डा अहमदाबाद में है, जो अभयारण्य से लगभग 320 किलोमीटर दूर है। भुज में निकटतम रेलहेड (Railhead) भी है, जो देश के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। अहमदाबाद और भुज से रापर तक नियमित बसें चलती हैं जो अभयारण्य के लिए निकटतम बस स्टैंड है।

संदर्भ:

http://youtube.com/watch?v=AA1I9QzJWr8
https://www.youtube.com/watch?v=gD042eVJ-GY
https://en.wikipedia.org/wiki/Kutch_Desert_Wildlife_Sanctuary