पृथ्वी ग्रह की अब तक की सबसे दूर से खींची गयी तस्वीर है, पेल ब्लू डॉट

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
06-12-2020 10:58 AM
Post Viewership from Post Date to 06- Jan-2021 (30th Day)
City Subscribers (FB+App) Website (Direct+Google) Messaging Subscribers Total
1722 234 0 1956
* Please see metrics definition on bottom of this page.

क्या आप जानते हैं कि, पृथ्वी ग्रह की अब तक की सबसे दूर से खींची गयी तस्वीर कौन सी है? यह तस्वीर पेल ब्लू डॉट (Pale Blue Dot) या नीला धुंधला बिंदु है, जिसे 14 फरवरी 1990 को राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अन्तरिक्ष प्रशासन के वॉयजर 1 स्पेस प्रोब (Voyager 1 Space Probe) द्वारा खींचा गया था। इस तस्वीर में पृथ्वी, ऊपर से नीचे की ओर गुजरने वाले सूर्य के प्रकाश की किरण के ऊपरी आधे भाग में एक बहुत ही छोटे से बिंदु के रूप में दिखायी देती है। जिस समय यह तस्वीर खींची गयी थी, तब वॉयजर 1, पृथ्वी से 3.7 अरब मील दूर था। यह प्लूटो (Pluto) सहित हमारे सौर मंडल के हर ग्रह की कक्षा से बहुत दूर है। खींचे जाने के ढाई महीने बाद, यह तस्वीर, 1 मई 1990 को पृथ्वी पर आयी। पेल ब्लू डॉट, उन 60 तस्वीरों में से एक है, जिन्हें वॉयजर 1  ने उस दौरान खींचा था। प्रोब ने शुक्र (Venus), बृहस्पति (Jupiter), यूरेनस (Uranus) और नेपच्यून (Neptune) की तस्वीरें भी ली। यह बुध (Mercury) की तस्वीर नहीं ले पाया, क्योंकि, ग्रह द्वारा उत्सर्जित प्रकाश, सूरज की तेज रोशनी से आवरित कर लिया गया था। मंगल (Mars) को भी सूर्य के प्रकाश द्वारा अवरुद्ध कर लिया गया था तथा प्लूटो तस्वीर खींचे जाने के लिए बहुत छोटा, अंधकारमय और बहुत दूरी पर स्थित था। वॉयजर 1 स्पेस प्रोब, इंटरस्टीलर स्पेस (Interstellar Space) में है, यह वो क्षेत्र है, जहां हमारे सूर्य का गुरुत्वाकर्षण खिंचाव लगभग शून्य के बराबर हो जाता है। अर्थात, वॉयजर 1, अब हमारे सौर मंडल में नहीं है। हमें इससे और अधिक तस्वीरों की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए क्यों कि, इसने उन तस्वीरों को लेने के बाद अपने कैमरों को बंद कर दिया है।

 

संदर्भ:

https://www.youtube.com/watch?v=pCfhzSlf7uU

https://www.youtube.com/watch?v=Fa4Ec7TKjPo

https://www.youtube.com/watch?v=RESsY2y8G2s