1942 में गोवलिया मैदान बैठक के लिए पहुंचने वाले नेताओं की भारत अगस्त क्रांति मार्ग से दुर्लभ छवियां

लखनऊ

 15-08-2020 01:44 PM
आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक
7 अगस्त, 1942 को, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की अध्यक्षता में अपना सत्र आयोजित किया, जो अगले दिन मध्य-रात्रि तक जारी रही। यह स्थल गोवालिया टैंक मैदान था, जो गोकुलदास तेजपाल हाउस (Goculdas Tejpal House) से 250 मीटर की दूरी पर था, जो वही स्थान है जहाँ दिसंबर 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी। अगले दिन (8 अगस्त 1942), "भारत छोड़ो आंदोलन" का आह्वान "करो या मरो" के मंत्र के साथ किया गया।
गाँधी जी दादर स्टेशन पर पहुँचे और उनकी एक झकल पाने को वहाँ जन सैलाब उमड़ पड़ा।
'बापू' ने उनके सामान का प्रबंधन करने वाले वफादार महादेव को छोड़ दिया- यह आखिरी बार था जब वह अपने मालिक की देखभाल कर रहा था।
'साहब' के बाद 'बेटा' आया- जो भीड़ की आंखों का तारा था- उसने भीड़ के उत्साह की प्रसंशा की लेकिन उनकी अनुशासनहीनता पर रोष जताया
उसने उन्हें झंडे के साथ सेना की तरह मार्च (March) करने का आदेश दिया क्योंकि जल्द ही वे मार्च करने वाले थे।

चित्र सन्दर्भ:
1942 की ज्वाला (The flames of 1942 book)


RECENT POST

  • विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र व प्रादेशिक जल, देशों के विकास में होते हैं महत्वपूर्ण
    समुद्र

     23-11-2024 09:29 AM


  • क्या शादियों की रौनक बढ़ाने के लिए, हाथियों या घोड़ों का उपयोग सही है ?
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     22-11-2024 09:25 AM


  • होबिनहियन संस्कृति: प्रागैतिहासिक शिकारी-संग्राहकों की अद्भुत जीवनी
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:30 AM


  • अद्वैत आश्रम: स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का आध्यात्मिक एवं प्रसार केंद्र
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:32 AM


  • जानें, ताज महल की अद्भुत वास्तुकला में क्यों दिखती है स्वर्ग की छवि
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:25 AM


  • सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध अमेठी ज़िले की करें यथार्थ सैर
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:34 AM


  • इस अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर जानें, केम्ब्रिज और कोलंबिया विश्वविद्यालयों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:33 AM


  • क्या आप जानते हैं, मायोटोनिक बकरियाँ और अन्य जानवर, कैसे करते हैं तनाव का सामना ?
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:20 AM


  • आधुनिक समय में भी प्रासंगिक हैं, गुरु नानक द्वारा दी गईं शिक्षाएं
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:32 AM


  • भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक बन गया है स्वास्थ्य देखभाल उद्योग
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:22 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id