क्यों नहीं मिला अभी तक कैंसर का कोई इलाज?

लखनऊ

 04-02-2020 12:00 PM
विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

कई दशकों से कैंसर (Cancer) अनुसंधान पर अरबों का निवेश और खर्च किया जा रहा है, इसलिए यह सवाल पूछना अनुचित नहीं है कि हमारे द्वारा कैंसर का अभी तक सटीक उपचार क्यों नहीं हो पाया है? हालाँकि, जैसे-जैसे शोध आगे बढ़ा, यह पता चला कि कैंसर एक जटिल रोग है। ऐसा पाया गया है कि यह कोई एक रोग नहीं है, बल्कि इसके 200 से अधिक प्रकार मौजूद हैं, जिसका इलाज एक ही प्रयास में कर पाना असंभव है।

कैंसर का रोग समय के साथ बढ़ने वाले रोगों में से एक है। हर रोगी में समय के साथ कैंसर की कोशिकाएं आणविक और आनुवांशिक बदलावों से गुज़रती हैं। ये परिवर्तन इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर की कोशिकाएं कैसी दिखती हैं और कैसा व्यवहार करती हैं। हालांकि जल्द पता चलने वाली कैंसर की कोशिकाओं को रोकने के लिए विभिन्न उपचारों को खोज लिया गया है, लेकिन फिर भी देर से पता चलने वाले कैंसर के रोगों का इलाज कर पाना काफी मुश्किल है।

बीबीसी (BBC) की एक रिपोर्ट (Report) के अनुसार, ब्रिटिश (British) वैज्ञानिकों द्वारा गलती से एक ऐसी प्रतिरक्षा कोशिका की खोज की गयी जो कैंसर की अधिकांश कोशिकाओं को मारने में मदद करती है। कार्डिफ यूनिवर्सिटी (Cardiff University) के शोधकर्ताओं द्वारा यह खोज तब की गई थी जब वे वेल्स (Wales) में रक्त बैंक में प्रतिरक्षा कोशिकाओं (जो बैक्टीरिया से लड़ सके) की तलाश करने के लिए एक रक्त का विश्लेषण कर रहे थे, तभी उन्हें एक पूरी तरह से नए प्रकार का टी-सेल रिसेप्टर (T-cell receptor) प्राप्त हुआ। ये कोशिका स्वस्थ कोशिकाओं को अनदेखा कर अधिकांश कैंसर की कोशिकाओं को पहचानकर मारती है।

भारत में हर साल 6 लाख से अधिक लोग कैंसर के शिकार होते हैं। भारत में पुरुषों में सबसे आम पाए जाने वाले कैंसर ओरल (Oral), फेफड़े और गले के कैंसर हैं जबकि महिलाओं में स्तन, गर्भाशय और ग्रीवा कैंसर पाए जाते हैं। वृद्धों में आंत, प्रोस्टेट (Prostate) और गुर्दे के कैंसर आम हैं। और तो और अन्य तरह के कैंसर के कारणों का अभी तक पता भी नहीं चल पाया है।

कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए उपचार हर देश में मौजूद हैं, लेकिन भारत में इस रोग का इलाज कितना उच्च और सुविधाजनक है? भारतीय डॉक्टरों का कहना है कि भारत अंतर्राष्ट्रीय कैंसर अस्पतालों के बराबर है। फिर भी, लोग इसके इलाज के लिए विदेश क्यों जाते हैं? हम में से अधिकांश लोगों ने यह सुना होगा कि कैंसर से पीड़ित कई लोगों (जैसे, युवराज सिंह, रितु नंदा और अन्य कई मशहूर हस्तियाँ) ने विदेश में अपना इलाज करवाया है। लेकिन ऐसा क्यों? क्या भारत में कैंसर का इलाज करने के लिए चिकित्सकों, उपकरणों और दवाओं की कमी है?

वास्तव में भारत में भी कैंसर के लिए वही उपचार प्रदान किया जाता है जो बाहर विदेशों में दिया जाता है। बस अंतर इतना ही है कि ऑन्कोलॉजी (Oncology) का अध्ययन करने में लंबा समय लगता है और एमबीबीएस के छात्र अन्य विशेषज्ञता को चुनना पसंद करते हैं। विदेश में, अधिक डॉक्टर और कम मरीज़ होते हैं और शायद इस वजह से विदेश जाने में सक्षम लोग कैंसर का इलाज कराने के लिए विदेश जाते हैं। दूसरी ओर कुछ भारतीय चिकित्सकों का यह भी कहना है कि कई लोग अपनी इस बीमारी के बारे में अन्य लोगों को नहीं बताना चाहते हैं इसलिए विदेश में इलाज कराने जाते हैं।

कैंसर का उपचार उसमें लगने वाले समय और उसके वर्तमान चरण पर निर्भर करता है। भारत में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले कैंसर उपचार में सर्जरी (Surgery), रसायनोपचार, विकिरण चिकित्सा, इम्यूनो थेरेपी (Immuno therapy), हार्मोन थेरेपी (Hormone Therapy), स्टेम सेल (Stem cell) प्रत्यारोपण, टार्गेटेड थेरेपी (Targeted Therapy) और सटीक दवाएं शामिल हैं। वहीं कैंसर के इलाज में लगने वाला खर्च उसके प्रकार, चरण और अस्पताल के आधार पर भिन्न होता है।

संदर्भ:
1.
https://www.roswellpark.org/cancertalk/201909/cure-cancer-whats-taking-so-long
2. https://bit.ly/2RWGYwP
3. https://www.worldwidecancerresearch.org/stories/2019/september/why-havent-we-cured-cancer/
4. http://www.vims.ac.in/blog/cancer-treatment-in-india/
5. https://bit.ly/2Or5pjB
चित्र सन्दर्भ:-
1.
https://www.pxfuel.com/en/free-photo-ojdhx



RECENT POST

  • होबिनहियन संस्कृति: प्रागैतिहासिक शिकारी-संग्राहकों की अद्भुत जीवनी
    सभ्यताः 10000 ईसापूर्व से 2000 ईसापूर्व

     21-11-2024 09:30 AM


  • अद्वैत आश्रम: स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं का आध्यात्मिक एवं प्रसार केंद्र
    पर्वत, चोटी व पठार

     20-11-2024 09:32 AM


  • जानें, ताज महल की अद्भुत वास्तुकला में क्यों दिखती है स्वर्ग की छवि
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     19-11-2024 09:25 AM


  • सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध अमेठी ज़िले की करें यथार्थ सैर
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     18-11-2024 09:34 AM


  • इस अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस पर जानें, केम्ब्रिज और कोलंबिया विश्वविद्यालयों के बारे में
    वास्तुकला 1 वाह्य भवन

     17-11-2024 09:33 AM


  • क्या आप जानते हैं, मायोटोनिक बकरियाँ और अन्य जानवर, कैसे करते हैं तनाव का सामना ?
    व्यवहारिक

     16-11-2024 09:20 AM


  • आधुनिक समय में भी प्रासंगिक हैं, गुरु नानक द्वारा दी गईं शिक्षाएं
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     15-11-2024 09:32 AM


  • भारत के सबसे बड़े व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक बन गया है स्वास्थ्य देखभाल उद्योग
    विचार 2 दर्शनशास्त्र, गणित व दवा

     14-11-2024 09:22 AM


  • आइए जानें, लखनऊ के कारीगरों के लिए रीसाइकल्ड रेशम का महत्व
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     13-11-2024 09:26 AM


  • वर्तमान उदाहरणों से समझें, प्रोटोप्लैनेटों के निर्माण और उनसे जुड़े सिद्धांतों के बारे में
    शुरुआतः 4 अरब ईसापूर्व से 0.2 करोड ईसापूर्व तक

     12-11-2024 09:32 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id