कैमरा जगत के लिए समस्या उत्पन्न करते हैं स्मार्टफोन (smartphone)

दृष्टि I - लेंस/फोटोग्राफी
30-12-2019 12:04 PM
कैमरा जगत के लिए समस्या उत्पन्न करते हैं स्मार्टफोन (smartphone)

जैसे-जैसे समय परिवर्तित होता जा रहा है वैसे-वैसे तकनीक और प्रौद्योगिकी का विकास भी होता जा रहा है और परिणामस्वरूप कई नए उत्पाद आज बाजार में मौजूद हैं जो पुराने उत्पादों को विस्थापित कर रहे हैं। जैसे कंप्यूटर के आगमन पर टाइपराईटर (Typewriter) का विस्थापन हुआ ठीक उसी प्रकार से स्मार्टफोन की विकसित तकनीकें आज कैमरा जगत को विस्थापित कर रही हैं। स्मार्टफोन के शुरूआती समय में केवल कुछ ही तकनीकें इसमें थी किंतु जैसे-जैसे इसकी लोकप्रियता बढ रही है वैसे-वैसे इसमें अच्छे और विकसित फीचर (Feature) देखने को मिल रहे हैं जिनमें कैमरा भी शामिल है।

समय के साथ-साथ स्मार्टफोन के कैमरे में वो सारी सुविधाएं दी जा रही है जोकि एक अच्छे सामान्य कैमरे में होती हैं। सामान्य कैमरे अपेक्षाकृत बडे तथा जटिल होते हैं। इन्हें इधर उधर ले जाने में उपयोगकर्ता को थोडी दिक्कतें हो सकती हैं। इसके विपरीत मोबाईल फोन छोटे होते हैं। इनका भार तथा आकार अपेक्षाकृत छोटा होता है। वर्तमान समय में मोबाईल फोन सभी के पास उपलब्ध हैं। दुनिया की आबादी का लगभग 66.5% स्मार्टफोन का उपयोग करता है। यह प्रतिशत दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और स्मार्टफोन पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गये हैं जिनकी गुणवत्ता में भी समय के साथ सुधार हो रहा है। इसके जरिए फोटो को तुरंत संपादित और साझा किया जा सकता है।

छवि गुणवत्ता (image quality) में भी तेजी से सुधार किए जा रहे हैं। ये सभी कारक स्मार्टफोन की लोकप्रियता को बढाने में सहायता करते हैं तथा कैमरा जगत के लिए समस्या उत्पन्न करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में, सामान्य रूप से स्मार्टफोन कैमरों में काफी सुधार हुआ है जिसके चलते लोग अब एक सामान्य कैमरा को खरीदने की आवश्यकता महसूस नहीं करते। जहां पेशेवर और फोटो के शौकीन लोग हमेशा हाई-एंड कैमरा (High-end camera) और लेंस (lens) का उपयोग करके बेहतर परिणाम प्राप्त करते हैं, वहीं आधुनिक स्मार्टफोन उन तस्वीरों को कैद कर रहे हैं जो औसत उपभोक्ता की मांगों के लिए आसानी से पर्याप्त हैं। परिणामस्वरूप लोग अब कैमरे की अपेक्षा एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना पसंद कर रहे हैं और सामान्य कैमरे की बिक्री कम होती जा रही है।

दुनिया भर में कैमरा शिपमेंट में 2010 और 2018 के बीच 84 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस गिरावट में मुख्य रूप से उन डिजिटल कैमरों की शिपमेंट शामिल है जिनमें अंतर्निहित कैमरा लगे होते हैं। वैश्विक कैमरा बाजार में साल-दर-साल गिरावट आ रही है हालांकि डीएसएलआर (DSLR) बाजार अभी आशाजनक स्थिति में है। Nikon, Canon और Fujifilm जैसी कम्पनियां कैमरों की लोकप्रियता को बढाने के लिए भारतीय बाजार में संघर्ष कर रही हैं और नवाचार की दिशा में भी काम कर रही हैं। स्मार्टफोन की लोकप्रियता भले ही बढती जा रही है किंतु पेशेवर फोटोग्राफी के लिए अब भी डीएसएलआर और मिररलेस (Mirrorless) कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। भविष्य में भी यह सम्भावना बनी रह सकती है क्योंकि DSLR और मिररलेस कैमरों की गुणवत्ता बहुत अच्छी है।

स्मार्टफोन उद्योग ने कैमरा निर्माताओं के बीच एक बदलाव पैदा कर दिया है और अब वे पेशेवर बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। फ़ोटोग्राफ़ी को बेहतर बनाने के लिए पेशेवर DSLR या मिररलेस कैमरे में निवेश करेंगे। विभिन्न उद्देश्यों के लिए विभिन्न लेंसों के उपयोग से ही पेशेवर फोटोग्राफी की जा सकती है जिस कारण कैमरों की उपयोगिता अब भी भारतीय बाजार में मौजूद है।

संदर्भ:-
1.
https://photographylife.com/smartphone-vs-camera-industry#how-smartphones-will-take-over-most-of-the-camera-market
2. https://www.weforum.org/agenda/2019/09/impact-smartphones-had-camera-industry/
3. https://www.capturelandscapes.com/are-smartphones-replacing-professional-cameras/
4. https://www.dqindia.com/will-nikon-fujifilm-canon-take-dangling-camera-market/