कैमरा विज्ञान द्वारा खोजा गया एक ऐसा आविष्कार है जिसने पूरी दुनिया को एक नयी दिशा प्रदान कर दी। आज से हजार वर्ष या उससे भी पहले लोग मूर्तियाँ या चित्र बना कर अपनी यादों को सहेजते थे। यह प्रक्रिया अत्यंत ही बड़ी प्रक्रिया थी परन्तु फिर धीरे-धीरे बदलाव और वैज्ञानिक प्रयोग होने लगें जिन्होंने आज हमें ऐसे स्थान पर खड़ा कर दिया है जहाँ पर प्रत्येक व्यक्ति को कैमरा का ज्ञान हो चुका है। कैमरे के सफर हमको कंपनियों द्वारा कई प्रकार के कैमरों से अवगत कराया गया है, जिनमें से एक है तत्काल कैमरा। यह कैमरा अपने नाम की तरह ही कार्य करता है, इससे खींची गई चित्र को तुरंत ही इसके अंदर ही रासायनिक रूप से विकसित प्रिंट के माध्यम से निकाला जा सकता है।
वहीं एक ऐसे युग में जब इंस्टाग्राम (instagram) ने फोटोग्राफी (photography) की दुनिया को बदल दिया है, तत्काल-प्रिंट कैमरे डिजिटल युग में अपनी एक खास जगह बना रहे हैं। पोलेरॉइड (Polaroid) व्यापारसंध ने उपभोक्ता-अनुकूल तत्काल कैमरों और फिल्म का पेटेंट कराया, और उनके बाद विभिन्न अन्य निर्माताओं द्वारा इसका अनुसरण किया गया। इस तत्काल कैमरे का आविष्कार अमेरिकी वैज्ञानिक एडविन लैंड द्वारा किया गया था, उनको इसके आविष्कार का विचार तब आया जब वे अपनी 3 वर्षीय बेटी के साथ घूम रहे थे और उन्होंने अपने कैमरे से उसकी फोटो खींची, तभी उनकी बेटी ने उनसे प्रश्न किया कि “मैं इस फोटो को अभी क्यों नहीं देख सकती हूँ? उसकी इस बात ने उन्हें तत्काल कैमरे के आविष्कार के लिए प्रेरित कर दिया।
पोलेरॉइड कैमरों को उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली फिल्म के प्रकार द्वारा वर्गीकृत किया जा सकता है। सबसे शुरुआती पोलेरॉइड्स (1963 से पहले) द्वारा तत्काल रोल फिल्म का इस्तेमाल किया गया था। रोल फिल्म दो रोल में आए जो कैमरे में डाले जाते थे और अंततः तीन आकारों (40, 30 और 20 श्रृंखला) में पेश किए गए थे। इसके बाद पोलरॉइड कैमरों द्वारा 100 श्रृंखला वाली "पैक फिल्म (pack film)" का उपयोग किया गया, जिसमें फोटोग्राफर द्वारा फिल्म को कैमरे से बाहर खींच कर फिर विकासशील प्रक्रिया के अंत में पॉजिटिव को नेगटिव से अलग किया जाता है। तीसरा पोलरॉइड लोकप्रिय एसएक्स -70 (SX-70) की तरह, एक वर्ग प्रारूप अभिन्न फिल्म का उपयोग करता था, जिसमें फिल्म के सभी घटक (नेगटिव, डेवलपर, फिक्सर, आदि) शामिल थे। एसएक्स -70 के तत्काल कैमरे में प्रिंट तकनीक का इस्तेमाल किया गया था जिसे एडविन लैंड ने सबसे ज्यादा पसंद किया था।
लेकिन तत्काल कैमरा ज्यादा देर तक बाजार में नहीं चल सका, फरवरी 2008 में, पोलरॉइड ने दूसरी बार अध्याय 11 दिवालियापन संरक्षण के लिए दायर करते हुए, घोषणा की कि वे अपने तत्काल फिल्मों और कैमरों का उत्पादन, तीन विनिर्माण सुविधाओं को बंद कर रहे हैं और 450 श्रमिकों को हटा रहे हैं। 21 वीं सदी के पहले दशक में सभी निर्माताओं द्वारा अनुरूप फिल्म की बिक्री में प्रति वर्ष कम से कम 25% की गिरावट को देखा गया।
2009 में, पोलरॉइड को पीएलआर आईपी होल्डिंग्स द्वारा अधिग्रहित किया गया था, एलएलसी (LLC) द्वारा कैमरों से संबंधित विभिन्न उत्पादों के विपणन के लिए पोलरॉइड ब्रांड (brand) का उपयोग किया गया। उनके उत्पादों में फ़ूजी इंस्टैक्स तत्काल कैमरा, विभिन्न डिजिटल कैमरा और पोर्टेबल प्रिंटर शामिल थे। 2017 तक, पोलारॉइड कैमरे के कई मॉडलों के लिए और 8 × 10 प्रारूप में इस कैमरे का निर्माण जारी रखा गया। अन्य ब्रांड जैसे लोमोग्राफी, लेईका, फुजीफिल्म, और अन्य ने तत्काल कैमरों पर अपने स्वयं के मॉडल के लिए नए मॉडल और सुविधाओं का नवाचार किया है।
इसके साथ ही भारत की फुजीफिल्म कंपनी के तत्काल कैमरों (जो तत्काल क्रेडिट-कार्ड के आकार की तस्वीरें प्रिंट करते हैं) से अधिक राजस्व की उम्मीद की जा रही है। फुजीफिल्म अधिक ग्राहकों तक पहुँच बनाने के लिए पूरे भारत में अपने स्टोर का विस्तार करने पर विचार कर रहे हैं। फुजीफिल्म इंडिया, जापान की फुजीफिल्म होल्डिंग्स कंपनी (जिसकी स्थापना 1934 में हुई थी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी ने डिजिटल कैमरा, फोटो इमेजिंग, चिकित्सा उत्पाद, ग्राफिक कलामोशन पिक्चर फिल्म, रिकॉर्डिंग, आदि की पेशकश करते हुए दिसंबर 2007 में भारत में प्रवेश किया था।
पहला स्टोर चेन्नई में अगस्त 2017 में खोला गया था। इसके बाद मुंबई और हैदराबाद में एक-एक स्टोर और बेंगलुरू में दो स्टोर, जिसमें पिछले दो सालों में कुल पांच स्टोर आए। फुजीफिल्म के विश्व स्तर पर ऐसे 100 स्टोर हैं और अब वह भारत में अपने इन स्टोर में तेजी से विस्तार लाने की सोच रहे हैं।
संदर्भ :-
1. https://www.theringer.com/tech/2018/5/15/17342466/instant-print-polaroid-instax-fuji-kodak
2. https://en.wikipedia.org/wiki/Instant_camera
3. https://www.spot.ph/shopping/the-latest-shopping/71659/the-history-of-instant-film-cameras-a00023-20171009-lfrm3
4. https://www.livemint.com/companies/news/fujifilm-banks-on-nostalgia-to-click-with-the-millennial-market-11570469435458.html
चित्र सन्दर्भ:-
1. https://www.pexels.com/photo/white-and-multicolored-polaroid-instant-camera-with-pictures-2983213/
2. https://pixabay.com/no/photos/polaroid-kamera-%C3%B8yeblikk-594200/
3. https://www.flickr.com/photos/hightechdad/16671069983
4. https://www.needpix.com/photo/1038467/camera-polaroid-photography
5. https://www.pxfuel.com/en/search?q=Polaroid%2C+Camera
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.