क्या लखनऊ वासियों को वायु शोधक की ज़रूरत है?

लखनऊ

 07-10-2019 10:57 AM
नगरीकरण- शहर व शक्ति

भारत में विगत कुछ वर्षों से वायु प्रदूषण की समस्या काफी बढ़ गई है, जो एक चिंता का विषय बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष तक भारत के सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले 14 शहरों में से 11 उत्तर प्रदेश के थे। इन सभी शहरों में, हवा की गुणवत्ता को 'गंभीर' या 'बहुत खराब' बताया गया।

PM 2.5 संकेंद्रण के संदर्भ में वायु गुणवत्ता सूचकांक विवरण बताता है कि गाज़ियाबाद में 451 के सूचकांक मूल्य के साथ सबसे खराब वायु गुणवत्ता है। इसके बाद गुरुग्राम, बुलंदशहर, फरीदाबाद, नोएडा, हापुड़, बागपत, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, आगरा, मुजफ्फरनगर, लखनऊ और मुरादाबाद आते हैं। वैसे तो लखनऊ, गाज़ियाबाद और कानपुर की तरह एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र नहीं है लेकिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार शहर में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है। ज़हरीली हवा की गुणवत्ता के कारण साँस लेने की समस्याओं का सामना करते हुए, लखनऊ में यातायात पुलिस को प्रमुख चौराहों में एहतियात के रूप में मास्क (Mask) पहने हुए देखा जा सकता है।

लखनऊ की खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए लखनऊ के घरों में वायु शोधक (एयर प्यूरिफायर / Air Purifier) लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है। क्या आप जानते हैं कि बाहर की हवा की तुलना में घर के अंदर की हवा दो से पांच गुना अधिक गंदी हो सकती है? वायु शोधक विभिन्न तरीकों का उपयोग करके धूल, धुआं, गंध, पराग, और पालतू जानवरों की रूसी सहित कई प्रदूषकों को हटाते हैं। निम्न कुछ वायु शोधक हैं जिनका उपयोग घर की हवा साफ करने के लिए किया जा सकता है:
1) वायु फिल्टर (Filter) कणों, जैसे धूल और रूसी को पकड़ने के लिए एक कागज़, फाइबर (Fiber) या जालीदार फिल्टर का उपयोग करता है। इस फिल्टर को नियमित रूप से साफ करने या बदलने की आवश्यकता होती है।
2) विद्युत्स्थैतिक वायु फिल्टर कणों को पकड़ने के लिए एक विद्युत चार्ज पैनल (Charge Panel) या स्क्रीन (Screen) का उपयोग करते हैं।
3) ओज़ोन जनरेटर (Ozone Generator) ओज़ोन बनाने के लिए यूवी प्रकाश या एक विद्युत निर्वहन का उपयोग करते हैं।

लेकिन वायु शोधक लेने से पहले यह भी ध्यान में रखना होगा कि क्या आपको वास्तव में इसकी आवश्यकता है या नहीं। क्योंकि वायु शोधक स्वस्थ रखने का कोई आश्वासन नहीं देता है। बहुत कम चिकित्सक इस बात का प्रमाण देते हैं कि वायु शोधक सीधे आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं या एलर्जी (Allergy) और श्वसन लक्षणों को कम करते हैं। लेकिन अगर आप एलर्जी या दमे से पीड़ित हैं, तो HEPA फिल्टर वाला एक वायु शोधक आपके लिए मददगार साबित हो सकता है क्योंकि यह हवा में उपस्थित छोटे कणों को हटाने के लिए उपयुक्त है।

एक वायु शोधक अंदर की हवा को कुछ हद तक साफ करने के लिए एक उपयोगी उपकरण हो सकता है, लेकिन इस पर अकेले निर्भर नहीं रहा जा सकता है। अंदर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सबसे प्रभावी तरीका प्रदूषण को कम करना और बाहरी हवा के साथ अपने घर को हवादार बनाना है। निम्न कुछ उपायों से प्रदूषण को कम किया जा सकता है:
ऊर्जा का संरक्षण - उपयोग में नहीं होने पर लाइट (Light), कंप्यूटर (Computer) और बिजली के उपकरणों को हमेशा बंद रखें।
कम ऊर्जा की खपत करने वाले बल्ब (Bulb) और उपकरणों का उपयोग करें।
अपने स्थानीय ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रमों में भाग लें।
कारपूलिंग (Carpooling) द्वारा ड्राइविंग (Driving) को सीमित करें, सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, साइकिल और पैदल चलने का विकल्प चुनें।
अपने ऑटोमोबाइल (Automobile) की अच्छी तरह से देखरेख करें। नियमित रखरखाव पर निर्माता के निर्देशों का पालन करें, जैसे तेल और फिल्टर (Filter) को बदलना, और टायर (Tire) के दबाव और पहिया संरेखण की जांच करवाना।
बर्तन और कपड़े धोने वाली मशीनों (Machines) को तभी चलाएं जब वे पूरी भर जाएं।
जब भी संभव हो पानी आधारित या द्रावक मुक्त पेंट (Paint) का उपयोग करें और "’म वाष्पशील कार्बनिक यौगिक’ वाले उत्पादों को खरीदें।
वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों को हवा में उड़ने से रोकने के लिए घरेलू क्लीनर (Cleaner), कार्यशाला के रसायन और सॉल्वैंट्स (Solvents) आदि रसायनों को बंद डिब्बे में रखें।

संदर्भ:
1.
https://www.airvisual.com/india/uttar-pradesh/lucknow
2. https://bit.ly/2VijzWA
3. https://www.thespruce.com/should-you-buy-an-air-purifier-1708890
4. https://www3.epa.gov/region1/airquality/reducepollution.html
5. https://bit.ly/2IsU7sg
6. https://bit.ly/2wh458K



RECENT POST

  • मकर संक्रांति के जैसे ही, दशहरा और शरद नवरात्रि का भी है एक गहरा संबंध, कृषि से
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     14-01-2025 09:28 AM


  • भारत में पशुपालन, असंख्य किसानों व लोगों को देता है, रोज़गार व विविध सुविधाएं
    स्तनधारी

     13-01-2025 09:29 AM


  • आइए, आज देखें, कैसे मनाया जाता है, कुंभ मेला
    विचार I - धर्म (मिथक / अनुष्ठान)

     12-01-2025 09:32 AM


  • आइए समझते हैं, तलाक के बढ़ते दरों के पीछे छिपे कारणों को
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     11-01-2025 09:28 AM


  • आइए हम, इस विश्व हिंदी दिवस पर अवगत होते हैं, हिंदी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसार से
    ध्वनि 2- भाषायें

     10-01-2025 09:34 AM


  • आइए जानें, कैसे निर्धारित होती है किसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत
    सिद्धान्त I-अवधारणा माप उपकरण (कागज/घड़ी)

     09-01-2025 09:38 AM


  • आइए जानें, भारत में सबसे अधिक लंबित अदालती मामले, उत्तर प्रदेश के क्यों हैं
    आधुनिक राज्य: 1947 से अब तक

     08-01-2025 09:29 AM


  • ज़मीन के नीचे पाए जाने वाले ईंधन तेल का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कैसे होता है?
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     07-01-2025 09:46 AM


  • परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में बिजली कैसे बनती है ?
    नगरीकरण- शहर व शक्ति

     06-01-2025 09:32 AM


  • आइए, आज देखें, अब तक के कुछ बेहतरीन बॉलीवुड गीतों के चलचित्र
    ध्वनि 1- स्पन्दन से ध्वनि

     05-01-2025 09:27 AM






  • © - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.

    login_user_id