वैसे तो बागवानी का सिलसिला बारहों महीने चलता रहता है परंतु कुछ पौधे ऐसे हैं जो गर्मियों के दिनों में अच्छे से पनपते हैं और उनके फूल चारों ओर अपनी खुशबू से बगीचे और आपका घर दोनों महका देते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि शुरुआती गर्मियों में ही क्यों कुछ फूल खिलते हैं, जबकि अन्य, गर्मियों में लंबे समय तक खिले रहते हैं? दरअसल ये मौसमी फूल होते हैं जो कुछ समय के लिये ही खिलते हैं। मौसमी फूल वे होते हैं जिनका जीवनक्रम एक ही मौसम का होता है। मौसमी पुष्पों का सबसे बड़ा गुण यह है कि वे आसानी से उगाये जा सकते हैं। मौसमी फूल मुख्यत: शीत ऋतु, ग्रीष्म एवं वर्षा ऋतु में लगाए जाते हैं, तथा कुछ पौधे बारहमासी होते हैं। ये कई वर्षों तक जीवित रह सकते हैं और इन पर कई बार फूल आ सकते हैं।
असल में फूल, पौधों के प्रजनन अंग होते हैं। जब परागण हो जाता है, तो फूल बीजों वाले फलों में विकसित हो जाते हैं। परंतु पौधे को इन विशेष अंगों को विकसित करने के लिए बहुत सारे संसाधन और ऊर्जा की आवश्यकता होती है। इस प्रकार, पौधे साल के किसी एक समय में अपने प्रयासों को समक्रमिक करने की प्रवृत्ति रखते हैं, जब प्रजनन के लिए परिस्थितियां सबसे अच्छी होती हैं। इसलिये कुछ फूल अनुकूल परिस्थितियां पाकर शुरुआती गर्मियों में ही खिलते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें झुलसती गर्मी में भी आसानी से लगाया भी जा सकता है और ये देखने में सुंदर भी लगेगें। तो आइये देखते हैं-गर्मियां में उन पौधों को उगायें जो इस मौसम में अच्छी तरह से उग सकते हैं। अगर आपको इस झुलसती गर्मी में अपने बगीचे को रंग-बिरंगा बनाना है तो उपरोक्त फूल के पौधों को जरूर उगाये। इन्हें आसानी से उगाया जा सकता है। इनके अलावा आप पेटुनिया (Petunia), ओलियांडर (Oleander), ट्यूलिप (Tulip), डहलिया, नरगिस, बनफूल या पांसे के फूल, बोगनविला (Bougainvillea), ग्लोरियोसा लिली (Gloriosa Lily), पाइनएप्पल लिली (Pineapple Lily) इत्यादि भी अपने बागीचे में लगा सकते हैं।
संदर्भ:
1. http://www.anandway.com/article/483/Sun-tolerant-Flowering-plants-in-North-Indian-summer-garden,-Lucknow-Photo-Journal
2. https://naturesbuggy.com/10-flower-plants-to-grow-in-india-in-summer
3. https://www.arenaflowers.co.in/blog/16-types-of-summer-flowers-in-india-with-pictures/
4. https://indianapublicmedia.org/amomentofscience/why-do-plants-flower-when-they-flower/
© - 2017 All content on this website, such as text, graphics, logos, button icons, software, images and its selection, arrangement, presentation & overall design, is the property of Indoeuropeans India Pvt. Ltd. and protected by international copyright laws.