किरदार – माँ के अनंत प्यार पर आधारित एक लघु फिल्म।

विचार II - दर्शन/गणित/चिकित्सा
12-05-2019 10:25 AM

एक माँ अपने बच्चे के जीवन में बहुत सारी भूमिकाएँ निभाती है। वह एक दोस्त, एक गाइड (Guide), आलोचक, समर्थक, संरक्षक और भी ना जाने कितनी भूमिकाएं निभाती है परन्तु सवाल यह है कि क्या हम उसे और वह सब कुछ समझते हैं जो वह हमारे लिए करती है?

ऊपर दी गयी लघु फिल्म के किरदार एक सरल कहानी कहते हैं, जिससे हर बच्चा और हर मां अपना सम्बन्ध महसूस करेगी क्योंकि हम हमेशा एक प्रसिद्ध कहावत को नहीं भूलते: "मां हमेशा हमारा भला ही चाहती है।"
इस लघु फिल्म को प्रसारित किया है नजरिया नामक यूटयूब चैनल ने

सन्दर्भ:
1. https://www.youtube.com/watch?v=8wiA3xHeRa8